महिला के साथ परिवरीजन कर रहे हैं मारपीट
जालौन। डिलीवरी के बाद परिवरीजन अस्पताल में छोड़कर भागे, महिला जब घर आई तो उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाले जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में की। मोहल्ला तोपखाना निवासी नरगिस पत्नी तालिब उर्फ छोटे ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 11 दिन पूर्व उसकी डिलीवरी के लिए सभी परिवादी जन उसे इटावा ले गए थे जहां उसकी डिलीवरी हुई,डिलीवरी के बाद उक्त लोग वहीं छोड़कर भाग आए जैसे तैसे वह जालौन अपने मकान पर आई तो घर वालों ने घर का ताला डाल रखा है अंदर नहीं घुसने दे रहे हैं तथा पति तालिब सास हसीना नंद रहनुमा के अलावा सद्दाम रशीद आसिफ आदि उसके साथ मारपीट करकू उसे भागना चाहते हैं। पुलिस ने तहरीय लेकर जांच शुरू कर दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें