खेत देखने गए किसान की आकाशीय बिजली से मौत, दो भैंसें भी मरीं
फोटो परिचय-मृतक किसान राजेश राजपूत की फाइल फोटो
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* ग्राम पिंडारी में धान की फसल देखने गया था किसान, ग्राम विरासनी में खेतों में चर रहीं दो भैसों पर हुआ वज्रपात
कोंच। आकाशीय बिजली ने रविवार को तहसील क्षेत्र में कई स्थानों पर कहर ढाया है। तहसील क्षेत्र के पिंडारी गांव में खेत पर फसल देखने गए किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा ग्राम विरासनी में दो भैसों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। तहसील कोंच व एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडारी निवासी किसान राजेश राजपूत (42) रविवार को सुबह अपने खेत पर धान की फसल देखने गया था। दोपहर डेढ़ बजे के करीब किसान खेत के किनारे पेड़ के नीचे बैठ हुआ था तभी मूसलाधार बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे पिंडारी पीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। उधर ग्राम विरासनी में आकाशीय बिजली गिरने से खेतों में चर रहीं दो भैसों की मौत हुई है। तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि पिंडारी में किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है और ग्राम विरासनी में दो भैसों की मौत हुई है। दोनों जगह से संबंधित लेखपालों को भेज कर रिपोर्ट मांगी गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें