अवध बिहारी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा शुभारंभ, कलशयात्रा पर बरसे फूल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। चंदकुआं चौराहा के समीप स्थित राठौर समाज द्वारा संचालित अवध बिहारी लाल मंदिर में सोमवार से श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इससे पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई।
कलश यात्रा दोपहर के समय मंदिर से शुरू हुई। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं आम्रपत्तों एवं पुष्पों से सुसज्जित कलश अपने सिर पर रखकर मंगल गीत गाती हुईं चल रहीं थीं। पुरुष माथे पर चंदन का लेप लगाकर हरि नाम का उच्चारण करते हुए चल रहे थे। बच्चे भी पताकाएं लहराते हुए डीजे पर खूब नाच रहे थे। सबसे आगे कथा के परीक्षित सभासद विनोद सोनी सिर पर भागवत पुराण रख कर चल रहे थे। मोहल्ले का भ्रमण कर कलश यात्रा मंदिर पहुंची जहां श्रीगणेश पूजन के उपरांत कथावाचक आचार्य कृपासिंधु द्विवेदी सिमिरिया, वृंदावन धाम ने अपने मुखारबिंद से प्रथम दिवस की कथा का श्रवण उपस्थित श्रोताओं की कराया। इस दौरान विनोद सोनी घुरा, मनोज राठौर, दिनेश सोनी, नरेश राठौर, सुरेश बजाज, ध्रुव सोनी, भूरी सोनी, ओमकुमारी, राम देवी, रानी राठौर, अंजू राठौर, पटे सोनी, आशा कुशवाहा, अनीता सोनी, अंजू सोनी, नीतू लोहिया, ऋतु अग्रवाल सहित तमाम लोग रहे। बताया गया है कि नौ दिवसीय कथा में अलग अलग दिन के अलग-अलग परीक्षित होंगे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें