सूने घर के ताले चटका कर पार किए नकदी जेवर
कोंच। सूने पड़े एक घर के ताले चटका कर चोर नकदी व सोने चांदी के जेवर और अन्य कुछ सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित गृहस्वामी ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। थाना रेंढर क्षेत्र के ग्राम महतवानी निवासी सुंदरम पांचाल पुत्र रामखिलावन बीते कुछ समय से कोंच में मोहल्ला जवाहर नगर में घर बनाकर परिजनों संग रह रहा है। रविवार को वह घर में ताला डालकर परिजनों संग ओरछा मंदिर दर्शन करने गया हुआ था। सोमवार की सुबह जब वह करीब 4 बजे वापस घर पहुंचा तो उसने देखा, घर के मेन गेट व कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ा था और बक्से में रखे 60 हजार रुपए, सोने का मंगलसूत्र , कमरपेटी, चांदी की पायलें, पीतल का कुछ सामान गायब था। बच्चे की गुल्लक भी टूटी पड़ी थी जिसमें से भी रुपये गायब थे। सुंदरम ने घटना की सूचना पीआरबी सहित कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी जांच पड़ताल की। सुंदरम ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सुंदरम ई-रिक्शा चलाकर परिवार की आजीविका चलाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें