झांज मेले से लौटे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, आधा दर्जन घायल

जालौन। राजस्थान के झांज से कारस देव बाबा पर लगने वाले चौथ के मेले में शामिल होकर  पिकअप से बैठकर अपने घर आ रहे आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की पिकअप खंदक में गिरी जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने ज्यादा गंभीर एक व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई रिफर किया। शेष का उपचार कर घर जाने दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी से अलू, देव प्रसाद, संतराम, अनमोल, अर्जुन तथा प्रभु दयाल सोनई  परवई एक पिकअप से अपने गांव से राजस्थान के झांज में बना कारस देव देव स्थान पर लगने वाले चौथ के मेले में शामिल होने गए थे ,कारस बाबा के दर्शन कर सभी श्रद्धालु पिकअप में बैठकर बुधवार को अपने घर वापस आ रहे थे तभी अपने गांव के नजदीक आने से पहले  जालौन छेपुला के पास अचानक ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पिकअप खंदक में  जा गिरी पिकअप के गिरने से वह पलट गई जिससे उसमें सवार सभी आधा दर्जन सवारी घायल हो गए, राहगीरों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां देव प्रसाद उम्र 70 वर्ष की गंभीर हालत को देखते हुए उनको उच्च संस्थान रेफर किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया