कुठौदा बुजुर्ग में पकड़ा गया देशी और अंग्रेजी शराब का अवैध जखीरा
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में अवैध रूप से बिक रही शराब के जखीरा को आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पकड़ने में सफलता पाई ,उक्त शराब की कीमत लगभग 1लाख 5 हजार रुपए आंकी गई। तथा पकड़े गए आरोपी की तलाशी पर उसके पास 14790 रुपए भी बरामद किए गए। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर लोकेश कुमार को मुखबर द्वारा सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब बेची जाती है मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर तथा स्थानीय पुलिस के एस एस आई मनीष तिवारी, एस एस आई शिवम सेंगर , एस आई अजीत सिंह आदि ने बुधवार को कोठौंदा बुजुर्ग में इंद्रजीत सिंह सेंगर पुत्र सुरेंद्र सिंह के यहां छापा मारा उक्त युवक घर में दुकान किए था जो काफी समय से इसका गोरख धंधा करता है छापामार कार्यवाही में आईबी हाफ सात बोतल, आर एस तीन बोतल ,पीएम हाफ तीन बोतल, एमडी क्वार्टर 4 ,पीएम क्वार्टर 4, गोल्डन बॉर्डर क्वार्टर 21, ब्लू फायर क्वार्टर 45, ट्विन टावर देसी 85, क्वार्टर जिसमें अंग्रेजी के टोटल हाफ 13 , देसी शराब टोटल 159 क्वार्टर बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर उसके साथ कानूनी कार्रवाई की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें