विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जोड़ने का काम किया सरकार ने-विधायक

फोटो परिचय-छात्र छात्राओं को टेबलेट प्रदान करते विधायक मूलचंद्र निरंजन 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
* सेठ बद्रीप्रसाद महाविद्यालय में 65 विद्यार्थियों को बांटे गए टेबलेट
कोंच। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 65 छात्र छात्राओं को टेबलेट्स वितरित किए गए। टेबलेट वितरित करते हुए विधायक ने छात्र छात्राओं से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने के लिए यह योजना शुरू की है। छात्र छात्राओं को चाहिए कि सरकार द्वारा दिए जा रहे टेबलेट का सदुपयोग शिक्षार्जन में करें। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं विशिष्ट आतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, विपिन पटेल, बाबूराम पाल, जितेंद्र, अरविंद कुमार, पूर्व प्रधान सत्येंद्र प्रताप, प्रेमप्रकाश, रियाज मंचस्थ रहे। महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष हूंका व कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने अतिथियों का स्वागत किया। बीए के छात्र छात्राओं को टेबलेट्स वितरित किए गए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा, पूर्ववर्ती सरकारों में ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में सुविधाओ का आभाव था लेकिन मोदी योगी की सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार आदि के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है। संचालन मनोज श्रीवास्तव ने किया। इस मौके प्रभारी प्राचार्य ब्रजेंद्र सिंह, पूनम देवी, जया, सरोज, धर्मेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, राधेश्याम, प्रदीप सिंह, संतोष रायकवार, मनोहर, संदीप, संजय आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया