संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवक पर छीना-झपटी करने का आरोप लगाया महिला ने

चित्र
कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के गांव भेंपता की रहने वाली एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर उसके साथ छीना-झपटी और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।  कांति देवी पत्नी कौशल किशोर पाल ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे उसका पति जानवर चराने गया था और घर पर वह अकेली थी। तभी गांव का ही रहने वाला एक युवक घर पर आया और उससे मिट्टी डलवाई के पैसे मांगने लगा जिस पर उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, पति घर आ जाएं तो उनसे ले जाना। इस पर युवक उसके साथ छीना-झपटी करने लगा। जब वह बचाव के लिए चिल्लाई तो उसकी देवरानी दौड़ कर आई लेकिन युवक उसके साथ भी छीना-झपटी करने लगा। शोर सुनकर परिवार की अन्य औरतें बचाने आ गई। ज्यादा लोगों को आता देख युवक गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चला गया। कांति देवी ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

दायित्व के प्रति समर्पण ही सच्ची जनसेवा है-विधायक

चित्र
फोटो परिचय-सेनेटरी इंस्पेक्टर को विदाई देते विधायक मूलचंद्र निरंजन व अन्य  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * सेवानिवृति पर नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर को दी गई विदाई कोंच। नगरपालिका कोंच में सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रहे हरीशंकर निरंजन के सेवानिवृत हो जाने पर शुक्रवार को पालिका के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। बतौर मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा, दायित्व के प्रति ईमानदारी और समर्पण ही सच्ची जनसेवा है। ऐसे व्यक्ति की सराहना सेवा काल के बाद भी की जाती है। पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं ईओ मोनिका उमराव सहित पालिका स्टाफ, सभासदों, ठेकेदारों और गणमान्य नागरिकों ने अवकाश ग्रहण कर रहे हरीशंकर का तिलक कर उन्हें फूलमालाएं पहनाई और शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किए। ईओ ने कहा कि सेनेटरी इंस्पेक्टर ने जिस लगन के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया, निश्चित रूप से उनकी कमी पालिका में महसूस की जाएगी। इस अवसर पर भावुक हुए हरीशंकर ने कहा कि पालिका से जुड़े हर एक व्यक्ति के साथ नगर के नागरिकों का उन...

बाढ़ की आशंका को देखते हुए लेखपालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए एसडीएम ने

चित्र
फोटो परिचय-सेता मंगरा के खेतों में जल प्लावन की स्थिति देखती  एसडीएम ज्योति सिंह    कोच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * एसडीएम ने एडवाइजरी जारी की, बिना वजह कोई ग्रामीण पानी प्रभावित इलाके में न जाए  * करई बांध से पानी छोड़े जाने के बाद सेता व मंगरा गांव में नरिया हुई ओवरफ्लो  कोंच। लगातार हो रही बारिश और ऊपरी इलाकों से छोड़े जा रहे पानी के बाद तहसील क्षेत्र में आने वाले बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीएम ज्योति सिंह ने भ्रमण किया और एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण, चरवाहे और किसान जलभराव वाले इलाकों में कतई न जाएं। उन्होंने लेखपालों को भी अलर्ट पर रखा है और अपने-अपने गांवों में कैंप करने के निर्देश दिए। पिछले कई दिनों से ओवरफ्लो चल रहे करई बांध से छोड़े गए पानी के बाद कोंच तहसील के सेता व मंगरा गांव में नरिया ओवरफ्लो हो गई, जिससे उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि गांव में पानी घुसने के साथ ही खेत भी बुरी तरह जलमग्न हो गए हैं। दरअसल लगातार हो रही बारि...

डीआईजी की शरण में पहुंचा पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार युवक

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * मामला कैलिया के दरोगा द्वारा युवक को पीटे जाने का,  कोंच। यूपी की पुलिस अभी भी अंग्रेजियत की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रही है और पब्लिक के साथ गुलामों की तरह वर्ताव करने से बाज नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला कैलिया थाना क्षेत्र का है जहां तैनात एक दरोगा पर युवक ने उसे जबरन उठा कर ले जाने और मारपीट करने, फर्जी मुकदमे में फंसाने और 30 हजार रुपए वसूलने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां कई लेबल पर शिकायत करने के बाद भी जब उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी की शरण में जा पहुंचा है जहां उसने निष्पक्ष जांच कर दरोगा पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इससे पहले पीड़ित सीओ कोंच एवं एसपी जालौन से पूरे मामले की शिकायत कर चुका था। थाना कैलिया क्षेत्र के रहने वाले युवक पवन उर्फ जगत नारायण पुत्र रामस्वरूप शिवहरे ने गुरुवार को पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी केशव कुमार चौधरी को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि 18 जुलाई की शाम करीब 5 बजे वह अपने घर के बाहर पड़ोस के कुछ लोगों के साथ ताश खेल रहा था। तभी दरोगा मौके पर ...

'ओ पालनहारे, तुम्हरे बिन हमरा कोऊ नाहीं'

चित्र
फोटो परिचय-भगवान रामलला को झूला झुलाते सेवायत संतोष दुवे  फोटो परिचय-अपनी प्रस्तुति देती सृष्टि वर्मा  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * रामलला मंदिर के झूला महोत्सव में संगीत राग मालकौंस और राग यमन में आईं प्रस्तुतियां, श्रोता बोले वाह-वाह  कोंच। रामलला मंदिर में चल रहे झूला महोत्सव में गुरुवार रात संगीत की स्वर लहरियों पर श्रोता झूम उठे। राग मालकौंस और राग यमन में आईं प्रस्तुतियों पर श्रोता वाह-वाह कर उठे। शास्त्रीय संगीत जानकारों के अलावा सुगम संगीत पर पकड़ रखने वाले कलाकारों ने अपने भजनों और झूलों से श्रोता समुदाय को आनंदित किया। मंदिर के मुख्य महंत रघुनाथ दास के निर्देशन एवं हाल ही में महंत घोषित किए गए पुजारी गोविंददास की देखरेख में चल रहे तेरह दिवसीय झूला महोत्सव में गुरुवार रात अवकाश प्राप्त संगीत शिक्षक ग्यासी लाल याज्ञिक ने राग मालकौंस में अपनी जोरदार प्रस्तुति 'मुख मोड़ मोड़ मुस्काए जात' देकर श्रोताओं की तालियां बटोरीं। सौम्या त्रिपाठी ने झूला गाया 'झूला पड़े हैं सरयू तीर झूलें रामलला रघुवीर'। अंशिका त्रिपाठी ने गाया 'रामा रामा रटते रटते ब...

अनदेखी: महीने भर से रास्तों में है भरा नाले का पानी, इकलाई लोग परेशान

चित्र
फोटो परिचय-भगतसिंह नगर इलाके के रास्तों में भरा पानी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * गंदे पानी में गुजरकर निकलना पड़ रहा हैं लोगों को, मामला भगतसिंह नगर इलाके का * दिन रात सांप-बिच्छुओं और विषैले जंतुओं के डर के साए में जी रहे हैं लोग कोंच। कस्बे के भगतसिंह नगर इलाके में पिछले एक माह से नाले का पानी रास्तों में भरा है जिससे इलाकाई लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाकाई लोग दिन रात घर के बाहर बैठकर रखवाली कर रहे हैं कि कहीं सांप-बिच्छू और विषैले जंतु उनके घरों में न घुस जाएं। बताया गया है कि नाला चोक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नगरपालिका द्वारा इस गंभीर समस्या पर कान नहीं देने से लोगों में खासा गुस्सा है। कस्बे के मोहल्ला भगतसिंह नगर व आराजी लेन के बीच से निकला बरसाती नाला चोक हो जाने के करण भगतसिंह नगर इलाके में नाले का पानी गलियों में महीने भर से भरा है। काफी दिनों से भरे गंदे पानी में दुर्गंध आने लगी है। इलाकाई लोग गंदे पानी में घुस कर अपने घरों को जा पा रहे है। बच्चे भी गंदे पानी में घुस कर स्कूल पहुंच पा रहे हैं। इलाकाई लोगों...

महिला के साथ गाली गलौज करने वाले दो लोगों का शांति भंग में चालान

चित्र
जालौन। पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही लोगों द्वारा गाली गलौज तथा मारपीट की जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों पकड़कर शांति भंग में चालान किया। हथेरी निवासी साक्षी देवी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके गांव के तेज प्रताप तथा राजू उनसे पुरानी रंजिश मानते हैं शुक्रवार को सुबह दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज शुरू कर दी, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो उक्त लोग मारपीट पर आमदा हो गए पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी दोनों ग्रामीणों को पकड़कर शांति भंग में चालान किया।

कोटेदार ने राशन उपभोक्ता के साथ की मारपीट

चित्र
जालौन। कोटे पर राशन सामग्री लेने गए युवक के साथ कोटेदार द्वारा की गई गाली गलौज तथा मारपीट। पीड़ित उपभोक्ता ने पुलिस को दी तहरीर। सहाव निवासी शीलू पुत्र परशुराम ने पुलिस चौकी छिरिया में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह गुरुवार को अपने गांव में स्थित कोटे की दुकान पर राशन सामग्री लेने गया था उसने ई पोस मशीन पर अपना अंगूठा लगाकर अपनी राशन सामग्री मांगी, इस बात से नाराज होकर कोटेदार संतोष द्वारा उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी गई। उसने जब गाली देने से मना किया तो कोटेदार द्वारा उसके साथ मारपीट की गई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू की।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

चित्र
जालौन। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में एक गेस्ट हाउस में व्यापारी सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संगठन की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की आर्थिक रीढ़ है। बिना व्यापार के कोई भी देश या प्रदेश प्रगति नहीं कर सकता। संगठन व्यापारियों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाए और उनके समाधान के लिए सतत प्रयासरत रहे। उन्होंने गोपालन को भी व्यवसाय के रूप में अपनाने की बात कही। उन्होंने आर्गेनिक खाद्य सामग्री के उपयोग पर बल दिया।सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि व्यापारी वर्ग का योगदान केवल आर्थिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अहम है। कहा कि वह हमेशा व्यापारियों हित में उनके साथ खड़े हैं। किसी भी प्रकार से व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई समस्या हो व्यापारी उनसे संपर्क कर सकते हैं। सरकार भी व्यापारियों के साथ खड़ी है और उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठा रही है। वक्ताओं ने व्यापारियों के हितों क...

तीर्थ यात्रियों से भरी बस पानी में डूबी, पुलिस की सक्रियता से बड़ा हादसा टला

चित्र
जालौन। तीर्थ यात्रा से वापस लौट रही बस ड्राइवर की नासमझी के कारण पंचनद जगम्मनपुर के बीच गहरे पानी में आधी समा गई लेकिन यात्रियों की सूझबूझ तथा पुलिस की सक्रियता के कारण बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12:00 बजे ग्राम खकसीस जालौन के 43 तीर्थ यात्रियों से भरी बस नंबर UP 92 T 8504 वृंदावन से पंचनद होते हुए खकसीस जालौन आ रही थी । जगम्मनपुर कंजौसा के बीच सड़क में मढ़ेपुरा वाली पुलिया पर लगभग 5 फीट ऊंचाई तक भरे पानी की गहराई का सही आंकलन ना करते हुए बस चालक ने बस को पानी में घुसा दिया परिणाम स्वरूप सड़क पर अधिक पानी होने के कारण पानी बस के अंदर प्रवेश कर गया और बस का इंजन बंद हो गया। अंधेरी रात, चारों ओर जल ही जल, रात के सन्नाटे को चीरती विभिन्न प्रकार के जानवर, कीट पतंगों की भांति-भांति आवाजें सिहरन पैदा कर रही थी। भयानक संकट के बीच बाढ़ के पानी में आधी डूबकर फंसी खड़ी बस के यात्रियों में कोहराम मच गया। इसी बीच किसी यात्री ने संयम से काम लेते हुए इस संकटकालीन स्थिति की जानकारी अपने परिजनों तथा प्रशासन को दी । सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिं...

नारी शक्ति गौरव उत्सव का आयोजन ब्लॉक सभागार जालौन में 2 अगस्त को होगा

चित्र
0-अनुरागिनी संस्था द्वारा  आयोजित  कार्यक्रम  में महिला कल्याण निगम की अध्यक्ष दर्जा प्राप्त  मंत्री कमलावती सिंह करेंगी महिलाओं को सम्मानित जालौन। जनपद  की  प्रमुख सामाजिक  संस्था  अनुरागिनी संस्था द्वारा 2 अगस्त 2025 को  12 बजे  "नारी शक्ति गौरव उत्सव" का भव्य आयोजन विकासखंड जालौन के सभागार, में किया जायेगा  यह  जानकारी  देते  हुए  संस्था  के  समन्वयक  नितिन  कुमार  सैनी  तथा क्षेत्रीय प्रभारी राजा सिंह गधेला ने संयुक्त रूप से दी।  कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। नारी शक्ति  गौरव कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे महिला कल्याण निगम, उत्तर प्रदेश की  अध्यक्ष   दर्जा  प्राप्त  मंत्री  कमलावती सिंह मौजूद रहेंगी।वह राष्ट्रीय  ग्रामीण  आजीविका मिशन  से  जुड़ी  उन महिलाओं को    सम्मानित करेंगी जिन्होंने आजीविका, स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, ...

परिहार ढावा का हुआ उद्घाटन

चित्र
जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास जालौन रोड पर स्थित परिहार ढाबा का  कुलदीप परिहार तथा पुष्पेंद्र दूरबार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे छिरिया टोल प्लाजा के पहले जालौन रोड पर कुलदीप परिहार द्वारा एक ढाबा खोला गया इस ढाबे पर शुद्ध शाकाहारी भोजनालय के अलावा आने जाने वाले ग्राहकों को ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था की गई । यहां पर आने वाले ग्राहकों से अच्छा व्यवहार किया जाएगा, 24 घंटे इस ढाबे पर ग्राहकों की सेवा की जाएगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेंद्र ठाकुर लोना, विवेक बादल सुढर, संजू कठेरिया जिला पंचायत सदस्य सिकरी राजा, रवि परिहार, रमाकांत निरंजन, पम्मू नेता धनोरा कला, चित्तर प्रधान धनोरा कला आदि मौजूद रहे।

आकांक्षात्मक ब्लाक में आंगनबाड़ी केंद्र भदवां की कार्यकत्री का उत्तम कार्य पर उन्हें किया गया सम्मानित

चित्र
जालौन। आकांक्षात्मक ब्लाक जालौन में आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री द्वारा अच्छा कार्य किए जाने पर उन्हें खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, कार्यकत्री द्वारा अच्छे कार्य का श्रेय सुपरवाइजर तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी को देते हुए उन्हें भी सम्मानित किया। ब्लाक खंड जालौन को में उत्तम ब्लॉक के रूप में चयनित होने पर खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा ब्लॉक की  भदवा ग्राम की आंगनवाड़ी केंद्र में तैनात कार्यकत्री सुमन का अच्छा कार्य मिला, कार्यकत्री द्वारा साफ सफाई के अलावा बाल पेंटिंग तथा बच्चों की उचित देख रेख पोषण ट्रैक्टर के अलावा गर्भवती महिलाओं को स्वच्छता की प्रति अच्छी तरह से जागरूक किए जाने जैसी तमाम कार्य में गुणवत्ता देखी गई । कार्यकत्री सुमन के अच्छे कार्य की वी डी  ओ ने प्रशंसा करते हुए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया । इतना ही नहीं आंगनबाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता के लिए सीडीपीओ अंजलि अग्रवाल  और सुपरवाइजर को भी सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।

डीएम, एसपी ने विधायक व प्रशासनिक अमले के साथ देखी बाढ प्रभावित क्षेत्र की हकीकत

चित्र
फोटो-डीएम, एसपी, विधायक बाढ क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कालपी (जालौन)। यमुना में आई बाढ से आम आदमी ही अस्त व्यस्त नही है बल्कि प्रशासन भी हलकान है प्रशासनिक अधिकारी बाढ से उपजे हालात का पल पल में जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार शाम जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय,एसपी डाक्टर दुर्गेश कुमार,एसडीएम मनोज कुमार सिंह, सीओ अवधेश कुमार सिंह,खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप कुमार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बाढ ग्रस्त मगरौल,पडरी के साथ यमुना किनारे बसे गांव शेखपुर गुढा, गुढा खास आदि प्रभावित गाँवो का मोटरवोट द्वारा जायजा लिया गया। इस दौरान बाढ का सबसे ज्यादा असर गुढा खास मे देखने को मिला जँहा अधिकांश घर पानी में डूबे हुए थे और लोगों को गांव के बाहर ऊँचाई स्थान पर शरण लेनी पडी है। डीएम ने क्षेत्रीय अधिकारियो को उक्त गांव के प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दिए है क्योकि अधिकांश लोगों की ग्रहस्थी खुले आसमान के नीचे है और बरसात भी हो रही है।  शासन से आई राहत सामग्री, प्रभावितो तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू यमुना में आई बाढ से 4 गांव तो टापू बन गये है तो आधा दर्जन गाँवो का सड़क सम्पर्क टूटा हुआ है जि...

यमुना नदी में अभी बाढ थमी नही आंकडा 112 मीटर पर पहुंचा बाढ की हालत देख प्रभावित क्षेत्र के लोग सामान लेकर पलायन कर रहे

चित्र
फोटो- नगर व क्षेत्र में यमुना का घुसा पानी तथा विधायक राहत सामग्री का अवलोकन करते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी जालौन। यमुना में बाढ अभी थमी नही है शुक्रवार दोपहर बाद नदी का आंकड़ा 111.85 दर्ज हुआ है जो देर शाम तक 2022 के जलस्तर के पास पहुंच सकता है। बाढ की हालत देख प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने अपने सामान के सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन शुरू कर दिया है। विदित हो कि 28 जुलाई को यमुना का जलस्तर जब बढना शुरू हुआ था तब नदी का जलस्तर लगभग 100 मीटर था हालाकि इससे पहले भी इसी माह में यह नदी तीन बार बढ चुकी थी लेकिन जलस्तर 105 के पार नही गया था जिसके चलते नदी की तलहटी में बसे लोगों और प्रशासन ने भी इसे ज्यादा गम्भीरता से नही लिया था लेकिन जैसे जैसे दिन गुजरते गये वैसे वैसे यमुना का रौद्र रूप सामने आता गया और बुधवार शाम को नदी के बढे जलस्तर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था और गुरूवार शाम तक यमुना का पानी क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गाँवो तक जा पहुँचा था हालाकि लोगों को इसके थमने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नही हो सका और शुक्रवार को तो क्षेत्र के ग्राम मगरौल, पडरी, शेखपुर बुल्द...