संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अन्ना पशुओं से फसलों के हो रहे नुकसान की शिकायत पुलिस से

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। लौना गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ देने और इन पशुओं से खेतों में खड़ी फसल नष्ट होने से परेशान किसानों ने पुलिस से शिकायत कर संबंधित पशु पालकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी किसान दिनेश, सुधीर, मलखान, रामजी आदि ने मंगलवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही कुछ ग्रामीण अपने पशु छुट्टा छोड़ दे रहे हैं जिससे खेतों में उनकी मूंग उड़द आदि की पकने को खड़ी फसलें इन पशुओं के चरने से नष्ट हो रहीं हैं। जब संबंधित पशु पालकों से अपने पशुओं को बांधने की बात कही तो वो लोग लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हैं। किसानों ने पुलिस से संबंधित पशु पालकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े एसडीएम, सीओ ने

चित्र
फोटो परिचय-ट्रैक्टर ड्राइवर से प्रपत्र मांगते अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। बगैर जरूरी प्रपत्रों के बगैर मिट्टी का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली एसडीएम और सीओ ने  पकड़ लिए। मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद ने पंचानन चौराहे से मिट्टी लाद कर जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली रोक लिए। ट्रैक्टर चालकों से जब मिट्टी परिवहन से संबंधित प्रपत्र दिखाने को कहा तो वह जरूरी प्रपत्र नहीं दिखा सके। एसडीएम ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली खेड़ा पुलिस चौकी में खड़े करा दिए, साथ ही आवश्यक कार्रवाई के लिए खनन अधिकारी को पत्र लिखा है।

सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी कांग्रेसियों ने

चित्र
फोटो परिचय-गांधी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते कांग्रेसी कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकी हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सेना के वीर जवानों एवं हमले में मृत निर्दोष नागरिकों को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उप्र कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार की देर शाम सरोजिनी नायडू पार्क स्थित गांधी स्मारक पर जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया और शहीदों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। पार्टी नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कहा, शहीद वीर जवानों एवं मृत निर्दोष नागरिकों की याद में पार्टी के आह्वान पर 'एक दीपक शहीदों के नाम' यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर रामकिशोर पुरोहित, श्रीनारायण दीक्षित, अवधेश अवस्थी, कासिम अहमद, सरताजउद्दीन, बबलू शर्मा आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दसवीं में हिफजा, बारहवीं में अव्वल आने वाली मान्या को सम्मानित किया गया

चित्र
फोटो परिचय-मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते एचडीएफसी बैंक के अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * एचडीएफसी बैंक ने सम्मानित किया नाथूराम स्कूल की मेधावी छात्राओं को  कोंच। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन करने वाली नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को एचडीएफसी बैंक शाखा कोंच द्वारा सम्मानित किया गया। मंगलवार को विद्यालय पहुंचे एचडीएफसी बैंक के सेल्स मैनेजर नदीम मंसूरी एवं बैंक स्टाफ ने विद्यालय स्तर पर हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा हिफजा सिद्दीकी, मुस्कान प्रजापति, अरबिया और इंटरमीडिएट में छात्रा मान्या अग्रवाल, शुभी वाजपेयी, राधा सोनी द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने पर फूल-माला एवं मेडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली अन्य मेधावी छात्राओं को भी पुरस्कृत कर उन्हें उपहार भेंट किए। बैंक शाखा व विद्यालय स्टाफ ने छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य ...

जल्द निपटाएं लंबित विवेचनाएं, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें-सीओ

चित्र
फोटो परिचय-कोतवाली में अर्दली रूम करते सीओ परमेश्वर प्रसाद  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * थानेदारों को क्राइम कंट्रोल की घुट्टी पिलाई नवागंतुक डिप्टी एसपी ने कोंच। सर्किल के नवागंतुक डिप्टी एसपी परमेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को कोतवाली का अर्दली रूम किया और प्रभारी निरीक्षक व थानेदारों को क्राइम कंट्रोल की घुट्टी पिलाई। उन्होंने कहा, अपने अपने बीट क्षेत्रों में अपराधियों पर कड़ी नजर रखें, फरियादियों से अच्छे से पेश आएं और जो भी शिकायत आए उसका यथोचित और समयबद्ध निस्तारण करें। डिप्टी एसपी ने लंबित विवेचनाएं जल्द निस्तारित कर सामान्य स्तर पर लाने के साथ साथ यह भी कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो। सर्किल का कार्यभार संभालने के बाद नवागंतुक डिप्टी एसपी कोंच परमेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को कोंच कोतवाली का अर्दली रूम कर अभिलेख जांचे। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निपटाने, अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ साथ महिला सशक्तीकरण के मिशन पर भरपूर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर खासा जोर दिया कि जो भी शिकायत थाने पर आए उसको उनके संज्ञान में हर हाल में आना चाहिए। इ...

कुठौदा बुजुर्ग में पानी की टंकी का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

चित्र
जालौन। कुठौदा बुजुर्ग में नमामि गंगे योजना के तहत बन रही पानी की टंकी का एसडीएम विनय मोर्य द्वारा किया गया निरीक्षण, इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को दिए निर्देश कहा कि किसी भी सूरत में गांव में पानी की किल्लत न हो। प्रेशर के साथ पानी छोड़ा जाए। इस समय भीषण गर्मी का समय है इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत न हो इसके लिये गांव तथा क्षेत्र में उपजिलाधिकारी  विनय कुमार मोर्य द्वारा गांव गांव में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी विनय मोर्य ने कुठौदा बुजुर्ग में बन रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया, जो नमामि गंगे योजना के तहत निर्मित हो रही है,उन्होंने वहां निरीक्षण के दौरान देखा कि गांव में लगे नलों में प्रेसर से पानी नहीं आ रहा है,इस पर उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पानी का प्रेशर बढ़ाये जिससे गांव में सभी को समय से पानी उपलब्ध हो सके तथा इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत न हो, किसी भी सूरत में लापरवाही ना बरते। इस दौरान गांव के गजेंद्र सिंह प्रधान पुष्पेन्द्र तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

'सच्चाई के इर्द गिर्द रह कर सत्य का ही उद्घाटन करना चाहिए पत्रकारों को'

चित्र
फोटो परीचय-सरोजिनी नायडू पार्क में नारद जयंती मनाते पत्रकार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * सरोजिनी नायडू पार्क में पत्रकारों ने मनाई आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती कोंच। सरोजिनी नायडू पार्क में मंगलवार को पत्रकारों ने आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती श्रद्धा भाव के साथ मनाई। पत्रकारों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, सच्चाई के इर्द गिर्द रह कर सत्य का ही उद्घाटन करना चाहिए पत्रकारों को। आज आजादी के अठहत्तर साल बाद भी समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की बेहतरी के लिए न तो राजनैतिक स्तर से और न ही किसी अन्य स्तर से कोई ठोस पहल हो सकी है लिहाजा ऐसे में उस अंतिम व्यक्ति को लेकर विमर्श की पहल को मीडिया में जगह मिलनी ही चाहिए। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में पत्रकारों ने वैदिक रीति से देवर्षि नारद का पूजन किया एवं लोक कल्याण की कामना की। अंजनी श्रीवास्तव ने कहा, समाज में व्याप्त कुरीतियों और सामाजिक अव्यवस्थाओं के खिलाफ अपनी कलम पूरी जोरदारी के साथ चलाएं लेकि...

नगर के मनीगंज मे रात को चोरों ने मकान को निशाना वनाया तथा ताला तोडकर अन्दर घुस गये पड़ोसियों की आहट के चलते वह विना चोरी किये भाग निकले पुलिस ने मामले को दर्ज किया

चित्र
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। मनीगँज स्थित मकान में शनिवार रात चोर चोरी नही कर सके थे। पडोसियो की आहट के बाद वह ताला तोड़ने के बाद ही भाग निकले थे। पुलिस ने मामले मे चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। विदित हो कि जनपद कानपुर देहात निवासी पुत्तन द्विवेदी नगर के मुहल्ला मनीगँज मे किराए के मकान मे रहते हैं और ग्रहस्वामी लखनऊ मे निवास करते हैं। वह गत 8 मई को घर मे ताला डालकर गांव चले गए थे। रविवार को पडोसियो ने उन्हें सूचित किया था कि उनके घर के दरबाजे का ताला टूटा पडा है। वह चोरी की आशँका से घर आए और पुलिस को भी सूचित किया था। इस दौरान छानबीन हुई तो चोर उनके घर में घुसे तो थे पर कुछ ले जाने मे कामयाब नही हो सके है फिलहाल पुलिस ने किराएदार की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल परमहँस तिवारी के अनुसार  भले ही चोर कुछ भी न ले जा सके हो फिर भी पुलिस मामले की जांच कर चोरो का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

काशीखेरा मे आयोजित किसान सभा में इफको नैनो उर्वरक के लाभ व उपयोग की किसानों को जानकारी दी गयी

चित्र
फोटो-क्षेत्र अधिकारी किसानों को जानकारी देते हुए तथा मौजूद किसान हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन )। इफको जालौन द्वारा कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम काशीखेरा में एक किसान सभा का आयोजन हुआ जिसमें किसानों को इफको नैनो उर्वरक के उपयोग व लाभ की जानकारी दी गई इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे। सोमवार को कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम काशीखेरा में इसको जालौन द्वारा एक किसान सभा का आयोजन किया गया।जिसमें  इसको क्षेत्र अधिकारी शुभम मिश्रा ने किसानों को इफको नैनो उर्वरक के उपयोग के बारे में बताया गया तथा नैनो उर्वरक के लाभों की भी जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने नैनो उर्वरक आधुनिक युग का उर्वरक है, जिसका उपयोग बीज उपचार (नैनो डीएपी) 5 मिली/किग्रा बीज तथा नैनो यूरिया प्लस 4 मिली/लीटर फसलों पर छिड़काव के रूप में किया जाता है। सागरिका लिक्विड,जैव उर्वरक जैसे अन्य उत्पादों के बारे में भी बताया। बैठक में इफको बाजार उरई के कर्मचारी जितेन्द्र पटेल,रणजीत कुमार,क्षेत्र प्रदर्शक धर्मेन्द्र तथा आईएफएफडीसी केंन्द्र के राकेश पुरवार मौजूद थे।

बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार पर वेद व्यास व गणेश प्रतिमा व क्रान्तिकारियों की प्रतिमा लगाये जाने की रशीद अहमद ने मुख्यमंत्री से मांग की

चित्र
फोटो-रशीद अहमद हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी ज़हां भगवान वेदव्यास का जन्मस्थान है उनकी विशाल प्रतिमा तथा भगवान गणेश की प्रतिमा के अलावा आजादी के आन्दोलन के क्रान्तिकारियों की प्रतिमा स्थापित कराने तथा बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार बनाने तथा पिछले वर्ष लगायें गये 200 वृक्षों की सुरक्षा करने के लिये नगर पालिका परिषद कालपी को निर्देशित करने की मांग नगर के समाजसेवी तथा होमगार्ड विभाग में पुलिस सेवा कर रहे रसीद अहमद ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।सोमवार को शोसल मीडिया पर डाले गये पत्र व एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड प्रवेश द्वार पर बसा कालपी जो कि काफ़ी ऐतिहासिक व पौराणिक कथाओं को अपनी आगोश में बसाए हुए है। जो कि यमुना नदी के किनारे पर बसा हुआ है और नगर के बीचों बीच से नेशनल हाईवे 27 निकला हुआ है। जो कि विकास की रहा का इंतज़ार कर रहा है तथा इसी यमुना नदी पर चार पुल बने हुए हैं जिसमें दो पुल सड़क परिवहन के लिए हैं व दो पुल रेलवे परिवहन के लिए हैं। जो कि दो पुल सड़क परिवहन के लिए हैं उन्हीं के बीच में खा...

अबैध मिट्टी का खनन कर रही जेसीवी को पुलिस ने पकड कर किया सीज

चित्र
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। कालपी कोतवाली क्षेत्र की ज्ञान भारती पुलिस चौकी सीमा क्षेत्र में रात्रि के अन्धेरे में गरज रही जेसीबी को अवैध रूप से मिट्टी का खनन करना जेसीबी संचालक को महंगा पड़ गया है। खनिज विभाग ने उसे प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में सीज कर दिया तथा मौके से ट्रैक्टर भाग निकले। विदित हो कि रविवार रात्रि प्रशासन को जानकारी मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के काशीरामपुर गांव के पास जंगल के किनारे से अवैध तरीके से मिट्टी खनन हो रहा है और उसे एक गेस्ट हाऊस संचालक को बेचा जा रहा है। सूचना को संज्ञान में लेकर तहसीलदार अभिनव तिवारी ने ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज विवेक मिश्रा व पुलिस बल के साथ छापेमारी की थी इस दौरान मिट्टी ढुलाई में लगे ट्रैक्टर ट्राली मौके से गायब हो गये थे पर उन्होनें जेसीबी को पकडकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया था हालाकि उसे छुडाने की कवायद सोमवार दिन भर जारी रही लेकिन मौके पर खनिज विभाग के इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार राम की टीम ने उसे सीज कर दिया था और अवैध खनन की जांच शुरू कर दी थी। विभागीय सूत्रो की माने तो जेसीबी पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। ...

नहरों में हो रही सफाई तथा निर्माण कार्य मानक विहीन, ठेकेदार सरकार की योजनाओं का लगा रहे पलीता

चित्र
जालौन। नहर विभाग द्वारा आदर्श नहर योजना के तहत कराए जा रही लेविलिंग तथा निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कराये जाने से सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लग रहा पलीता।सात मील के पास खनुवा कोठी तक नहर का निर्माण कराया जा रहा है।  नहर विभाग द्वारा आदर्श नहर योजना चलाई जा रही है जिसमें नहर की खुदाई व सफाई के साथ पक्का निर्माण किया जा रहा है उरई मार्ग स्थित सात मील के पास कुंवरपुरा खनुवां कोठी नहर पर काम चल रहा है। नहर के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है, नहर के निर्माण में घटिया किस्म का ईंट का प्रयोग किया जा रहा है इसके साथ मोरम व सीमेंट का अनुपात भी सही नहीं रखा जा रहा है, तथा मानकों की अनदेखी के कारण बहुत ही घटिया स्तर का निर्माण कर हो रहा है। आदर्श नहर के लगभग 23 किलोमीटर नहर की सफाई आदि कराई जा रही है । जिसकी लगभग लाखो रुपए लागत है निर्माण में मानकों की अनदेखी होने से गुणवत्ता खराब हो रही है जिससे वह लंबे समय तक नहीं चल पाएंगे, घटिया निर्माण होने के कारण सरकारी धन बर्बाद हो कर सरकार की जनकल्याणकारी योजना का ठेकेदार द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। घटिया निर्माण होने से ...

बाइक चालक आमने सामने टकराये, हुये गंभीर घायल

चित्र
जालौन। दो बाइक के आमने-सामने टकरा जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल। उसने कोतवाली में दूसरे वाहन तथा वाहन चालक के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। लहचूरा निवासी संजय सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की सोमवार की दोपहर वह गांव से जालौन आ रहा था तभी सर्विस रोड पर पमां पुलिया के पास सामने से आ रहे उसके गांव निवासी शशिकांत  ने अपनी बाइक नंबर up 92 q 6166 से उसको जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने इसकी तहरीर कोतवाली में दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

नारायण पुरा पुल दुर्घटनाओं का बना मुख्य केंद्र, आये दिन घटित हो रही घटना में

चित्र
0-प्रतिबर्ष तीन से चार लोग इसमें गिर कर गवां देते हैं अपनी जानें जालौन। नारायणपुरा पुल दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा केंद्र, आए दिन दोपहिया चार पहिया वाहन नहर के पुल में गिरकर होते हैं क्षतिग्रस्त, उसमें बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो जाती है तथा कभी-कभी उनकी मृत्यु हो जाती है। इस पुल में  प्रति वर्ष तीन से चार लोगों की जाती है जानें, इसके बावजूद भी ना तो स्थानीय प्रशासन की नींद खुल रही है और ना ही पी डब्लू डी, तथा नहर विभाग की आखिर कितनी और घटनाओं के घटित होने का इन विभागों को इंतजार है। जालौन हरदोई मार्ग पर नारायणपुरा गांव के पास से निकली एक नहर पर पुल बना हुआ है जो बेतवा नहर प्रखंड के अंतर्गत आता है यह पुल टेढ़ा होने से दोनों साइडों से आने वाले वाहन चालक विस्मृत होकर नहर में गिर जाते हैं इस पुल के पास ना तो कोई संकेतक निशान लगा हुआ है और ना ही पुल पर रेलिंग बनी हुई है और ना ही पुल के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं जिसके चलते अक्सर रात के अंधेरों में या फिर घने कोहरे में वाहन चालक इसमें गिर जाते हैं जिससे उनके बाहन तो क्षतिग्रस्त होते ही हैं तथा इस घटना से कई लोग अपनी जान भी गव...

नगर की सफाई व्यवस्था चौपट,जगह जगह लगे कूड़ा के ढेर

चित्र
जालौन। नगर की सड़कों पर लगा गंदगी का अंबार नालिया बज बजाई तथा जगह-जगह हफ्तों से लगे कूड़ा के ढेरों से लोगों में संक्रामक रोग पनपने की  आशंका । नगर की सफाई व्यवस्था पर नगर वासियों में नगर पालिका के प्रति गंभीर रोष। नगर में इस समय सफाई व्यवस्था चौपट है मुख्य मार्गों पर सड़कों पर ही नाली नालों से निकले कूड़ा के ढेर लगा दिए जाते हैं जो एक सप्ताह डले रहने से आसपास के दुकानदारों तथा आम राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन नगर पालिका अपने कान बंद करें रहती है । नगर के मुख्य मार्ग देव नगर चौराहे से अंदर जाने वाली रास्ता अस्पताल के पास नाले गंदगी से बज बजा रहे हैं वहीं सफाई कर्मियों द्वारा इस नाले की सफाई की गई जिसका मलवा सड़क पर डाल दिया गया, जिससे न केवल नगर का यातायात बाधित हुआ बल्कि आसपास के दुकानदार भी पूरे सप्ताह बदबू से परेशान रहे, पानी तथा धूल से लोगों को समस्या आई वहीं मोहल्ले में रहने वाले लोग मच्छर आदि के बढ़ने से संक्रमांक रोग के पनपने की आशंका से भयभीत हैं, इतना ही नहीं चुरखी रोड स्थित चंदा छाया के पास भी गंदगी का अंबार तथा  गंदा पानी सड़कों  में भरे र...

ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को रेलवे स्टेशन चौराहे हनुमान मंदिर व सिद्ध दात्री मन्दिर में भण्डारे का आयोजन लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

चित्र
फोटो-प्रसाद ग्रहण करते लोग हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी जालौन। धार्मिक आस्था की नगरी कालपी धाम में ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को नगर के रेलवे स्टेशन चौराहे हनुमान मन्दिर में तथा सिद्वदात्री मन्दिर में भण्डारें का आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद चखा। सनातन धर्म में ज्योतिषज्ञों के मुताबिक ज्येष्ठ माह के मंगलवार, जिन्हें 'बड़ा मंगल' या 'बुढ़वा मंगल' भी कहा जाता है इस मंगलवार का धार्मिक आस्था में विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी और भगवान राम की पूजा करने से विशेष लाभ होता है, जीवन में सुख-शांति आती है और दान-पुण्य करने से बहुत पुण्य मिलता है। धार्मिक महत्व: के मुताबिक हनुमान जी और भगवान राम का मिलन: पौराणिक कथाओं के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन हनुमान जी और भगवान राम का मिलन हुआ था, इसलिए इस माह के सभी मंगलवार को 'बड़ा मंगल' कहा जाता है। इस पर्व पर धार्मिक आस्था की नगरी कालपी धाम में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रथम मंगलवार को रेलवे स्टेशन चौराहे पर स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर में भक्तगणों द्वारा...

समरसेविल पम्प से पानी लेते समय बृद्ध की करेन्ट लगने से मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

चित्र
फोटो-अस्पताल में रोते विलखते परिजन हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। समरसेबिल पम्प से पानी लेते समय वृद्ध करेन्ट की चपेट में आ गया। गम्भीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर आए लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था जिस पर परिजन भड़क गये और उसे जीवित मानकर मेडिकल कालेज तक ले गये थे। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायढ दिवारा निवासी झल्लू उर्फ छोटे पुत्र कुल्ली निषाद मंगलवार सुबह स्नान कर घर से कुछ दूर स्थित मन्दिर में पूजा करने गया था इसी दौरान वह पड़ोसी सुशील के घर में लगी समरसेविल पम्प से पानी भरने चला गया था और इसी दौरान वह करेन्ट की चपेट में आ गया था। उसके गिरने पर मौके पर मौजूद गांव वाले व परिजन आनन फानन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी आए थे लेकिन मौके पर मौजूद डाक्टर दिनेश बरतिया व डाक्टर विशाल सचान ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया था और मामले की सूचना पुलिस को दी थी। जानकारी पर मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरना शुरू किया था लेकिन इसी दौरान गांव वालो ने उसके शरीर में किसी  हरकत देख हंगामा खड़ा कर दिया था और डाक्टर पर गलत तरीके से म...

सीएमओ साहब ध्यान दो लोगों की जिन्दगी से खेल रहा है महोबकंठ में झोला छाप डॉक्टर

चित्र
स्वास्थ विभाग की जारी गाइड लाइन को दरकिनार कर चला रहा डॉ बंगाली क्लीनिक  आखिर कार्यवाही करने में क्यों चूक कर रहा स्वास्थ विभाग महोबा ब्यूरो (महोबकंठ पनवाडी)- झोला छापों की बढ़ती तादात लोगों की जिन्दगी छीन रही हैं वहीं आपको बता दें कि महोबकंठ थाने के सामने बिना किसी भय के संचालित है बंगाली डॉ का क्लीनिक जो स्वस्थ विभाग के सारे नियम तोड़कर चल रहा है क्लिनिक जिसमें आप देख सकते हैं कि चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग हर मर्ज का इलाज बंगाली डॉक्टर के द्वारा किया जाता है वहीं कई ऐसी घटनाएं घटित हो चुकी है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आखिर स्वास्थ विभाग इन पर कार्यवाही करने से क्यों चूक कर रहा है स्वास्थ विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में कहीं भी इन झोला छाप डॉक्टरों की प्रार्थमिकता दिखाई नही देती फिर भी यह लोगों की जिन्दगी से खिलबाड़ करने पर आमादा है। चाहे बूढ़े हो या बच्चे सभी का इलाज करते देखे जाते हैं बंगाली डॉ  स्वास्थ विभाग में जारी की गयी गाइड लाइन में प्राईबेट संचालित अस्पताल के लिए कई नियमों का प्रावधान है जिसमें उन्हें नियमता पालन भी करना अनिवार्य है लेकिन इ...

शादी समारोह में मारपीट करने की पुलिस से की शिकायत

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। शादी समारोह में मारपीट करने की पुलिस से शिकायत करते हुए पीड़ित ने कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरिया निवासी देवीदयाल पुत्र गबदू ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे उसके चचेरे भाई की बेटी के शादी समारोह में बाहर से आए कुछ युवकों ने उसे और उसके बेटे सहित भाई के सालों के साथ गाली गलौज कर लात-घूसों से मारपीट कर चुटहिल कर दिया और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। मामले को लेकर देवीदयाल ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

ससुरालीजनों द्वारा बेटी के साथ मारपीट करने की शिकायत पुलिस से

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। एक व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ उसके ससुरालीजनों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम कूड़ा निवासी शिवकुमार पुत्र रामप्रभान ने कोंच कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने दो वर्ष पहले बेटी की शादी नया गांधीनगर कोंच निवासी एक युवक के साथ की थी। शादी के बाद से ही दामाद और उसकी प्रधानाध्यापिका मां उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे हैं और दामाद की दूसरी शादी अन्यत्र कराने की धमकी बेटी की सास देती रहती है। शनिवार की दोपहर उक्त दोनों ने मिलकर उसकी बेटी को गाली गलौज कर मारा-पीटा जिससे वह घायल हो गई। सूचना मिलने पर वह बेटी की ससुराल पहुंचा और बेटी को अपने साथ ले आया। शिवकुमार ने बेटी के ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने का भी आरोप लगाया है। वहीं मामले को लेकर कोतवाल ने जांच कर न्यायसंगत कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है।

अज्ञात पिकअप चालक द्वारा टक्कर मार कर घायल किये जाने का आरोप

चित्र
जालौन। अज्ञात पिकअप चालक द्वारा पीछे से टक्कर मारकर घायल किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। धर्मपुर थाना मंगलपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामगोपाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि अपने साथी पुष्पेंद्र के साथ बंगरा रोड पर जा रहा था तभी सुढार सालाबाद के पास तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उनके पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह तथा उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से मै तथा मेरी बेटी गंभीर रुप से घायल

चित्र
जालौन। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मुझे तथा मेरी बेटी को गंभीर रूप से घायल किया इस टक्कर से मेरी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया। सिहारी पडैया निवासी रविकांत पुत्र आत्माराम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 25 अप्रैल को वह अपनी बाइक से जालौन आ रहा था तभी मेरे साथ मेरी बेटी भी थी तभी अचानक  अज्ञात बाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे मैं और मेरी बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए इस टक्कर से मेरी बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

गुरुवार को हुई सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

चित्र
जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को हुआ भीषण सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत होने पर मृतक के परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया। प्रमोद पुरी पुत्र रमेश निवासी झांसी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क के पॉइंट नंबर 188.3 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से ट्रक चालक ने टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई थी इस दौरान केशवेंद्र ,लोकेंद्र तथा रिशु तीन युवक इस घटना में मृत हो गए थे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

नाले का पानी खेत में निकाले जाने पर हुआ विवाद

चित्र
जालौन। नाले का पानी खेत में निकाल देने को लेकर गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की। मोहल्ला कटरा निवासी दीपक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके खेत में आशीष तथा अभिषेक नाले का पानी खोल देते हैं जिससे उनकी फसल खराब हो जाती है जब उन्हें ऐसा करने से मना करते तो उक्त लोग गाली गलौज तथा मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के तत्वावधान में श्री मदन मोहन बांके बिहारी मंदिर पर 140 वां सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ

चित्र
जालौन। नमो नमो सनातन हिंदू महासभा के तत्वावधान मे श्री मदन मोहन बांके बिहारी मंदिर मो. पुरानी हाट में शनिवार 10 मई 25 को 140 वां सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ संपन्न । सर्वप्रथम महंत राजेंद्र दास गोस्वामी द्वारा हनुमान जी का पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन किया गया।इसके उपरांत सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ किया गया ।तदुपरांत हनुमान जी व भगवान राम जी की स्तुति आरती पुष्पांजलि व प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर नमो नमो सनातन हिंदू महासभा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद मिश्रा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोकी नाथ गुप्ता प्रदेश मंत्री इन्द्रजीत सिंह गुर्जर निक्कू प्रदेश मंत्री मिथलेश मिश्रा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा जालौन नगर अध्यक्ष शशिकांत वर्मा सुशील कुमार बाजपेयी  पंकज गर्ग  प्रतीक कांत चंसौलिया राहुल यादव चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव पप्पू पाटकार  सन्तोष सोनीआदि उपस्थित रहे।

भारी पड़ गया एक के रहते दूसरी शादी करना, विदा कराए बिना घर लौटी दुल्हन

चित्र
फोटो परिचय-विवाह घर से निकलते वधु पक्ष के लोग  फोटो परिचय-कोतवाली में लगी वर एवं वधु पक्ष के लोगों की भीड़  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * कलेवा के बाद विदाई होनी थी तभी विवाह घर पहुंच कर हंगामा काटा पहली पत्नी ने * घर वालों से छिपकर मंदिर में शादी करने का दावा किया पहली पत्नी ने  कोंच। पति-पत्नी के बीच अगर 'वो' आ जाए तो समझ लो कि बना बनाया खेल बिगाड़ना ही है। कुछ ऐसा ही रविवार सुबह हुआ जब आशीर्वाद विवाह घर में लगभग हो चुकी शादी के बाद विदाई शेष रहते एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पहुंच गई और हंगामा काटने लगी। उक्त महिला दावा कर रही थी कि जो दूल्हा बना बैठा है दरअसल वह उस महिला का पति है। उन्होंने घर वालों से छिपकर मंदिर में शादी की थी और साथ के दो बच्चों में से एक उसका (दूल्हे) है। इतना सुनते ही दुल्हन पक्ष के लोगों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। बनी परिस्थितियों में दुल्हन पक्ष ने बेटी की विदाई करने से इंकार कर दिया और विदा कराए बिना दुल्हन वापस लौट गई। कोंच में इस तरह का यह पहला वाकया होने से चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला कोतवाली तक जा पहुंचा है जिस...

जोल्हूपुर में चैकिंग के दौरान ट्रको द्वारा सडक पर गिराई गई अबैध बालू की खरीद फरोख्त का चल रहा खेल

चित्र
ह रिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। जोल्हूपुर मे चैकिंग के दौरान ट्रको द्वारा सडक पर गिराई गयी अवैध वालू की खरीद फरोख्त का भी खेल चल रहा है। जिसके माध्यम से शासन को राजस्व का को नुकसान पहुँचाया जा रहा है और खेल अर्से से जारी है। वालू के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए एस डी एम सुशील कुमार सिंह की अगुआई में अभियान चलता ही रहता है और इस आकस्मिक चैकिंग के खेल मे कभी कभार ट्रक संचालक ऐसी जगह आकर फंस जाते हैं जहां से बचना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन हो जाता है ऐसी हालत मे वह वालू को खाली करना ही मुनासिब समझते हैं और ऐसी नौबत अक्सर ही सामने आ जाती है जिसकी वजह से जोल्हूपुर गांव से लेकर काँशीरामपुर तिराहा तक सुबह वालू के ढेर सडक पर पडे मिल जाते हैं लेकिन यह शाम तक खत्म भी हो जाते हैं इस अवैध वालू को कौन ले जाता है इसका जबाब किसी के पास भी नहीं होता है। जानकारो की माने तो ट्रको से गिराई गयी वालू प्रशासन की सम्पति हो जाती है जिसे खनिज विभाग द्वारा नीलाम किया जाना चाहिए लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है और वालू कब गायब हो जाती हैं इसकी जानकारी किसी भी जिम्मेदार के पास नहीं होती है...

जोल्हूपुर कदौरा रोड पर निर्माणाधीन स्वागत गेट के चलते लग रहा जाम

चित्र
फोटो-निर्माणाधीन स्वागत गेट हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। जोल्हूपुर मे कदौरा रोड पर निर्माणाधीन स्वागत गेट यातायात व्यवस्था पर भारी पड रहा है। वहां पर प्रतिदिन शाम को जैम के हालात उत्पन्न हो जाते हैं जिससे आम आदमी का समय तो खराब होता  ही है बल्कि प्रशासन भी परेशान है। मालूम हो कि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा अन्र रोडो की तरह जोल्हूपुर हमीरपुर मार्ग पर स्वागत गेट बनवाया जा रहा है जो बिगत कई वर्षो से बनाया जा रहा है लेकिन निर्माण की गति धीमी होने के चलते अभी तक गेट आधा ही बन सका है जिसके चलते उक्त सडक की एक लेन पूरी तरह से बन्द है जिससे अब एक ही लेन से यातायात व्यवस्था चल रही है लेकिन उक्त रोड पर बडी संख्या में वालू ट्रको का भी आवागमन होता है जिससे जोल्हूपुर चौराहे पर जैम लग रहा है जिसके नजारे प्रतिदिन शाम को देखने को मिलते हैं जिसमे कदौरा रोड पर आवागमन मे ही परेशानी नही होती बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी काफी दूर तक जैम के हालात बन रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोल्हूपुर भूपेन्द्र सिंह सेँगर के अनुसार सबसे ज्यादा परेशानी शादी समारोह की अधिकता...

किराए के मकान में चोरी, अज्ञात चोर ताले तोड़कर ले गए नकदी व कीमती सामान

चित्र
फोटो- पुलिस मकान का निरीक्षण करती हुई हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी के मनीगंज मोहल्ले में वारदात, पीड़ित ने कोतवाली में की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कालपी (जालौन)। नगर के मनीगंज मोहल्ले में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति के मकान में चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित पुत्तीलाल हुवे पुत्र स्वर्गीय देवी प्रसाद ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने और आवश्यक गश्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुत्तीलाल अपनी पत्नी के साथ 8 मई को अपने पैतृक गांव अंगुरी (जनपद कानपुर देहात) गए हुए थे। उनके किराए का मकान रामदेवी पत्नी स्वर्गीय लल्लू पुरवार का है, जो स्वयं बाहर रहते हैं। इसी दौरान 10 और 11 मई की रात्रि अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर के कमरों के ताले तोड़कर बक्सों को खंगाल डाला। चोर मकान मालिक के कमरे का ताला भी तोड़कर वहां रखे बक्सों को खोलकर कीमती सामान और कुछ नकदी चुराकर भाग गए। जब पुत्तीलाल को घटना की सूचना मिली तो वे तुरंत गांव से लौटे और देखा कि मकान में ताले...

जालौन के रामपुरा नगर में धूमधाम से मनाई गई वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती

चित्र
माधौगढ़ (जालौन)- रामपुरा नगर में आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के गणमान्य  नगर अध्यक्ष रामपुरा गायत्री वर्मा पूर्व नगर अध्यक्ष शैलेद्र सिंह राजावत सतीश भदौरिया करणी सेना मीडिया प्रभारी,अरविंद भदौरिया सिद्वपुरा, सतेन्द्र राजावत जएघा, मिन्टू राजावत हरौली, शिवकुमार सिंह ऊमरी, देववृत सिंह, हरिओम सिंह, मनीष सिंह, अमित सिंह, राहुल सिंह आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान, उपस्थित लोगों ने महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके शौर्य, पराक्रम और त्याग को याद किया। बड़े और छोटे भाइयों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया, जो एकता और देशभक्ति की भावना को दर्शाता है।

फरार अभियुक्त के घर धारा 84 का नोटिस चस्पा

चित्र
कुठौंद, जालौन। न्यायालय में लगातार गैर हाजिर रहकर न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण होने में बाधा डाल रहे लापता अभियुक्त के घर रामपुरा थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बीएनएसएस की धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किया है। ज्ञात हो कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 84 फरार व्यक्तियों के लिए उद्घोषणा से संबंधित है। यदि न्यायालय को संदेह है कि जिस व्यक्ति के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है, वह सजा से बचने के लिए छिप रहा है, तो वह लिखित उद्घोषणा जारी कर सकता है, जिसमें उसे निर्दिष्ट स्थान और समय पर उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा। इस उद्घोषणा को व्यक्ति के सामान्य निवास में सार्वजनिक रूप से पढ़ा जाना चाहिए। प्रकाशन के कम से कम 30 दिन बाद उपस्थिति का समय होना चाहिए। यदि व्यक्ति उपस्थित नहीं होता है, तो न्यायालय उसे घोषित अपराधी घोषित कर सकता है। उक्त प्रक्रिया के तहत रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव द्वारा मय पुलिस बल के साथ मुकदमा अपराध संख्या 160/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग थाना गोहन जनपद जालौन में वांछित अभियुक्त सुरेन...

डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित थाना कदौरा में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में आईं जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिये गये निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। थाना कदौरा में शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मामलों के त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कर शासन और प्रशासन के प्रति उनके विश्वास को कायम रखें ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की मौके पर जाकर जांच करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि समाधान प्रक्रिया में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में तत्काल कार्रवाई संभव है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अबधेश सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

जनपद हमीरपुर से स्वीकृत खंड को जालौन से संचालित कर रहा है खनन माफिया, खनन अधिकारी व प्रशासन ने साध रखा मौन

चित्र
उरई (जालौन)। दबंग मौरंग माफियाओं की जबरन जिले की सीमाओं की बंदिश को तोड़ने का काम किया जा रहा है आपको बता दें कि बुंदेलखंड में मौरंग का खेल बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है शासन के द्वारा जिलों को अलग अलग राजस्व का लक्ष्य दिया जाता है जिसकी पूर्ति के लिए एक जिले से दूसरे जिले की सीमा भी सील की जाती है लेकिन हमीरपुर से संचालित मौरंग खंड घुरौली चंदवारी 26/8 स्वीकृत है। जिसका संचालन कुलदीप तिवारी नामक व्यक्ति कर रहा है जबकि उक्त खंड को हमीरपुर से ही संचालित होना चाहिए लेकिन दबंग माफिया इसको जालौन की सीमा से धडल्ले के साथ निकासी कर यहां के राजस्व को चूना लगाने काम करता हुआ देखा जा रहा है। सूत्रों की अगर मानें तो हमीरपुर प्रशासन को उक्त पट्टा धारक पर कार्रवाई करनी चाहिए जो नहीं कि जा रही है। जालौन के अधिकारियों को भी यह अवैध कार्य वैध दिखाई दे रहा है । हमीरपुर के मौरंग खंड घुरौली चंदवारी को जालौन के रास्ते से निकासी कर रहे माफियाओं के आगे जालौन प्रशासन नतमस्तक दिखाई दे रहा है । प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रकों की निकासी उरई के मुहाना गांव के पास से हो रहा है। हमीरपुर के घरोली चंदवारी मौरं...

जिला जज द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का फीता काट कर किया गया उद्घाटन, 1,81,857 मामलों का हुआ निस्तारण

चित्र
उरई(जालौन)। आज 10 मई को प्रातःकाल 10.30 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव द्वारा फीता काटने के उपरान्त मां सरस्वती पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित करते हुये राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत् उद्घाटन किया गया। जनपद की सभी तहसीलों मे स्थित दीवानी न्यायालयों में भी उक्त आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश एंव समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपसिथत रहें।  राष्ट्रीय लोकअदालत में निस्तारित वादों की जानकारी देते हुए सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पारुल पॅवार द्वारा बताया गया कि आज जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय जिला जज द्वारा 11 मुकदमों का निस्तारण किया गया एवं मु0 4456918/- रू0 धनराशि पक्षकारों को दिलायी गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आज लोक अदालत में कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह गौतम द्वारा 23 मुकदमों का निस्तारण करते हुये भरण पोषण के मामलें निस्तारित किये। इनके द्वारा 02 वैवाहिक मामले प्रीलिटिगेशन स्तर के भी निपटाये गये। अपर कुटुम्ब न्यायाधीश श...

उधारी के लेनदेन को लेकर मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कपड़े की दुकान से एक युवक उधार कपड़े ले गया था, दुकानदार ने जब रुपये मांगे तो युवक ने उसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई कर दी।  मामले के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर में चंदकुआं चौराहे के समीप आशुतोष लोहिया कपड़ों की दुकान खोले हुए है। आशुतोष ने पुलिस को बताया कि मोहल्ला पटेल नगर निवासी सुलभ पिछले दिनों उससे कपड़े उधार ले गया था। शनिवार को जब उसने सुलभ से उधारी के रुपये मांगे तो सुलभ ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर पुलिस ने सुलभ का शांति भंग में चालान कर दिया है।

तीन दिन तक आठ-आठ घंटे बंद रहेगी फर्स्ट फीडर की सप्लाई

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। जर्जर बिजली की लाइनें बदलने का काम कस्बे में युद्ध स्तर पर चल रहा है।  विभागीय सूचना के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक तीन दिन फर्स्ट फीडर की बिजली सप्लाई आठ घंटे के लिए बाधित रहेगी।  एसडीओ बिजली विभाग रवींद्र कुमार ने बताया है कि विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सड़े-गले पोल और जर्जर लाइनें बदलने का काम किया जा रहा है। 12 मई सोमवार से 14 मई बुधवार तक अमरचंद स्कूल से लेकर सागर चौकी तक जर्जर एलटी लाइनों के बदलने का कार्य आरडीएसएस योजना के तहत मोंटे कार्लो कंपनी द्वारा किया जाना है, जिस कारण कोंच प्रथम फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 7 से लेकर शाम 3 बजे तक बाधित रहेगी। उपरोक्त मार्ग पर भारी व छोटे वाहनों का आवागमन भी बाधित रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी स्थिति में अपनी दिनचर्या को कटौती के हिसाब से एडजस्ट कर विभाग के काम में सहयोग करें।

दुकान पर आकर रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस से की

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। दुकान पर आकर रंगदारी मांगने के मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए दुकानदार ने कार्रवाई किए जाने की मांग की। कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी गौरव सोनी पुत्र हरिश्चंद्र ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की दोपहर करीब दो बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी भदेवरा गांव निवासी एक युवक दुकान पर आया और शराब पीने के लिए उससे रंगदारी मांगने लगा। विरोध करने पर गाली गलौज कर धमकी देकर वह मौके से भाग गया। गौरव ने मामले में पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

झांसी के विशेषज्ञ चिकित्सक आज कोंच में, नि:शुल्क देखेंगे रोगियों को

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का कोंच में 11 मई रविवार को जमावड़ा होगा जो निःशुल्क रूप से रोगियों को देखेंगे और परामर्श देंगे।  नगर के जाने-माने चिकित्सक डॉ दिनेश उदैनिया ने बताया है कि 11 मई रविवार को शाम पांच से सात बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन उनके गांधी नगर चंदकुआं के पास स्थित क्लीनिक पर किया जाएगा। शिविर में डॉ रामप्रताप सिंह बुंदेला, डॉ प्रियंका सिंह बुंदेला, डॉ हेमंत यादव एवं डॉ फुरकान अहमद गेस्ट्रो (पेट एवं लिवर), स्त्री रोग, प्रसूति एवं बाल रोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी एवं जरूरी परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

मॉकड्रिल में छात्राओं को सिखाए आपदा प्रबंधन, आत्म सुरक्षा के गुर

चित्र
फोटो परिचय-मॉकड्रिल कर छात्राओं को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाते एनसीसी कैडेट्स  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी  रिछारिया की रिपोर्ट * बोलीं प्रिंसिपल, भविष्य की तैयारी आज से, जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी कोंच। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को मॉकड्रिल का आयोजन यूपी एनसीसी 58 बटालियन के कैडेट्स द्वारा किया गया। ड्रिल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण देना था। कैडेट्स ने युद्व, भूकंप अगिनकांड जैसी विषम परिस्थितियों में सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के तरीके बताए, साथ ही प्राथमिक चिकित्सा और सामूहिक रूप से संकट का सामना करने के तरीके भी सिखाए गए। एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व एसआरपी इंटर कॉलेज के एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा ने किया। बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने कहा, यह आयोजन छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता को सबसे बड़ा बचाव बताया, कहा कि भविष्य की तैयारी आज से, जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है। विद्यालय की इस पहल ने समाज को भी यह सीख दी कि आपदा...

गलत इरादे से घर में घुसे युवक की धुनाई कर दी मोहल्ले वालों ने

चित्र
फोटो परिचय-(प्रतीक चित्र) कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। मोहल्ला नया पटेल नगर स्थित एक घर में गलत इरादे से घुसे युवक को मकान मालिक एवं मोहल्ले के लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला नया पटेल नगर स्थित एक घर में कैलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दंपत्ति किराए से रहते हैं। शनिवार की सुबह पति गांव गया हुआ था जबकि उसकी पत्नी कमरे में थी। तकरीबन 8:30 बजे जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम धंतौली निवासी अनिल नामक युवक महिला के कमरे में घुस गया। मकान मालिक की पत्नी ने इसकी सूचना अपने पति को दे दी जिस पर मकान मालिक मौके पर आ गया और किराएदार महिला से कमरे का दरवाजा खोलने को कहा लेकिन महिला दरवाजा खोलने के नाम पर टाल-मटोल करने लगी। इसी दरम्यान उक्त युवक छत के रास्ते नीचे कूद कर भागने लगा जिसे मोहल्ले के लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई और उसके खिला...

सरकार और भारतीय सेना के साथ हर स्थिति में खड़ी है भाकियू

चित्र
फोटो परिचय-तहसीलदार को ज्ञापन देते भाकियू कार्यकर्ता  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * भारतीय किसान यूनियन की पंचायत में किसानों ने उठाई खेती-बाड़ी से जुड़ी समस्याएं  कोंच। पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच भारतीय किसान यूनियन ने खुद को भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ जोड़ते हुए कहा, संगठन हर परिस्थिति में सरकार और सेना के साथ हमकदम है। शनिवार को नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर स्थित किसान भवन में आयोजित संगठन की मासिक पंचायत में। संगठन की ओर से सेना और सरकार की तारीफ करते हुए कहा गया कि भारतीय सेना ने जिस तरह से घर में घुसकर दुश्मन की नली तोड़ी है उसने समूची विश्व विरादरी को साफ संदेश दिया है कि आतंकी संगठनों का खात्मा करने के लिए भारत कहीं भी घुसकर मार सकता है। रामदास कुशवाहा मनोहरी की अध्यक्षता में आयोजित मासिक पंचायत में किसानों ने अपनी खेती-बाड़ी से जुड़ी समस्याएं उठाते हुए उनका निराकरण कराए जाने की मांग की। किसानों ने शिवनी बुजुर्ग एवं धनौरी माता मंदिर के समीप दो पुलियाओं का निर्माण कराए जाने, पचीपुरा और छानी सड़क मार्ग के मध्य टूटी पुलिया न...