गिट्टी में डस्ट मिला कर किया गया कस्बे की सड़कों को गड्ढा मुक्त
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
फोटो परिचय-एसडीएम से शिकायत करने वाले सभासद विनोद
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* पालिका के सभासद ने भी जताया गुस्सा, शिकायत एसडीएम से
कोंच। कस्बे में हिंदू मुस्लिम पर्वों की धूम मची है और एकाध दिन में जुलूस व शोभायात्रा का सिलसिला शुरू होने वाला है। इसी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने पालिका प्रशासन को नगर की सड़कें गड्ढा मुक्त करने के जो निर्देश दिए हैं उनके अनुपालन में किस तरह से लीपापोती की जा रही है इसकी बानगी मंगलवार को उस समय देखने को मिली जब रिपेयरिंग के दौरान गड्ढों में गिट्टी में डस्ट मिला कर भर दी गई और कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई। इस मामले को लेकर पालिका के एक सभासद ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम से पूरे मामले की शिकायत की है।
गौरतलब है कि 3 सितंबर को नगर में गणपति विसर्जन की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और 4 सितंबर को जलविहार का त्योहार है जिसमें मंदिरों के विमान धनुताल जाते हैं। इसके साथ ही 5 सितंबर को मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर कस्बे भर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। इन सब त्योहारों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पालिका प्रशासन को नगर की सड़कें गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे जिनके अनुपालन में मंगलवार को गिट्टी में डस्ट मिला कर गड्ढों को भर दिया गया है जो एकाध दिन में ही उखड़ कर फिंक जाएगी और सरकारी धन को चूना लगाने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस मामले में पालिका सभासद विनोद सोनी ने एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर स्थिति पर संज्ञान लेने की जरूरत बताई है। गौरतलब है कि नगर के सभी वार्डों में रिपेयरिंग का बाकायदा करीब बत्तीस लाख का ठेका उठा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जनता की खून-पसीने की गाढ़ी कमाई सरकारी धन तो खुर्द-बुर्द होगा ही।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें