नगर पालिका द्वारा भवन कर के नाम पर आपत्ति फ़ार्म दिये जाने पर कर रही अवैध वसूली, कांग्रेस ने जताया विरोध दिया ज्ञापन

0-नगर पालिकाध्यक्ष मुर्दाबाद के लगाये नारे

जालौन। नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से भवन कर वसूले जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तहसील सभागार में एकत्रित होकर नगर पालिका अध्यक्ष मुरादाबाद के नारे लगाते हुए मंडला आयुक्त झांसी मंडल झांसी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव विष्णु चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष राजा भैया दोहरे ,उमेश चंद्र द्विवेदी, अशोक दोहरे, मोहम्मद अकरम ,हाफिज सद्दाम, पवन सोनी, कुलदीप सोनी ,राजीव चौहान, वसीम, अरविंद कुमार ,मुकेश द्विवेदी, प्रमोद चतुर्वेदी, डॉ नरेंद्र शर्मा, दयाशंकर ,बशीर उर रहमान, सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने झांसी मंडल के मंडल आयुक्त को संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका द्वारा दबंगई तथा लोगों से अवैध रूप से भवन कर वसूले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में आवासीय तथा व्यवसाय भवन कर लगाया गया था उसे पर नगर के लोगों द्वारा आपत्ति लगाई गई थी, आपत्ति की आज तक सुनवाई नहीं हुई जो अनाप-शनाप बढ़ा हुआ था नगर पालिका द्वारा पुनः नए तरीके से आपत्ति फार्म वितरण का कार्य शुरू किया गया नगर पालिका द्वारा कहा जा रहा है कि बढ़ा हुआ कर जमा करें तभी आपत्ति फार्म मिलेगा जबकि ऐसा कोई शासनादेश नहीं है, पूर्व में हुई आपत्ति का आज तक हिसाब किताब नहीं किया गया यह नगर पालिका द्वारा आपत्तियों के नाम पर अवैध धन उगाही की गई है। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिषर में प्रदर्शन कर नगर पालिका अध्यक्ष मुरादाबाद के नारे भी लगाए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया