डीआईजी की शरण में पहुंचा पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार युवक

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट

* मामला कैलिया के दरोगा द्वारा युवक को पीटे जाने का, 

कोंच। यूपी की पुलिस अभी भी अंग्रेजियत की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रही है और पब्लिक के साथ गुलामों की तरह वर्ताव करने से बाज नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला कैलिया थाना क्षेत्र का है जहां तैनात एक दरोगा पर युवक ने उसे जबरन उठा कर ले जाने और मारपीट करने, फर्जी मुकदमे में फंसाने और 30 हजार रुपए वसूलने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां कई लेबल पर शिकायत करने के बाद भी जब उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी की शरण में जा पहुंचा है जहां उसने निष्पक्ष जांच कर दरोगा पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इससे पहले पीड़ित सीओ कोंच एवं एसपी जालौन से पूरे मामले की शिकायत कर चुका था। थाना कैलिया क्षेत्र के रहने वाले युवक पवन उर्फ जगत नारायण पुत्र रामस्वरूप शिवहरे ने गुरुवार को पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी केशव कुमार चौधरी को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि 18 जुलाई की शाम करीब 5 बजे वह अपने घर के बाहर पड़ोस के कुछ लोगों के साथ ताश खेल रहा था। तभी दरोगा मौके पर आए और उसे व तीन अन्य युवकों को जबरन पकड़ लिया। उसका आरोप है कि थाने ले जाकर दरोगा ने उसे बुरी तरह डंडों से पीटा जिससे उसके दाहिने हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया। पवन ने आरोप लगाया है कि उस पर जबरन दो किलो गांजा रखने का झूठा आरोप लगाकर दरोगा उसे जेल भेजना चाह रहे थे और इस केस से बचाने के नाम पर दरोगा ने उसके पिता से 30 हजार रुपए वसूले। पिता ने ये रुपये घर के गहने बेचकर जुटाए थे। पवन ने आरोप लगाया कि इसके बाद 19 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे दरोगा ने उसे गाड़ी में बैठाया और सलैया रोड पर एक थैले में देसी शराब के क्वार्टर डालकर थैला उसे थमाकर उसकी फोटो खींची। धमकी दी कि अगर भागे तो गोली मार देंगे। शाम करीब 5 बजे उसका आबकारी एक्ट में चालान कर दिया। पवन ने आरोप लगाया कि दरोगा ने जाते-जाते धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताई तो किसी बड़े केस में फंसा देंगे। पीड़ित पवन ने पूरे मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक से निष्पक्ष जांच कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया