नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया बुढ़वा मंगल का पर्व

0-बिरिया खेड़ा हनुमान जी मंदिर के रास्ते को प्रशासन द्वारा  बंद किये जाने भक्तों को मंदिर तक जाने के लिए तय करनी पड़ी काफी दूरी

जालौन। बड़ी धूमधाम से मनाया गया बुढ़वा मंगल का पर्व भक्तों ने लगाये जय श्रीराम के गगन चुंभी जयकारे। हनुमान मंदिर पर सुबह से श्री राम तथा हनुमान जी की  जय कारों से पूरा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र गुंजायमान होता रहा । मंदिरों को भव्य तथा आकर्षित रूप से सजाया गया जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, ग्रामीण क्षेत्रों में राम धुन की शोभायात्राएं भी निकल गई। भादो मास के महीने में पडने वाला अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है। बताया जाता है कि आज के दिन हनुमान जी ने अपने आराध्य प्रभु राम को प्रसन्न करने के लिए अपने को पूरा सिंदूर में रंग लिया था और वह बूढ़े की भांति देखने लगे इस बात से प्रसन्न होकर माता सीता ने उन्हें आर्शीवाद दिया था कि जो भी भक्त आज के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करेगा उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी एवं उस पर प्रभु राम की कृपा होगी।,तभी से आज के दिन को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाने लगा।भक्त हनुमान जी की बुढ़वा मंगल के रुप में पूजा अर्चना करने लगे । नगर के पैट्रोल पंप हनुमान जी मंदिर उरई रोड, घाट बाली माता के पास स्थित पंचमुखी हनुमान,फाटक बाले हनुमान जी मंदिर,22फुटा हनुमान जी मंदिर औरय्या रोड विरिया खेड़ा हनुमान जी मंदिर आदि के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के खनुवां, कैथ, लौटना, कुठौदा बुर्जुग रनुवां धनौरा आदि समस्त हनुमान जी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया। तथा सुबह से भक्तों की भीड़ दर्शन करने लगी। भक्तों द्वारा सिंदूर ,घी, चमेली के तेल से हनुमान जी का चोला चढ़ाया गया। लड्डू केला चना गुड्ड का भोग लगाया गया और उनकी आराधना की गई । ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खनूवा में हनुमान जी के मंदिर पर चल रही दो माह कि अखंड रामायण पाठ का समापन कर हवन पूजन किया गया पूरे गांव में विशाल रामधुन की प्रभात फेरी भी निकल गई।बिरिया खेड़ा हनुमान जी मंदिर पर भक्तों को दर्शन के लिये काफी दूरी तय करनी पड़ी। घाट बाली माता मंदिर से जाने बाली रास्ता पर पुल के ऊपर से पानी तेज गति से बहने पर प्रशासन द्वारा यह रास्ता रोका गया जिससे कोई समस्या न हो। लेकिन भक्तों ने ओरेखी होते हुये मंदिर पर पहुंच कर दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया