लंका मीनार प्रांगण में आयोजित दंगल व मेले का उदघाटन डा.अरुण मेहरोत्रा ने किया
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। नगर के प्राचीन लंका मीनार के प्रांगण में आयोजित दंगल व मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक डाक्टर अरुण मेहरोत्रा द्वारा किया गया। लंका मीनार के प्रांगण में आयोजित दंगल व मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक डा. अरुण मेहरोत्रा ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की उपस्थिति में किया।अपने उद्धबोधन में उन्होंने कहाकि कुश्ती की परम्परा हमारे देश की प्राचीन परम्परा है जो आज बिलुप्त होती जा रही है। उन्होनें कहाकि हम बचपन में देखते थे की कुश्ती के अखाड़े थे आज यह अखाड़े बिलुप्त हो गये लोग मोबाइल पर निर्भर हो गये। व्यवस्थापक विवेक निगम द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा विवेक व विकास के बीच तथा सूरज व सोनू के बीच कुश्ती सम्पन्न हुई।इस दौरान खाने पीने के सामान के अलावा झूला मुख्य आर्कषण का केंद्र रहा। इस दौरान पालिका अध्यक्ष अरविन्द यादव, उपनिरीक्षक उपेन्द्र शुक्ला,जितेन्द्र सिंह,श्रवण निगम आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें