महिला के साथ गाली गलौज करने वाले दो लोगों का शांति भंग में चालान
जालौन। पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही लोगों द्वारा गाली गलौज तथा मारपीट की जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों पकड़कर शांति भंग में चालान किया। हथेरी निवासी साक्षी देवी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके गांव के तेज प्रताप तथा राजू उनसे पुरानी रंजिश मानते हैं शुक्रवार को सुबह दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज शुरू कर दी, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो उक्त लोग मारपीट पर आमदा हो गए पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी दोनों ग्रामीणों को पकड़कर शांति भंग में चालान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें