डिजिटल व स्मार्ट भारत में जर्मनी की टेक्नोलॉजी पर बना राइन केविल व वायर की बेहतरीन क्वालिटी के चलते रेलवे व वीएसएनएल में सफ्लाई दे रहा
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। डिजिटल व स्मार्ट भारत में जर्मनी की टेक्नोलॉजी पर बना राइन केबिल व बायर की बेहतरीन क्वालिटी की बजह से इण्डियन रेलवे व बीएसएनएल कम्पनी में सप्लाई दे रहा है। उक्त बात कम्पनी के आरएसएम नरेन्द्र निषाद ने कही। नगर के रूद्राक्ष रेस्टोरेंट में राइन केबिल व वायर की डीलर मीट जिसमें कालपी,जालौन,हमीरपुर, कानपुर देहात के आधा सैकड़ा लोगों ने भाग लिया तथा कम्पनी के आरएसएम नरेन्द्र निषाद ने कहाकि यह कम्पनी जर्मन की प्रसिद्ध नदी राइन नदी के नाम से स्मार्ट भारत में स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने की बात कही।वही एएसएम ग्वालियर सम्भाग नितेश जैन ने कहाकि डबल पीबीसी में बना उनका केबिल व तार बड़ी कम्पनियों को मात दे रहा है। कार्यक्रम को एएस एम मारूफ बारसी ने कहाकि हमारी गुणवक्ता ही हमारी पहचान है।वही राजा इलैक्ट्रोनिक के राजा भाई ने सभी डीलरों का आभार व्यक्त किया तथा आये हुये अतिथियों का स्वागत किया।इस दौरान राजा भाई के अलावा फिरोज भाई,मोथरी,साजिद खान,कफील कुरैशी,जीशान,बृजेन्द्र कोष्ठा,अलीम,मामू आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें