घाट बाली माता से बिरिया खेड़ा जाने बाले पुल के ऊपर से पानी बहने से आवागमन ठप्प
जालौन। घाट वाली माता मंदिर से बिरिया खेड़ा मंदिर तक जाने वाले रास्ते में मलंगा पुल के ऊपर से पानी निकलने से रास्ता बंद हुआ। लगातार हो रही बारिश से अब नदी नाले मलंगा आदि उफनाने लगे हैं। नगर की प्रसिद्ध घाट वाली माता से बिरिया खेड़ा हनुमान जी मंदिर तक जाने के लिए बीच में मलंगा पर पुल बना हुआ है सोमवार को सुबह जब श्रद्धालु दर्शन के लिए गए तो देखा कि पुल के ऊपर एक फीट से अधिक पानी चल रहा है हालांकि अभी पैदल पुल से निकल सकते हैं अगर थोड़ा पानी और बढ़ा तो रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें