संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गर्म रिफाइंड डाल कर झुलसाने का आरोप लगाया पति पर

चित्र
कोंच। ग्राम पड़री की रहने वाली एक महिला ने गर्म रिफाइंड ऑयल डालकर झुलसाने का आरोप अपने पति पर लगाया है।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी राधा देवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उनके पति अरुण ने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट की और गर्म रिफाइंड डाल कर उसे झुलसा दिया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

डोल ग्यास पर ठाकुर जी ने किया जल विहार, भक्तों की भीड़ रही महोत्सव में

चित्र
फोटो परिचय-नदीगांव में जलविहार को जाते ठाकुरजी के डोले कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। डोल ग्यास के अवसर पर बुधवार को नदीगांव कस्बे के मंदिरों में विराजे भगवान जलविहार करने के लिए निकले। चल समारोह के रूप में ठाकुर जी पहूज नदी पर पहुंचे जहां उनको जल में विहार कराया गया। इस चल समारोह में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कस्बे के नाजर मंदिर (मेन बाजार) पर सभी डोले एकत्रित हुए जहां से पहूज नदी के लिए प्रस्थान किया। राधाकृष्ण मंदिर, नाजर जी का मंदिर, अवस्थी जी का मंदिर, उदैनिया जी का मंदिर, रामचंद्र जी के मंदिर में पुजारी गोविंद शरण मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, प्रदीप गुसाईं, महावीर गुबरेले, गुड्डन तिवारी, श्रीकांत उदैनिया आदि पुजारी गण रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रामस्वरूप कुशवाहा, शिवकुमार पांडे, लल्ला भैया, माता जारौलिया, परमाल सिंह, अंकुश त्रिपाठी, अवधेश गुबरेले, शिवराम दीक्षित, सचिन मिश्रा, राकेश आदि रहे। थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह चौहान, दरोगा शैलेंद्र पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी से डटे रहे।

ठेकेदार का सभासद पर पलटवार, लगाया पैसा मांगने का आरोप

चित्र
फोटो परीचय-एसडीएम से शिकायत करने जाते ठेकेदार जितेंद्र सिंह  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * मामला सभासद द्वारा सड़क की गड्ढा मुक्ति में लीपापोती की शिकायत एसडीएम से करने का कोंच। पालिका के ठेकेदार द्वारा गणेश विसर्जन की शोभायात्रा और जुलूस-ए-मोहम्मदी के रूट पर कस्बे में मंगलवार को गड्ढा मुक्ति कराई गई थी जिसमें लीपापोती के आरोप लगाते हुए पालिका के सभासद विनोद सोनी ने एसडीएम से शिकायत की थी। उक्त शिकायत पर ठेकेदार ने सभासद पर पलटवार करते हुए एसडीएम से शिकायत की है जिसमें सभासद पर उससे पैसे मांगने का आरोप जड़ा गया है। ठेकेदार का कहना है कि पालिका से जिस तरह का आदेश मिला था, उसी के अनुरूप काम कराया गया है लेकिन सभासद ने भ्रामक शिकायत कर पालिका और उसकी (ठेकेदार) छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। एसडीएम ज्योति सिंह से लिखित में की गई शिकायत में ठेकेदार जितेंद्र सिंह ने सभासद विनोद सोनी पर चढ़ाई करते हुए कहा, निर्दलीय सभासद विनोद‌ सोनी वार्ड नंबर 11 मोहल्ला गांधीनगर ने उनसे अवैध तथा अनैतिक रूप से रुपयों की मांग की गई तथा मांग पूरी न करने पर सभासद विनोद सोनी द्वारा...

नबी के यौमे विलादत पर जुलूस-ए-मोहम्मदी कल

चित्र
फोटो परिचय-हाफिज अताउल्ला खां गौरी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। जब तलक ये चांद तारे झिलमिलाते जाएंगे, उम्मती जश्ने विलादत बस मनाते जाएंगे। ऐसी भावनाओं के साथ अल्लाह के प्यारे नबी पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे विलादत (जन्म दिवस) ईद मीलादुन्नबी के मौके पर तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के जेरे एहतमाम व जेरे कयादत में निकलने वाले अजीमुश्शान जुलूस-ए-मोहम्मदी की सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। जुलूस अपनी कदीमी रिवायत परंपरा के मुताबिक 12 रवि उल अव्वल शरीफ 5 सितंबर शुक्रवार को बाद नमाज जुमा ठीक 2 बजे मस्जिद जीनतुल इस्लाम तिलक नगर से उठाया जाएगा जो नगर भ्रमण के बाद जामा मस्जिद पुरानी तहसील जवाहर नगर में रात 8 बजे दुआ के बाद समाप्त होगा। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह हरी झंडी दिखा कर जुलूस को रवाना करेंगें। तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां गौरी व नायब सदर हाफिज मोहम्मद साबिर बरकाती, जुलूस के सदर हाजी रहम इलाही कुरैशी ने जुलूस में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होने की अपील की है।

सहकारी संघ पिरौना के सचिव पर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा एसडीएम ने

चित्र
फोटो परिचय-दुकान का निरीक्षण करते अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पिरौना क्षेत्र की सहकारी समितियों सहित खाद की दुकानों का किया निरीक्षण कोंच। शासन के निर्देश पर रासायनिक खाद की कालाबाजारी रोकने, नकली खाद की बिक्री पर अंकुश लगाने और किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय प्रशासन रौ में है। बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने अपर जिला कृषि अधिकारी के साथ तहसील के पिरौना क्षेत्र में सहकारी समितियों व खाद की कुछ दुकानों का औचक निरीक्षण किया। स्टॉक अभिलेख, वितरण रजिस्टर मुकम्मल नहीं रखने पर सहकारी संघ पिरौना के सचिव पर कार्रवाई के लिए एसडीएम ने पत्र लिखा है। एसडीएम एवं अपर जिला कृषि अधिकारी ने पिरौना सहकारी समिति एवं पिरौना सहकारी संघ के अलावा यशी खाद भंडार पिंडारी, किसान मित्र एग्रो एजेंसी जखौली, कृष्णा ट्रेडर्स पिरौना का औचक निरीक्षण कर जरूरी अभिलेख जांचे। अधिकारी द्वय ने समितियों व दुकानों पर उपलब्ध खाद के स्टॉक का मिलान किया। सहकारी संघ पिरौना में स्टॉक से संबंधित अभिलेख और वितरण रजिस्टर दुरुस्त न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव के विरुद्ध निय...

अगले बरस जल्दी आने का न्योता देकर नम आंखों से दी बप्पा को विदाई

चित्र
फोटो परिचय-विसर्जन को जाते गणपति  फोटो परिचय-घरों में विराजे छोटे गणेश को विसर्जित करने जाते लोग  फोटो परीचय-शोभायात्रा में सजी झांकी कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * ढोल-नगाड़ों के साथ निकली बप्पा की भव्य शोभायात्रा, डीजे की धुनों पर नाचे युवा  * प्रशासन की देखरेख में धनुताल के जल में किया गया गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन  कोंच। सप्ताह भर चले गणपति महोत्सव का बुधवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही समापन हो गया। गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन से पूर्व ढोल-नगाड़ों के साथ उनकी नगर भर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। डीजे की धुनों पर युवा खूब थिरके, जम कर गुलाल उड़ा और पटाखे चले। नगर के कमोवेश तीन दर्जन से भी अधिक गणपति प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई और अगले बरस जल्दी आने का न्योता देकर उन्हें धनुताल के जल में नम आंखों से विसर्जित कर दिया गया। नगर व क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में गणेश प्रतिमाएं पंडालों में पधरवाई गईं थीं, अकेले कोंच नगर में ही कमोवेश तीन दर्जन से भी ज्यादा प्रतिमाओं को प्रतिष्ठापित किया गया था और सप्ताह भर धार्मिक आयोजन चलते रहे। म...

चोरों ने घर में घुसकर नगदी तथा जेवरात चोरी की

चित्र
जालौन। दीवाल फांदकर रात का फायदा उठाते हुये चोरों ने घर में घुस कर अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 35 हजार रुपये नकद 100 ग्राम चांदी की पायल चोरी कर की। गृहस्वामी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी आबिद अली ने पुलिस को बताया कि वह घर में पत्नी के साथ थे। रात में करीब नौ बजे वह व पत्नी खाना खाकर कमरे में सो गए। रात में किसी समय अज्ञात चोर घर में घुस आए। चोरों ने कमरे व सेफ का ताला तोड़ दिया। ताला तोड़कर चोर सेफ में रखे 35000 रुपये नकद व 100 ग्राम चांदी की पायल चोरी कर ले गए। सुबह जब वह उठे और सेफ का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेट्रोल पंप साझेदारी के नाम पर 25 लाख हड़पे, रुपये मांगने पर धमकी

चित्र
0-पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस कर रही जांच जालौन। पेट्रोल टैंक बनवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने लगभग 25 लाख रुपये ले लिए अब वह रुपये वापस नहीं कर रहा है। मांगने पर झगड़े पर आमादा है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में देकर उसके रुपये दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहल्ला खंडेराव निवासी अरविंद सिंह कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उसके सिरसा कलार निवासी एक व्यक्ति से पारिवारिक संबंध थे। वर्ष 2018 में वह उनके घर आए और बताया कि उनके नाम एक पेट्रोल पंप स्वीकृत हुआ है। पेट्रोल पंप बनवाने के लिए 30 लाख रुपयों की आवश्यकता है। वह 30 लाख रुपये देकर पेट्रोल पंप में पार्टनर हो जाएं। उसके पास उस समय इतने रुपये नहीं थे। तो उसने कहा कि वह धीरे धीरे रुपये दे देगा। उसने मई 2019 से 2024 तक अलग अलग तारीखों में उन्हें लगभग 25 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद जब उन्होंने पेट्रोल टैंक की आय में से अपना हिस्सा मांगा तो उन्होंने देने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने जब अपने रुपये वापस मांगे तो वह भी देने से इंकार कर दिया। काफी दबाव बनाने पर उन्होंने करीब साढ़े चार लाख रुपये वापस...

कुठौदा बुजुर्ग में पकड़ा गया देशी और अंग्रेजी शराब का अवैध जखीरा

चित्र
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में अवैध रूप से बिक रही शराब के जखीरा को आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पकड़ने में सफलता पाई ,उक्त शराब की कीमत लगभग 1लाख 5 हजार रुपए आंकी गई। तथा  पकड़े गए आरोपी की तलाशी पर उसके पास 14790 रुपए भी बरामद किए गए। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर लोकेश कुमार को मुखबर द्वारा सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग में बड़े पैमाने  पर अवैध रूप से देसी और अंग्रेजी शराब बेची जाती है मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर तथा स्थानीय पुलिस के एस एस आई मनीष तिवारी, एस एस आई  शिवम सेंगर , एस आई अजीत सिंह आदि ने बुधवार को कोठौंदा बुजुर्ग में इंद्रजीत सिंह सेंगर पुत्र सुरेंद्र सिंह के यहां छापा मारा उक्त युवक घर में दुकान किए था जो काफी समय से इसका गोरख धंधा करता है छापामार कार्यवाही में आईबी हाफ सात बोतल, आर एस तीन बोतल ,पीएम हाफ तीन बोतल, एमडी क्वार्टर 4 ,पीएम क्वार्टर 4, गोल्डन बॉर्डर क्वार्टर 21, ब्लू फायर क्वार्टर 45, ट्विन टावर देसी 85, क्वार्टर जिसमें अंग्रेजी के टोटल हाफ 13 , देसी शराब टोटल 159 क्वार्टर बराम...

गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा अस्पताल में मरीजों को वितरित किया गया फल

चित्र
जालौन। हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर 5 सितंबर को होने पर गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण की दिए गए । मोहम्मद आमिर, इमरान अंसारी, इमरान खान, साबिर बरकती, साबिर कुरेशी ,आदि कार्यकर्ताओं ने 5 सितंबर को मोहम्मद साहब के जन्मदिवस से पहले ही अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किए।

बुढ़वा मंगल पर उरई रोड हनुमान जी पर भक्तों की उमड़ी भीड़

चित्र
जालौन। बिरिया खेड़ा हनुमान जी मंदिर के रास्ते में पढ़ने वाला रपटा पुल के ऊपर से पानी बहने से भक्त मंदिर के दर्शन करने नहीं पहुंच सके, जिसके चलते उरई रोड स्थित वीर बालाजी हनुमान मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस ने एक साइड की रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर भक्तों को क्रमबद्ध दर्शन करवाये। नगर का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर बिरिया खेड़ा सरकार मंदिर पर भक्त नहीं पहुंच सके उसके पहले रपटा पर अत्यधिक वेग से पानी बहने से तथा उस पर पुलिस का पहरा लगने से भक्तों को आगे जाने से मना किया गया जिससे उरई रोड स्थित वीर बालाजी मंदिर पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई।

खाद्य विभाग ने दो दुकानों के सरसों के तेल के भरे सैंपल

चित्र
जालौन। नगर में खाद्यान्न विभाग की कार्रवाई, दो दुकानों से तेल के भरे गये सैम्पल, दुकान दारो में मची हड़कंप।खाद्यान्न विभाग की टीम ने लगातार मिल मिलावट खाद्य पदार्थों की सूचना पर बुधवार को नगर में छापा मारकर कार्यवाही की। टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दो दुकानों से तेल के सैम्पल लिए। मोहल्ला मुरली मनोहर में अजय राठौर की दुकान से तेल का सैम्पल लिया गया, वहीं पुरानी नझाई में राजू गुप्ता की दुकान से भी तेल का सैम्पल लिया गया।मौजूद विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर से बीते कई दिनों से तेल में मिलावट की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई। लिए गए सैम्पल को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर दुकानदारों के विरुद्धनियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपजिलाधिकारी के अगुवाई में बालू के अबैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया तथा 11 ट्रकों को सीज किया

चित्र
उपजिलाधिकारी ट्रकों की चैकिंग करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। मँगलवार देर शाम उपजिलाधिकारी की अगुवाई में बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 11 ट्रकों को सीज किया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से ट्रक संचालक सकते मे है उन्हें बालू की ओवरलोडिग का भविष्य खतरे मे लग रहा है। अवैध बालू खनन व इसका अवैध परिवहन इस क्षेत्र के लिए कोई नया नही है बल्कि यह गोरखधंधा वर्षो से चल रहा है हालाकि प्रशासन की कार्यवाही भी होती है लेकिन यह बन्द नही हो पा रहा है और इसी के चलते मंगलवार देरशाम एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने खनिज विभाग,परिवहन विभाग तथा पुलिस बल के साथ बगैर खनिज प्रपत्रो एवं ओवरलोड ट्रको के खिलाफ अभियान चलाया था।देरशाम अचानक हुई कार्यवाही ने ट्रक संचालको तथा लोकेशन माफिया को भी भनक नही लग सकी थी और बालू से भरे ट्रक कानपुर देहात सीमा मे दाखिल होते कि इससे पहले एसडीएम की टीम ने लगभग एक दर्जन ट्रकों को कब्जे मे ले लिया था लेकिन ज्यादातर चालक ट्रक की जीपीएस प्रणाली को बन्द कर भाग निकले थे जिसके चलते कोतवाली पुलिस को ट्रको को कब्जे मे...

अबैध अस्पतालों और झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी बुधवार को भी छापेमारी की भनक लगते ताला बन्दी कर भाग निकले

चित्र
फोटो-स्वास्थ्य टीम जांच करती हुई हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। अवैध अस्पतालों और झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। बुधवार को भी टीम ने कई अस्पतालों में छापेमारी की लेकिन भनक लग जाने से वह तालाबन्दी कर भाग निकले। विदित हो कि शासन के निर्देश पर सोमवार को एसडीएम मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में अवैध अस्पतालों मे छापेमारी की थी और दो अस्पतालों में पंजीकरण और मौके पर मौजूद डाक्टरो की डिग्री शव डिप्लोमा भी नहीं मिले थे जिसपर टीम ने अस्पतालों का संचालन न करने के निर्देश दिए थे लेकिन टीम के निर्देशो का कोई असर नही हुआ था और मंगलवार को सभी अस्पताल और क्लीनिको मे झोलाछाप डाक्टरो के क्रिया कलाप जारी रहा था जिसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को नायब तहसीलदार चन्द्र मोहन शुक्ला व चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर दिनेश बर्दिया, फार्मासिष्ट वीरेन्द्र कुमार, नेत्र विशेषज्ञ हरीचरन की टीम ने  हाईवे व टरननगँज बाजार स्थित कई  नामचीन डाक्टरों के अस्पतालो मे छापेमारी की लेकिन छापेमारी के पूर्व भनक लग जाने से वह ताला डालकर गायब हो गये थे जि...

सांसारिक मोह माया से मुक्त करती है परमात्मा में आसक्ति-आचार्य मिथलेश

चित्र
फोटो परिचय-गढ़ी स्थित गणेश पंडाल में भागवत कथा कहते आचार्य मिथलेश  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * सप्तम दिवस विश्राम वेला में सुदामा चरित्र की कथा सुनाई कोंच। गढ़ी स्थित गणेश पंडाल में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को सप्तम दिवस की विश्राम वेला में कथा व्यास आचार्य मिथलेश दास जी महाराज वृंदावन धाम ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि परमात्मा बिना मांगे ही भक्तों को सब कुछ प्रदान कर देता है। जिस प्रकार भगवान द्वारिकाधीश ने अपने परम भक्त और बालसखा सुदामा को बिना मांगे ही दो लोकों का ऐश्वर्य प्रदान कर दिया था। उन्होंने कहा, परमात्मा में आसक्ति मनुष्य को सांसारिक मोह माया से मुक्त करने वाली है और जीव भवबंधन से पार पा जाता है। कथा प्रवाह को आगे बढ़ाते हुए कथा व्यास ने कहा, सुदामा भगवान द्वारिकाधीश के परम भक्त और बालसखा हैं। साधनहीन होते हुए भी वह भगवान में पूरी तरह आसक्त हैं और भगवान का गुणगान करते हुए भिक्षा में जो कुछ भी मिल जाता उसी में संतुष्ट रहते हुए वह अपनी गृहस्थी की गाड़ी खींच रहे हैं। कभी कभी तो भिक्षा में जब कुछ भी नहीं मिलता त...

किशोर के लापता होने पर पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

चित्र
कोंच। कस्बे के गांधीनगर में एक किशोर पिछले छह दिन से लापता है। किशोर के  पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने किशोर की खोजबीन शुरू कर दी है।  कोतवाली क्षेत्र के ताहरपुरा गांव के मूल निवास बलवीर हाल निवासी गांधीनगर कोंच ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जिसमें बताया कि उसका बेटा गौतम (14) पिछले 30 अगस्त की शाम 6 बजे घर से अचानक कहीं लापता हो गया है। सभी नाते रिश्तेदारों एवं परिचितों के यहां उसकी खोजबीन करने के बाद भी अब तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई हुए पुलिस से बेटे को सकुशल बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।

गाजे-बाजे के साथ आए, रामलीला भवन पर स्थापित हुए पताका में विराजे हनुमान

चित्र
फोटो परिचय-लंका विजय हनुमान मंदिर से हनुमान पताका लाते रामलीला के कार्यकर्ता कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर व्यवस्थित ढंग से रामलीला संपन्न कराने का दिया आमंत्रण  कोंच। नगर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत रामलीला के 173वें महोत्सव के सकुशल संपन्न होने को लेकर जारी अनुष्ठानों के क्रम में बुढ़वा मंगल की शाम रामलीला के विभिन्न आयामों से जुड़े कार्यकर्ता रामलीला भवन से गाजे बाजे के साथ धनुताल स्थित लंका विजय हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां विधि-विधान से उनका पूजन-अर्चन कर उन्हें रामलीला सकुशल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने का आमंत्रण दिया तथा हनुमान पताका लाकर विधि विधान के साथ रामलीला भवन पर स्थापित की। इसी के साथ रामलीला के कार्यों की औपचारिक शुरुआत भी हो गई है। गल्ला व्यापारियों की संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित कोंच की विश्व विख्यात रामलीला के 173वें महोत्सव को लेकर विभिन्न अनुष्ठान जारी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को हनुमान पताका स्थापना का कार्य विधि विधान से संपन्न हुआ। शाम लगभग चार बजे रामलीला के विभिन्न आयामों से जुड़े दर्जन...

बुढ़वा मंगल: असहायों के सहाय हनुमान की आराधना को मंदिरों में उमड़ी भीड़

चित्र
फोटो परिचय-गुदरिया हनुमान के दर्शन करते भक्त  फोटो परिचय-दोहरा सरकार की नयनाभिराम झांकी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * नयनाभिराम श्रृंगार हुए अंजनी के लाल के, जगह जगह हुए भंडारों में प्रसाद छका भक्तों ने  कोंच। बुढवा मंगल पर नगर व क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों में तमाम धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। असहायों के सहाय रामभक्त हनुमान की आराधना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ी, आंजनेय हनुमान का दर्शन पाकर भक्त कृतार्थ हुए। सुप्रसिद्घ दोहर के महावीर, उरई रोड स्थित पंचमुखी हनुमान जी महाराज, गुदरिया हनुमान मंदिर, किष्किंधा हनुमान मंदिर तथा पसरट के हनुमान मंदिर पर विशेष अनुष्ठान और भंडारों का आयोजन किया गया जिनमें हजारों भक्तों ने प्रसाद छका। कई मंदिरों में श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ आयोजित किए गए।  मान्यता है कि बुढवा मंगल पर रामभक्त हनुमान अपना पुराना चोला उतार कर नया चोला धारण करते हैं, सो इस पर्व को विशेष रूप श्रद्घाभाव के साथ मनाने का परंपरा है। मंगलवार को हनुमान मंदिरों में आंजनी के लाल के नयनाभिराम श्रृंगार किए गए। भक्तों का सब...

विद्यार्थियों को डिजिटल युग से जोड़ने का काम किया सरकार ने-विधायक

चित्र
फोटो परिचय-छात्र छात्राओं को टेबलेट प्रदान करते विधायक मूलचंद्र निरंजन  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * सेठ बद्रीप्रसाद महाविद्यालय में 65 विद्यार्थियों को बांटे गए टेबलेट कोंच। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 65 छात्र छात्राओं को टेबलेट्स वितरित किए गए। टेबलेट वितरित करते हुए विधायक ने छात्र छात्राओं से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने के लिए यह योजना शुरू की है। छात्र छात्राओं को चाहिए कि सरकार द्वारा दिए जा रहे टेबलेट का सदुपयोग शिक्षार्जन में करें। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं विशिष्ट आतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, विपिन पटेल, बाबूराम पाल, जितेंद्र, अरविंद कुमार, पूर्व प्रधान सत्येंद्र प्रताप, प्रेमप्रकाश, रियाज मंचस्थ रहे। महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष हूंका व कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने अतिथियों का स्वागत किया। बीए के छात्र छात्राओं को टेबलेट्स वितरित किए गए। इस मौके ...

गिट्टी में डस्ट मिला कर किया गया कस्बे की सड़कों को गड्ढा मुक्त

चित्र
फोटो परिचय-गड्ढों में भरी जा रही डस्ट मिली गिट्टी  फोटो परिचय-एसडीएम से शिकायत करने वाले सभासद विनोद  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पालिका के सभासद ने भी जताया गुस्सा, शिकायत एसडीएम से   कोंच। कस्बे में हिंदू मुस्लिम पर्वों की धूम मची है और एकाध दिन में जुलूस व शोभायात्रा का सिलसिला शुरू होने वाला है। इसी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने पालिका प्रशासन को नगर की सड़कें गड्ढा मुक्त करने के जो निर्देश दिए हैं उनके अनुपालन में किस तरह से लीपापोती की जा रही है इसकी बानगी मंगलवार को उस समय देखने को मिली जब रिपेयरिंग के दौरान गड्ढों में गिट्टी में डस्ट मिला कर भर दी गई और कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई। इस मामले को लेकर पालिका के एक सभासद ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम से पूरे मामले की शिकायत की है। गौरतलब है कि 3 सितंबर को नगर में गणपति विसर्जन की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और 4 सितंबर को जलविहार का त्योहार है जिसमें मंदिरों के विमान धनुताल जाते हैं। इसके साथ ही 5 सितंबर को मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर कस्बे भर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। इन सब त्योहारों को देख...

कानपुर कैंट विधान सभा का प्रभारी बनाया गया रोहित को

चित्र
फोटो परिचय-अपना दल एस प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रोहित राठौर  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। अपना दल (एस) प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिक्षक रोहित राठौर पनयारा को पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुख्यालय मुन्रर प्रजापति ने पार्टी हाइकमान केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की संस्तुति के बाद उन्हें कानपुर महानगर की कैंट विधान सभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। पार्टी ने उनसे अपेक्षा की है कि वह इस कानपुर नगर की अति महत्वपूर्ण विधान सभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में काम करें ताकि आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत का रास्ता आसान हो सके। रोहित राठौर ने कहा कि वह पार्टी के एक सिपाही हैं, पार्टी जहां पर आदेश करेगी वह वहीं जाकर कार्य करेंगे।

जगह जगह हुये विशाल भंडारे, लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

चित्र
फोटो--प्रसाद ग्रहण करते भक्त जालौन। बुढ़वा मंगल पर नगर में जगह-जगह भंडारे के आयोजन किए गए, हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के हनुमान जी मंदिर, फाटक वाले हनुमान जी, देवनगर चौराहे  के अलावा लल्लूराम पटेल चुर्खी रोड के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खंनूवा, लौना उरगांव, जगनेवा में हनुमान जी मंदिर पर पूरे गांव का विशाल भंडारा आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने बुढ़वा मंगल का प्रसाद ग्रहण किया।

गणपति बप्पा मोरयाअगली बर्ष जल्दी आ के जयकारो से साथ हुई मूर्ति विसर्जित

चित्र
जालौन। नगर में 15 स्थानों पर और ग्रामीण क्षेत्र में पांच स्थानों पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को पंडाल में स्थापित की गई थी। सात दिन तक चले पर्व में भगवान श्रीगणेश के पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। एक सप्ताह तक सुंबह शाम भक्तों ने भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना की। नगर के बाजार बैठगंज में मराठा समुदाय द्वारा गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रीगणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी। कुछ जगहों पर भक्तों ने घरों में भी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की थी। मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार भगवान श्रीगणेश के प्रतिमा को लेकर भक्त द्वारिकाधीश मंदिर पर एकत्रित हुए। जहां जुलूस की शकल में एक-एक करके सभी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए कतारबद्ध किया गया। यह जुलूस तहसील रोड कोतवाली रोड, लौना रोड होकर नारायणपुरा स्थित बंबा पर पहुंचा। जुलुस में डी जे पर बज रहे गणेश के भजनों पर भक्त जमकर थिरकते नज़र आय और अबीर गुलाल उड़ाकर जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, जुलुस का समापन नारायण पुरा बंबा पर समापन किया गया जहां विधि विधान पूर्वक नम आखों से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस मौके पर भक्तो की आ...

नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया बुढ़वा मंगल का पर्व

चित्र
0-बिरिया खेड़ा हनुमान जी मंदिर के रास्ते को प्रशासन द्वारा  बंद किये जाने भक्तों को मंदिर तक जाने के लिए तय करनी पड़ी काफी दूरी जालौन। बड़ी धूमधाम से मनाया गया बुढ़वा मंगल का पर्व भक्तों ने लगाये जय श्रीराम के गगन चुंभी जयकारे। हनुमान मंदिर पर सुबह से श्री राम तथा हनुमान जी की  जय कारों से पूरा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र गुंजायमान होता रहा । मंदिरों को भव्य तथा आकर्षित रूप से सजाया गया जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, ग्रामीण क्षेत्रों में राम धुन की शोभायात्राएं भी निकल गई। भादो मास के महीने में पडने वाला अंतिम मंगलवार को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाता है। बताया जाता है कि आज के दिन हनुमान जी ने अपने आराध्य प्रभु राम को प्रसन्न करने के लिए अपने को पूरा सिंदूर में रंग लिया था और वह बूढ़े की भांति देखने लगे इस बात से प्रसन्न होकर माता सीता ने उन्हें आर्शीवाद दिया था कि जो भी भक्त आज के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करेगा उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी एवं उस पर प्रभु राम की कृपा होगी।,तभी से आज के दिन को बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाने लगा।भक्त हनुमान जी की बुढ़वा मंग...

बकरी चराने के दौरान युवक को लगा करंट, हालत गंभीर

चित्र
जालौन। ग्राम सहाव निवासी महेश पुत्र में विद्युत विभाग की बंसत लाल अपनी बकरी लेकर मंगलवार को  सींगपुरा से गोहान रोड के मंदिर के पास अपनी बकरी चराने लगा जहां पर बिजली की लाइन के तार काफी नीचे लटक रहे हैं। इसी दौरान वह अचानक नीचे लटक रहे तारों की चपेट में आ गया और उसके बिजली का करंट लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही यह सूचना उनको मिली तो वह भागते हुये और घायल महेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिये लाये जहां चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया।परिजनों ने आरोप लगाया कि विद्युत तार लंबे समय से नीचे लटक रहे हैं, जिसकी सूचना कई बार दी गई, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया।ग्रामीणों व परिजनों की मांग है कि घटना को संज्ञान में लेकर विद्युत तारों को सही कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हों।

अवैध कब्जा की शिकायत पर पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

चित्र
जालौन। जबरन दूसरे की जगह पर  दीवार बनाई जाने पर  पीड़िता द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली में किए जाने पर जांच करने गयी पुलिस के समझाने के बाद भी न माने जाने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर शांति भंग में चालान किया। ग्राम लहचूरा निवासी किशोरी देवी पत्नी राम प्रसाद ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उसके गांव के ही जगदीश उसकी दीवाल पर कब्जा के लिए नई दीवार बना रहे थे पीड़िता की शिकायत पर मौके पर जांच करने गयी पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर कब्जा कर रहे जगदीश को समझाया लेकिन उक्त आरोपी नहीं माना‌। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरोपी को पड़कर उसके खिलाफ शांति भंग में चालान किया।

पथिक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष बने शिव पूजन गुर्जर

चित्र
जालौन। पथिक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह द्वारा देवी निवासी शुभ पूजन सिंह गुर्जर को जिला अध्यक्ष बनाया गया उनके जिला अध्यक्ष बनने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष बनने के बाद तहसील क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे उपेक्षित किसान, नौजवान, मजदूर, किसान कौम के बच्चो को शिक्षा से वंचित रखने की कुचे्ष्टा और उनके हक,अधिकारो का हनन,सरकारी सेवाओ मे हक मारी जैसे अनेको विषयो पर चर्चा की गयी। बुदेलंखंड अध्यक्ष मनोज डोयला ने बताया कि सभी संगठन को मजबूत करने के लिये आगे आये। पार्टी की नीतियो को सभी ने सराहा।मौजूद  लोगो पार्टी मे जुडने तथा जिम्मेदारी लेने पार्टी की नीतियो और विचारो को जन जन तक पहुँचाने को सभी पदाधिकारियों को आश्वासन दिया। इस मौके पर राजा भइया,राम प्रकाश वर्मा,रामराजा गुर्जर,समरजीत सिंह नागर, मोदी परिहार, इंदल प्रजापति, दुबे सेंगर माना परिहार,नारायण वंशकार, विनोद वर्मा, ओमजी एवं अनेको गाँव वासी उपस्थित रहे।

महिला के साथ परिवरीजन कर रहे हैं मारपीट

चित्र
जालौन। डिलीवरी के बाद परिवरीजन अस्पताल में छोड़कर भागे, महिला जब घर आई तो उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाले जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में की। मोहल्ला तोपखाना निवासी नरगिस पत्नी तालिब उर्फ छोटे ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 11 दिन पूर्व उसकी डिलीवरी के लिए  सभी परिवादी जन उसे इटावा  ले गए थे जहां उसकी डिलीवरी हुई,डिलीवरी के बाद उक्त लोग वहीं छोड़कर भाग आए जैसे तैसे वह जालौन अपने मकान पर आई तो घर वालों ने घर का ताला डाल रखा है अंदर नहीं घुसने दे रहे हैं तथा पति तालिब सास हसीना नंद रहनुमा के अलावा सद्दाम रशीद आसिफ आदि उसके साथ मारपीट करकू उसे भागना चाहते हैं। पुलिस ने तहरीय लेकर जांच शुरू कर दी।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम इटहिया की मनाई गई 14 वीं पुण्यतिथि

चित्र
जालौन। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जालौन स्वर्गीय राधेश्याम इटहिया की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर नगर के प्रमुख लोगों ने उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कामरेट कमलाकांत वर्मा ने कहा कि राधेश्याम इटहिया ने जो संघर्ष नगर के लिए किया उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता, उनके कार्यों और आंदोलनो को जालौन नगर की जनता आज भी स्मरण करती है। वरुण द्विवेदी ने कहा अब तक नगर पालिका परिषद में जितने भी अध्यक्ष हुए हैं सबसे श्रेष्ठ कार्यकाल श्री इटहिया जी का रहा है। मृत्युंजय द्विवेदी ने कहा की इटहिया जी के व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। चंद्रशेखर विश्वकर्मा जी ने अपने अध्यक्षी भाषण में कहा की इटहिया जी का सारा जीवन नगर की जनता के लिए समर्पित रहा।वसीम हक पत्रकार ने बताया कि वह कुशल वक्ता थे, राधाचरण त्रिवेदी  जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव जी ने कहा आज नगर में इटहिया जी जैसा कोई नेता नहीं है जो जनता के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल सके। बीडीसी संघ के जिला अध्यक्ष श्री राघवेंद्र नगायच ने कहा इटहिया जी जैसा प्रखर व्यक्तित्व...

पेट्रोल पंपों पर नहीं दिखा नो फ्यूल नो हेलमेट का असर

चित्र
जालौन। शासन द्वारा दिए गए निर्देश नो हेलमेट नो फ्यूल 1 सितंबर से  लागू होना था लेकिन इस नियम का असर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंपों पर नहीं दिखा, रोजमर्रा की तरह  धड़ल्ले से  भरे जा रहे दो पहिया वाहनों में तेल। नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम 1 सितंबर से लागू होना था जिसमें किसी भी दो पहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा लेकिन इस नियम का असर ना तो पेट्रोल पंप मालिक पर दिखा ना ही मोटरसाइकिल चालकों पर इसका कोई असर दिखा, हर रोज की तरह दो पहिया वाहनों में पेट्रोल डाले जा रहे हैं वाहन चालक धर्मेंद्र कुमार, कुशल पाल सिंह, राम जी अग्रवाल, धीरज आदि से बात की तो उनका कहना है कि नियम तो अच्छा है लेकिन सरकार को थोड़ी शक्ति और करनी पड़ेगी।तभी इसका असर होगा।हेलमेट मजबूरी नहीं जरुरी है।

घर में घुसकर की गाली गलौज और रुपए की मांग की

चित्र
जालौन। मोहल्ले के ही हलवाई द्वारा घर में घुसकर पिता के साथ गाली गलौज तथा जबरन रुपए की मांग किए जाने की शिकायत पीड़ित पुत्र ने कोतवाली में की। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी। मोहल्ला नया भवानी राम निवासी गिरेंद्र कुमार पुत्र लज्जाराम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके मोहल्ले के मखंचू हलवाई,तथा उनके साथी हनी अवस्थी अपने साथ 7-8 गुंडो को लेकर रविवार को सुबह 11:00 बजे मेरे घर में जबरन घुस आए और मेरे पिता के साथ गली का गलौच करते हुए कहा की रुपए दे दो नहीं तो तुम्हें मार डालेंगे, इतना ही नहीं उक्त लोगों ने मेरे घर की जबरन तलाशी लेने का प्रयास किया, रोकने पर मेरे पिता तथा परिवारी  जनों को गंदी-गंदी गालियां देने लगे, मैंने 112 नंबर पर फोन किया पुलिस को आता देख उक्त लोगों ने झूठे मुकदमे में फंसा देंने की धमकी देते हुए भाग गये।पुलिस ने उक्त मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।

नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप

चित्र
जालौन। नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पीड़ित पिता ने कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को जमुना दास पुत्र भगवान दास निवासी जरैथा पूंछ बहला फुसलाकर भगा ले गए इसमें उनका साथ धर्मेंद्र,सरस्वती तथा भगवान दास द्वारा दिया गया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

फोटो को लेकर हुआ विवाद

चित्र
जालौन। साले द्वारा जीजा की फोटो को डालने के विवाद में  लिखी गई रिपोर्ट से नाराज साले ने की पुनः गाली-गलौज। जीजा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी साले कि खिलाफ कार्रवाई की‌। चिरगांव निवासी रिंकू पुत्र मुलायम सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके अमखेडा निवासी अमरेंद्र उर्फ गोलू पुत्र परमात्मा शरण द्वारा पूर्व में एक फोटो को लेकर विवाद हुआ था। जिसको लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, इस बात से नाराज  अमरेंद्र द्वारा पुनः गाली गलौज तथा मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

पत्नी के साथ मारपीट का आरोप

चित्र
जालौन। पत्नी के साथ शराब पीकर गाली गलौज तथा मारपीट किए जाने की शिकायत मिलने पर पीआरबी पुलिस द्वारा आरोपी पति को पकड़कर कोतवाली लाया गया जहां पति के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली कि काशीपुरा में शिव बालक पुत्र दुर्गा प्रसाद शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट तथा गाली-गलौज कर रहा है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी पति को पकड़कर कोतवाली लाई जहां पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की।

देव नगर चौराहा पर रोडवेज बसें ना रुकने से यात्री परेशान

चित्र
जालौन। नगर के देव नगर चौराहे से निकलने वाली परिबहन विभाग की रोडवेज बस चालक द्वारा बसें न रोके जाने से सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियोंको एक शिकायती पत्र भेजते हुये समस्या को हल किये जाने की मांग की। बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राइन ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया की नगर के देवनगर चौराहे से चारों तरफ के लिये बसों का संचालन होता है‌ इस जगह से यात्री दिल्ली इटावा झांसी तथा मध्य प्रदेश ग्वालियर भिंड लहार आदि के लिए जाते हैं इस चौराहे से गुजरने बाली बसों के  चालक अपनी मर्जी से गाड़ी रोकते है, अगर उनकी मर्जी नहीं है तो वह गाड़ी नहीं रुकते हैं चाहे यात्री बसों को रोकने के लिये कितना भी प्रयास करें।इससे पूर्व यहां प्रत्येक बसें रोकी जाती थी।अब बस चालक की मनमर्जी से  यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

किसी प्रकार की दिक्कत न हो, सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल रखें-एसडीएम

चित्र
फोटो परीचय-धनु तालाब का निरीक्षण करते अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * गणेश विसर्जन और जलविहार को लेकर अधिकारियों ने धनुतालाब का निरीक्षण किया  कोंच। आगामी गणेश विसर्जन और जलविहार को लेकर रविवार की दोपहर एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद ने पुलिस फोर्स के साथ धनुतालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए। आगामी 3 सितंबर को होने वाले गणेश विसर्जन और 4 सितंबर को जलविहार को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन लगातार होमवर्क में जुटा है। जलविहार का आयोजन और गणेश विसर्जन नगर के धनु तालाब में किया जाता है जिसको लेकर एसडीएम-सीओ ने मौके का मुआयना किया। एसडीएम ने ईओ को निर्देशित किया है कि धनु तालाब पर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही दुरुस्त कर लीं जाएं, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था हो, गोताखोरों को भी वहां रखा जाए। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस टीम को कड़े दिशा निर्देश दिए कि गणेश विसर्जन और जलविह...

खेत देखने गए किसान की आकाशीय बिजली से मौत, दो भैंसें भी मरीं

चित्र
फोटो परिचय-मृतक किसान राजेश राजपूत की फाइल फोटो  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * ग्राम पिंडारी में धान की फसल देखने गया था किसान, ग्राम विरासनी में खेतों में चर रहीं दो भैसों पर हुआ वज्रपात  कोंच। आकाशीय बिजली ने रविवार को तहसील क्षेत्र में कई स्थानों पर कहर ढाया है। तहसील क्षेत्र के पिंडारी गांव में खेत पर फसल देखने गए किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा ग्राम विरासनी में दो भैसों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। तहसील कोंच व एट थाना क्षेत्र के ग्राम पिंडारी निवासी किसान राजेश राजपूत (42) रविवार को सुबह अपने खेत पर धान की फसल देखने गया था। दोपहर डेढ़ बजे के करीब किसान खेत के किनारे पेड़ के नीचे बैठ हुआ था तभी मूसलाधार बारिश के बीच तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे पिंडारी पीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गय...

कत्थक पर राम, कृष्ण व शिव कथाएं सुन मुग्ध हुए श्रोता

चित्र
फोटो परिचय-नृसिंह मंदिर में कत्थक पर राम, कृष्ण व शिव कथा का गायन करते कलाकार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। दिवंगत गल्ला व्यापारी ओमप्रकाश उदैनिया की स्मृति में हर साल राधाष्टमी पर्व पर उनके पुत्र डॉ. दिनेश उदैनिया द्वारा नृसिंह मंदिर में आयोजित दो दिवसीय कत्थक पर राम कृष्ण और शिव कथाओं के कार्यक्रम में पहले दिन शनिवार की देर रात रायबरेली से आए कलाकारों की मनोरम प्रस्तुतियां श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर गईं। रायबरेली के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पं. अयोध्या शरण मिश्र और उनकी मंडली के कलाकारों ने कत्थक पर आधारित राम, कृष्ण और शिव कथाओं की भावप्रवण प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व अमिता उदैनिया व डॉ. दिनेश उदैनिया ने भगवान नृसिंह जी की पूजा अर्चना की। अयोध्या शरण मिश्र ने हनुमान स्तुति से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उन्होंने भगवान राम और कृष्ण लीला का सुंदर चित्रण किया। भगवान और भक्त के बीच प्रेम संबंधों को कत्थक के माध्यम से दर्शाने का स्तुत्य प्रयास किया। आर्गन पर रोहित मिश्रा, तबले पर कृष्ण चंद्र मिश्रा तथा ऑक्टोपैड पर प्रभात चंद्र मि...

पड़ोसी द्वारा बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डालने से सनसनी

चित्र
फोटो परिचय-मृतक बुजुर्ग बालमुकुंद की फाइल फोटो  फोटो परिचय-सीएचसी में बुजुर्ग की मौत पर छानबीन करती पुलिस  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * खंभे पर बिजली सही करने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव * मामला चटसारी गांव का, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में दर्ज की एफआईआर   कोंच। गांव चटसारी में जरा सी बात पर पड़ोसियों ने वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी। देर शाम हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई। पड़ोसी वृद्ध की छत से अपने घर की लाइट खंभे से सही कर रहे थे जिससे वृद्ध के घर की लाइट बार-बार आ-जा रही थी। जब बुजुर्ग ने उसे ऐसा करने से रोका तो विवाद शुरू हो गया और पिता पुत्र ने वृद्ध की बुरी तरह लात घूसों से मारपीट कर दी। घटना शनिवार देर शाम की है। मृतक के बेटे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी तुलसीराम केवट व उसके पुत्र छत्रपाल ने मिलकर वृद्ध की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने पौत्र की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज ...

शराबी युवक को पुलिस ने पकड़ा

चित्र
जालौन। दारू पीकर रात में गलियों में घूम रहे युवक की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने शराबी युवक को पकड़ कर शांति भंग में चालान किया। मोहल्ला हरिपुरा के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मोहल्ले के कृष्ण मालिक पुत्र राजकुमार रात में 2:30 बजे दारू पीकर गलियों में गाली गलौज कर रहा है, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ कर शांति भंग में चालान किया।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ने किया

चित्र
जालौन। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन यूपीएससी मुहल्ला हरीपुरा में आयोजित किया गया जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरण की गई चिकित्सा अधीक्षक जालौन डॉक्टर केडी गुप्ता ने निरीक्षण कर मरीजों से भी पूछताछ की। प्रदेश सरकार द्वारा हर घर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मुहैया हो सके इसके लिए लगातार स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत रविवार को नगर की हरिपुरा मोहल्ला में स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक जालौन डॉक्टर केडी गुप्ता ने जाकर किया तथा वहां मौजूद मरीजों से भी वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान डॉक्टर सम्राट फार्मासिस्ट रूबी स्टाफ नर्स उमा एएनएम अर्चना वार्ड बॉय कन्हैया आदि के अलावा आधा सैकड़ा मरीज उपस्थित रहे।