दायित्व के प्रति समर्पण ही सच्ची जनसेवा है-विधायक
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* सेवानिवृति पर नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर को दी गई विदाई
कोंच। नगरपालिका कोंच में सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रहे हरीशंकर निरंजन के सेवानिवृत हो जाने पर शुक्रवार को पालिका के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। बतौर मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा, दायित्व के प्रति ईमानदारी और समर्पण ही सच्ची जनसेवा है। ऐसे व्यक्ति की सराहना सेवा काल के बाद भी की जाती है। पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं ईओ मोनिका उमराव सहित पालिका स्टाफ, सभासदों, ठेकेदारों और गणमान्य नागरिकों ने अवकाश ग्रहण कर रहे हरीशंकर का तिलक कर उन्हें फूलमालाएं पहनाई और शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए। ईओ ने कहा कि सेनेटरी इंस्पेक्टर ने जिस लगन के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया, निश्चित रूप से उनकी कमी पालिका में महसूस की जाएगी। इस अवसर पर भावुक हुए हरीशंकर ने कहा कि पालिका से जुड़े हर एक व्यक्ति के साथ नगर के नागरिकों का उन्हें स्नेह के साथ अच्छा सहयोग मिला जिसे वह हमेशा सहेज कर रखेंगे। संचालन राजीव रेजा ने किया। इस दौरान भाजपा नेता रामलखन औदीच्य, बादाम कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, मनोज इकड़या, महेंद्र कुशवाहा, गौरव तिवारी, सीमा वर्मा, विजय अवस्थी, जीवनलाल, मयंक मोहन, अमित उपाध्याय, जितेंद्र निरंजन, विनय गुर्जर, राजा गुप्ता, विकास पटेल आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें