अनदेखी: महीने भर से रास्तों में है भरा नाले का पानी, इकलाई लोग परेशान
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* गंदे पानी में गुजरकर निकलना पड़ रहा हैं लोगों को, मामला भगतसिंह नगर इलाके का
* दिन रात सांप-बिच्छुओं और विषैले जंतुओं के डर के साए में जी रहे हैं लोग
कोंच। कस्बे के भगतसिंह नगर इलाके में पिछले एक माह से नाले का पानी रास्तों में भरा है जिससे इलाकाई लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाकाई लोग दिन रात घर के बाहर बैठकर रखवाली कर रहे हैं कि कहीं सांप-बिच्छू और विषैले जंतु उनके घरों में न घुस जाएं। बताया गया है कि नाला चोक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नगरपालिका द्वारा इस गंभीर समस्या पर कान नहीं देने से लोगों में खासा गुस्सा है।
कस्बे के मोहल्ला भगतसिंह नगर व आराजी लेन के बीच से निकला बरसाती नाला चोक हो जाने के करण भगतसिंह नगर इलाके में नाले का पानी गलियों में महीने भर से भरा है। काफी दिनों से भरे गंदे पानी में दुर्गंध आने लगी है। इलाकाई लोग गंदे पानी में घुस कर अपने घरों को जा पा रहे है। बच्चे भी गंदे पानी में घुस कर स्कूल पहुंच पा रहे हैं। इलाकाई लोगों का कहना है कि एक माह से हो रही बारिश में नाला चोक होने से उसका पानी इलाके में भरा है कई बार सभासद व पालिका से शिकायत की है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इंचार्ज सफाई इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि जानकारी नहीं है कल नाले की साफ सफाई कराकर पानी निकासी कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें