बुढ़वा मंगल पर उरई रोड हनुमान जी पर भक्तों की उमड़ी भीड़
जालौन। बिरिया खेड़ा हनुमान जी मंदिर के रास्ते में पढ़ने वाला रपटा पुल के ऊपर से पानी बहने से भक्त मंदिर के दर्शन करने नहीं पहुंच सके, जिसके चलते उरई रोड स्थित वीर बालाजी हनुमान मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस ने एक साइड की रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर भक्तों को क्रमबद्ध दर्शन करवाये। नगर का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बिरिया खेड़ा सरकार मंदिर पर भक्त नहीं पहुंच सके उसके पहले रपटा पर अत्यधिक वेग से पानी बहने से तथा उस पर पुलिस का पहरा लगने से भक्तों को आगे जाने से मना किया गया जिससे उरई रोड स्थित वीर बालाजी मंदिर पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें