युवक पर छीना-झपटी करने का आरोप लगाया महिला ने

कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के गांव भेंपता की रहने वाली एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर उसके साथ छीना-झपटी और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। कांति देवी पत्नी कौशल किशोर पाल ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे उसका पति जानवर चराने गया था और घर पर वह अकेली थी। तभी गांव का ही रहने वाला एक युवक घर पर आया और उससे मिट्टी डलवाई के पैसे मांगने लगा जिस पर उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, पति घर आ जाएं तो उनसे ले जाना। इस पर युवक उसके साथ छीना-झपटी करने लगा। जब वह बचाव के लिए चिल्लाई तो उसकी देवरानी दौड़ कर आई लेकिन युवक उसके साथ भी छीना-झपटी करने लगा। शोर सुनकर परिवार की अन्य औरतें बचाने आ गई। ज्यादा लोगों को आता देख युवक गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चला गया। कांति देवी ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।