परिहार ढावा का हुआ उद्घाटन
जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास जालौन रोड पर स्थित परिहार ढाबा का कुलदीप परिहार तथा पुष्पेंद्र दूरबार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे छिरिया टोल प्लाजा के पहले जालौन रोड पर कुलदीप परिहार द्वारा एक ढाबा खोला गया इस ढाबे पर शुद्ध शाकाहारी भोजनालय के अलावा आने जाने वाले ग्राहकों को ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था की गई । यहां पर आने वाले ग्राहकों से अच्छा व्यवहार किया जाएगा, 24 घंटे इस ढाबे पर ग्राहकों की सेवा की जाएगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेंद्र ठाकुर लोना, विवेक बादल सुढर, संजू कठेरिया जिला पंचायत सदस्य सिकरी राजा, रवि परिहार, रमाकांत निरंजन, पम्मू नेता धनोरा कला, चित्तर प्रधान धनोरा कला आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें