संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

साल भर भी नहीं हुआ बने, स्टेट हाईवे में गड्ढों की भरमार

चित्र
फोटो परिचय-स्टेट हाईवे में गड्ढों के बीच से निकलते राहगीर  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * ठेकेदार पर मानकविहीन सड़क डालने का आरोप लगाया सभासद ने  कोंच। विगत वर्षों में सूबे की योगी सरकार द्वारा एट से भीखेपुर मार्ग को स्टेट हाइवे घोषित किया था और छिटपुट कामों को छोड़कर इसका निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है लेकिन कस्बे में मारकंडेयश्वर तिराहे से लेकर पंचानन चौराहे तक लगभग दो किलोमीटर सड़क में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। इस स्थिति को लेकर पालिका सभासद ने ठेकेदार द्वारा मानकविहीन सड़क डालने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। वार्ड नंबर एक गांधी नगर के सभासद एवं बीएसपी नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा तथा उनके एक अन्य साथी कुंवर प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि एट से भीखेपुर तक डाले गए स्टेट हाईवे को अभी साल भर ही हुआ होगा लेकिन इसमें कस्बे के भीतर से गुजरने वाले मारकंडेयश्वर तिराहे से पंचानन चौराहे तक के दो किमी के रोड में गड्ढों की भरमार है जिससे आए दिन घटनाएं घटित होतीं रहतीं हैं। ठेकेदार ने मानकों...

स्पार्किंग की आवाज सुनकर भागे युवक पर गिरी बिजली की हाइटेंशन लाइन, मौके पर मौत

चित्र
नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के पास टूटी पड़ी बिजली की हाईटेंशन लाइन  सीएचसी में भीड़ को समझाते पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी  अस्पताल में रोते-बिलखते मृतक के परिजन तथा  मृतक अनूप का फाइल फोटो  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस विवाह घर के पास का है मामला, पानी पूरी खाने गया था युवक * घटना के पहले लाइन बंद कराने के लिए कंट्रोल रूम उरई को दी गई थी स्पार्किंग की सूचना कोंच। बिजली की लाइन में स्पार्किंग की आवाज सुनकर भागे युवक के ऊपर हाइटेंशन लाइन गिरने से उसकी मौत हो गई। युवक अपने घर के करीब नदीगांव रोड पर बाबू पैलेस के पास पानी पूरी खाने गया था तभी बिजली लाइन में स्पार्किंग कि आवाज सुनकर उसने किसी अनपेक्षित हादसे से बचने के लिए अपने घर की ओर दौड़ लगा दी, तभी वहां टूट कर गिरी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। यहां गौरतलब यह भी है कि इलाकाई लोगों ने आधे घंटे पहले उरई कंट्रोल रूम को खंभे पर हो रही स्पार्किंग को देखकर लाइन बंद करने के लिए कहा था लेकिन लाइन बंद न होने के कारण कुछ ही देर बाद यह हादसा हो गया। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्र...

सड़क पर दौड़ती भैंस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो घायल

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। रात में भंडारा खाकर लौट रहे बाइक सवारों को ग्राम भदारी के पास सड़क पर दौड़ रही भैंस ने टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैंथी निवासी ब्रजेश अहिरवार एवं गोपी सिंह देर शाम भंडारा खाकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी कोंच-उरई रोड पर भदारी गांव के पास सड़क पर दौड़ती एक भैंस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए सीएचसी कोंच में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया।

नाबालिग को फुसलाकर भगाकर ले गया युवक, एफआईआर दर्ज

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। किशोरी को भगाकर ले जाने की घटना में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की।  कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ारी जो वर्तमान में कस्बे के मोहल्ला सुभाष नगर में रहती है, एक महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 27 जून को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को रोहित पुत्र कल्लू निवासी गेंदोली बहला फुसला कर अपने साथ भगा कर ले गया। काफी खोजबीन करने पर भी बेटी का अब तक कहीं कोई पता नहीं चल सका है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी रोहित के विरुद्ध धारा 87, 117(2) बीएनएस में रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है।

पौधे रोपकर मनाई डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि

चित्र
फोटो परिचय-पौधारोपण करते विधायक व अन्य  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * अलग-अलग कार्यक्रमों में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक ने रोपे पौधे कोंच। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधों का रोपण किया। मालवीय नगर स्थित पंचभवन धर्मशाला में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण सुना। इसके बाद उन्होंने किष्किंधा मंदिर परिसर में औषधि एवं फलदायक पौधे रोपे। इस मौके पर कैलाश मिश्रा, राजू गेंदोली, शरद, हरीसिंह निरंजन, रानूराजा, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर विधायक मूलचंद्र निरंजन ने नगर में बूथ संख्या 493 में बूथ अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा के निवास पर डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद किया एवं प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प...

शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है, इसकी महत्ता को समझें-बाबूलाल

चित्र
फोटो परिचय-ब्राह्मण समाज के मेधावियों को सम्मानित करते अतिथि कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * बोले हरिओम, यूपीएससी में चयनित अश्विनी को आइडल मान कर आगे बढ़ें विद्यार्थी  * ब्राह्मण महासभा ने समारोह आयोजित कर मेधावियों को सम्मानित किया  कोंच। विप्र समुदाय की नगर की सबसे बड़ी संस्था ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम मंदिर प्रांगण में प्रतिभा मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विप्र समुदाय के सभासदों के अलावा नगर के टीवी मैकेनिक दिवीश शुक्ला के होनहार बेटे अश्विनी शुक्ला के यूपीएससी में चयनित होने पर उसके पिता को सम्मानित किया गया। गोखले नगर स्थित ब्राह्मण महासभा परिसर में रविवार शाम को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग विद्वान पं. ब्रजमोहन तिवारी खैरी वाले ने की, शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी, पूर्व राज्यमंत्री उप्र शासन हरिओम उपाध्याय, इंफोपार्क एजूकेशन ग्रुप के डायरेक्टर अभय द्विवेदी, महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सर्वाचरण वाजपेयी, महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र बबेले आदि मंचस्थ रहे...

पिंकअप के कट मारने से पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, दरोगा सहित सिपाही कर्मी घायल

चित्र
जालौन। गोसेवा आयोग के अध्यक्ष के काफिले की एस्कॉर्ट ड्यूटी में लगी पुलिस की गाड़ी रविवार की देर शाम अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। यह दुर्घटना बंगरा मार्ग के छिरिया सलेमपुर गांव के समीप हुई। हादसे में एक एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उवचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता रविवार की देर शाम करीब सात बजे माधौगढ़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ओर जा रहे थे। उनके साथ सुरक्षा में चल रही पुलिस की जिप्सी एक्सप्रेस वे के छिरिया सलेमपुर कट तक उन्हें  एस्कॉर्ट कर रही थी। इसी समय जालौन से मध्यप्रदेश के लहार एक पिकअप गाड़ी जा रही। छिरिया सलेमपुर गांव के नजदीक सड़क पर पड़ी गिट्टी होने के चलते पिकअप चालक ने तीव्र कट लिया। जिसमे गोसेवा आयोग के अध्यक्ष की गाड़ी तो निकल गई लेकिन पुलिस की जिप्सी के चालक ने पिकअप को बचाने के  प्रयास में गाड़ी तेजी से मोड़ दी। जिसमें पुलिस की जिप्सी सड़क किनारे खंदक में पलट गई। हादसे में जिप्सी में सवार पुलिस लाइन में तैनात एसआई र...

बरसात में पेड़ में आ रहे करेंट के चलते काटी गयी टहनियां

चित्र
जालौन। कांजी हाउस के पास पेड़ की टहनियों के हाईटेंशन लाइन के टकराने से पेड़ में आ रहे करंट की जानकारी मिलने पर एसडीओ ने पेड़ की टहनियों को कटवा दिया है। जिसके बाद आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली हैम तहसील रोड पर कांजी के सामने जिला पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर एक पेड़ खड़ा है। इसी पेड़ के आगे बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली है। बारिश के मौसम में पेड़ की टहनियां के बढ़ जाने से पेड़ की टहनियां हाईटेंशन लाइन से टकराने लगी हैं। बारिश होने पर पेड़ गीला होने पर पेड़ में हाईटेंशन लाइन से करंट आने लगता है। इसके साथ ही लाइन में चिंगारी निकलने लगती है। पेड़ में करंट आने व चिंगारी के आसपास के दुकानदारों को करंट लगने का डर बना रहता है। आसपास के दुकानदार विजय महाजन, पप्पू बाथम, सुरेंद्र, आकाश आदि ने बिजली विभाग से हाईटेंशन लाइन से छू रही पेड़ की टहनियों को कटवाने की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेकर एसडीओ रामसुधार ने सोमवार की दोपहर पेड़ को छू रही टहनियों को कटवा दिया है। इस दौरान करीब एक घण्टे तक बिजली आपुर्ति बंद रखी गई। एसडीओ रामसुधार ने बताया कि हाईटेंशन लाइन को छू रही पेड़ की टहनियों को कटवा दिया है।

खनुवां की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई

चित्र
जालौन। खनुवा गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। गांव के मुख्य मार्ग पर नाली को तोड़कर दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है। खनुआ गांव निवासी रशीद मंसूरी पुत्र गनी ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया गया कि गांव में जगह-जगह कीचड़ और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। सबसे गंभीर समस्या मुख्य मार्ग की नाली को लेकर है। ग्राम प्रधान और सचिव ने महीनों पहले यह कहकर पुरानी नाली तुड़वा दी कि नई नाली बनाई जाएगी। लेकिन महीनों बीतने के बाद भी नाली का निर्माण शुरू नहीं किया गया। नाली टूटी होने के कारण रास्ते में तीन से चार फीट गहरा गड्ढा बना हुआ है। इस रास्ते से रोजाना ग्रामीण, महिलाएं और स्कूली बच्चे आते-जाते हैं। कई बच्चे इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। यदि जल्द ही नाली का निर्माण नहीं कराया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण ने बताया...

उपजिलाधिकारी न्यायिक पटल कालपी के स्टैनों अशोक पाण्डे के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित बिदाई समारोह में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

चित्र
फोटो-उपजिलाधिकारी अशोक पाण्डे को स्मृति चिन्ह देते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। तहसील कालपी में उपजिलाधिकारी न्यायिक पटल के स्टैनों अशोक पाण्डेय के सेवानिवृत्त होने पर उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहाकि अशोक पाण्डेय  का तहसील कालपी के लिये कार्य बहुत सराहनीय रहा।वही उपजिलाधिकारी न्यायिक अमित कुमार ने कहाकि उन्होंने अपनी नौकरी में बार और बैंच के बीच में हमेशा सामंजस्य रखा।वही अशोक पाण्डेय ने अपनी नौकरी के तमाम अनुभव भी शेयर किये तथा कार्यक्रम को नायब तहसीलदार चन्द्रमोहन शुक्ला,बार संघ अध्यक्ष अमर सिंह निषाद, पूर्व अध्यक्ष राम कुमार तिवारी,ज्ञानेन्द्र मिश्रा,रविन्द्र श्रीवास्तव एड0,राकेश द्विवेदी,अपूर्व श्रीवास्तव,राजेश गुप्ता एड0, कौशलेंद्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया तथा उपजिलाधिकारी ने उन्हें शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर शासकीय सेवा पूरी होने की विदाई दी। इस दौरान प्रमुख रूप से कैलाश स्...

शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकता है-श्याम बिहारी

चित्र
फोटो परिचय-राठौर समाज के मेधावियों को सम्मानित करते गोसेवा आयोग अध्यक्ष व पालिकाध्यक्ष  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * तैलिक समाज सेवा फाउंडेशन ने राठौर समाज के दो सैकड़ा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया  कोंच। तैलिक समाज सेवा फाउंडेशन राठौर समाज सेवा मंडल के तत्वाधान में रविवार को रॉयल गार्डन में भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें राठौर समाज के दो सैकड़ा मेधावी छात्र छात्राओं को मंच के माध्यम से प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। पूर्व जिपं सदस्य नरेश बाबू राठौर की अध्यक्षता, गोसेवा आयोग उप्र के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्याम बिहारी गुप्ता व महिला आयोग की सदस्य अर्चना सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक मूलचंद्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, डॉ. ब्रजमोहन सिंह राठौर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद राठौर अशोक राठौर उरई, अरविंद राठौर कालपी, कुं. ब्रजेश सिंह राजावत, गौरव राठौर आदि के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अपनी मेधा का प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। ग...

समाज के उपेक्षित वर्ग को सम्मान से जीने की राह दिखाई शाहूजी महाराज ने-विधायक

चित्र
फोटो परिचय-कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक मूलचंद्र निरंजन  फोटो परिचय-कुर्मी समाज के मेधावियों को पुरस्कृत करते अतिथि  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * बोलीं एमएलसी, लड़के-लड़की में भेद न करें, दोनों को समान रूप से शिक्षा दिलाएं  * बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के तत्वाधान में मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती कोंच। आरक्षण व्यवस्था के जनक माने जाने वाले कोल्हापुर नरेश छत्रपति शाहूजी महाराज की 151वीं जयंती बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति द्वारा रविवार को पड़री गांव स्थित अभिलाषा पैलेस में धूमधाम के साथ मनाई गई जिसमें कुर्मी समाज के लोगों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और अपने बच्चों को शिक्षित करने पर जोर दिया। समिति के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवराम निरंजन प्रधान कैथी की अध्यक्षता में संयोजित जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार सिंह एडिशनल डायरेक्टर कृषि विस्तार उत्तर प्रदेश शासन एवं विशिष्ट अतिथि विधायक मूलचंद्र निरंजन, एलएलसी रमा आरपी निरंजन, राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल, समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल, टीवी अभिनेत...

घुसिया नहर में अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

चित्र
फोटो परिचय-शव को बाहर निकलवाते नहर किनारे मौजूद सीओ कोतवाल  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * खाली नहर के गड्ढे में पड़ा मिला शव, शिनाख्त करने में जुटी कोतवाली पुलिस कोंच। घुसिया नहर में पुल के पास बने गड्ढे में 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ और कोतवाल के अलावा इलाकाई चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव को गड्ढे से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है। कोंच-पिंडारी रोड पर कस्बे के बाहर घुसिया नहर में पुल के पास पानी भरे गड्ढे में पर 50 वर्षीय अधेड़ का शव रविवार की सुबह पड़ा मिला। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल विजय कुमार पांडे, सुराही चौकी इंचार्ज संजीव कुमार दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए। बताया गया है कि मृतक काला जींस का पेंट, व मलमैले रंग की शर्ट पहने हुए है। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। आसपास के थ...

मोहर्रम को लेकर कोतवाली पुलिस के होमवर्क पर संतुष्ट दिखे पुलिस कप्तान

चित्र
फोटो परिचय-कस्बा कोंच में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त करते पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * मोहर्रम की तैयारियों का जायजा लिया एसपी ने, ताजिया जुलूस रूट चेक किया, ताजियेदारों से बात की कोंच। आगामी त्योहारों खासतौर पर प्रमुख मुस्लिम पर्व मोहर्रम को लेकर शनिवार देर शाम जिले के पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोंच में पैदल भ्रमण किया। शांति, सुरक्षा/कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ बनाए रखने के लिए अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पूरे ताजिया जुलूस रूट का निरीक्षण किया और ताजियेदारों से बात की। उन्होंने कोतवाली पुलिस से ताजिया चौकों के बाबत जानकारी ली और तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा के बाद उसके होमवर्क पर संतुष्टि जताई।  पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार ने मोहर्रम के दृष्टिगत सुरक्षा और कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया, खासतौर पर ताजिया जुलूस के पूरे रूट का उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने ताजिया चौकों की स्थिति देखी और वहां मौजूद ताजियेदारों से बात कर इस बात की...

पुलिस ने बाछित आरोपी को पकड़ा

चित्र
जालौन। किसी मामले में दर्ज मुकदमा में वांछित चल रहे युवक को पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में भेजा।  मोहल्ला कछोरन निवासी शंकर पुत्र गयादीन किसी मामले में वांछित चल रहे थे पुलिस उनकी तलाश में थी तभी चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह को पता चला कि उक्त वारंटी घर पर है सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर उक्त वारंटी को पकड़ लिया तथा उन्हें न्यायालय में पेश किया।

विपरीत दिशा में आ रहे लोडर की टक्कर से बाइक चालक घायल

चित्र
जालौन। विपरीत दिशा में आ रही लीडर ने बाइक चालक को मारी टक्कर, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ ,घायल के भाई ने कोतवाली में अज्ञात लोडर तथा उसके चालक के खिलाफ दी तहरीर। रामपुरा निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र परशुराम जाटव ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई गजेंद्र सिंह रामपुर से जालौन आ रहे थे तभी छिरीया सलेमपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही लोडर गाड़ी ने उनके टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया । गंभीर हालत के चलते उन्हें उच्च संस्थान ले गए जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने लोडर तथा उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

नगर मे संचालित कुछ शराब की दुकानों पर मिलावटी तथा रेट से अधिक दाम में शराब बेची जाने का आरोप

चित्र
जालौन। नगर में संचालित कुछ शराब की दुकानों पर मिलावटी शराब तथा रेट से अधिक दामों में बेची जा रही है। कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शराब की दुकान के बंद होने के समय के बाद भी अधिक दाम लेकर शराब बेची जा रही है। नगर में संचालित शराब की दुकानों पर मिलावटी शराब तथा रेट से अधिक दामों में शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है उसको उपभोक्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शराब को खोलकर उसमें मिलावट की जाती है इतना ही नहीं कुछ बोतल खोल कर भी शराब बेची जाती है, यह दुकानदार निर्धारण रेट से शराब न बेचकर उससे अधिक रैटों पर शराब बेच रहे हैं शराब की दुकानों का खोलने तथा बंद होने का समय के बाद भी अधिक रेट पर शराब बेची जाने का आरोप है।

जगह जगह हुआ अमर नाथ के लिये भक्तों का स्वागत

चित्र
जालौन। अमरनाथ की यात्रा पर जा रहे 42 श्रद्धालुओं का भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। देवनगर चौराहे पर भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा द्वारा अमर नाथ यात्रा के लिये गये शिव भक्तों को फूल माला देकर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया गया।सभी 42शिव भक्तों का पूरे नगर में जिस रास्ते  से जा रहे थे उन रास्तों में जगह जगह उनको फूल माला पहना कर किसी ने तिलक लगा कर स्वागत किया। इस दौरान कन्या पूजन तथा कन्याओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। नगर पालिका प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ऊषा गुप्ता, मृत्युंजय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव,पवन अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम जी गुप्ता,दीपू लाला पुरवार, पुष्पेन्द्र यादव, रिंकू दद्दा, जगदीश राठौर मौजूद रहे। अमरनाथ यात्रियों की यात्रा स्थानीय द्वारिकाधीश, बड़ी माता मन्दिर से प्रारंभ हुई। डी जे की मनमोहक धुन पर थिरकते हुए श्री अमरनाथ यात्री, उनके परिवारीजन तथा भक्तगण नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए देवनगर चौराहे  ...

भाजपा के कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का कालपी में भाजपा के लोगों ने किया स्वागत

चित्र
फोटो-क्षेत्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ता स्वागत करते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का कालपी यमुना पुल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। रविवार को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम में जिला मुख्यालय उरई में शामिल होने के लिये जाते समय पार्टी के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार स्थित दुर्गा मन्दिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्होंने मां भगवती की उपासना भी की।इस दौरान प्रमुख रूप से अमित पाण्डेय,अश्वनी तिवारी, हर्षित खन्ना,अरविन्द सोनी,अमरीश अग्रवाल सभासद,दिनेश चौधरी,बृम्हा सिंह यादव,कन्हैया मिश्रा,अवनीश बाजपेई,रविन्द्र वर्मा, देवेन्द्र गुप्ता,राकेश पुरवार,प्रीतू सिंह,राकेश यादव सभासद आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ‌

प्रधानमंत्री की मनकी बात कार्यक्रम को लक्ष्मीनारायण मन्दिर में विधायक प्रतिनिधि ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना तथा बृक्षारोपण किया

चित्र
फोटो-विधायक प्रतिनिधि बृक्षारोपण करते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में कालपी विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने रामगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मन की बात कार्यक्रम को सुना तथा एक वृक्ष मां के नाम लगाकर वृक्षारोपण किया गया तथा नगर के प्रत्येक सेक्टर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने रामगंज सैक्टर में बैठकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना इसके उपरांत रामगंज में श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरान्त एक वृक्ष मां के नाम लगाने का संकल्प लिया तथा नगर की समस्याओं से रूबरू हुये।इस दौरान भारत सिंह यादव,अश्वनी तिवारी,बाबू सिंह यादव,आशुतोष तिवारी,लल्ला सेंगर,भीलू दीक्षित,बृम्हेश द्विवेदी,भारत भूषण गुप्ता,अतुल गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।इसी प्रकार नगर के प्रत्येक सेक्टर में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी,अरविन्द सोनी,हर...

उरई में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की मौत

चित्र
उरई(जालौन)। परिजनों द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उसके सहयोगी ने जहर दिया। उपरोक्त सूचना पर  पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का कोतवाली पुलिस इंतजार  कर रही। उपरोक्त घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मैकेनिक नगर की है। जहाँ के निवासी हर्ष गुप्ता कोंच रोड पर त्रिमूर्ति ट्रांसपोर्ट के मालिक हैं।  उसी दौरान रात में अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर गए। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कराया गया ।

मानसिक तनाव के चलते 32 वर्षीय विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या

चित्र
माधवगढ़(जालौन)। माधवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुरौती मैं कल शाम को एक नव विवाहित 32 वर्षीय रागिनी ने छत की बाली में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेत समाचार प्राप्त हुआ है प्राप्त विवरण के अनुसार यह बताया गया है की दोपहर में रागिनी पत्नी संजीव चौधरी की दोपहर के समय कुछ कहा सुनी हो गई थी जिससे संजीव नाराज होकर घर से बाहर निकल गया था घर पर कोई नहीं था उसी का मौका उठाकर रागनी ने छत की बाली से साड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली वह अपने पीछे दो बेटे शनि और ओम को अनाथ करके रोता हुआ छोड़ गई है जब मायके वालों को उक्त घटना की सूचना दी गई तो उन्होंने बताया की संजीव एवं उसकी चाची लगातार उसकी दहेज के मामले में प्रताड़ित करते थे जैसे ही इस खबर की पुष्टि हुई तो मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई तत्काल माधवगढ़ पुलिस को सूचना दी गई जिसमें शहर कोतवाल ब्रजेश बहादुर सिंह एवं साथियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्य का पता चल सकेगा और आगे की कार्यवाही शुरू कर दिए जाने को कहा गया है पुलिस ने...

नालों की सफाई में कोई लापरवाही न हो,डीएम-एसपी द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
उरई(जालौन)। बरसात को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शनिवार को कालपी नगर में नालों की सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नालों की समुचित सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेषकर उरई, कौंच, माधौगढ़ एवं जालौन नगर क्षेत्रों में समयबद्ध ढंग से सभी प्रमुख व उप-नालों की सफाई पूरी की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक नगर में चल रही सफाई का एसडीएम सत्यापन करेंगे, और यह सुनिश्चित किया जाए कि जल निकासी में कोई बाधा न रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बरसात से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उरई में चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित,परिवहन व स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त प्रयास

चित्र
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, उरई में परिवहन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चालकों/परिचालकों के लिए स्वास्थ्य, नेत्र एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 30 चालकों ने प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य परीक्षण कार्य में डॉ. अखिलेश कुमार (चिकित्साधिकारी), डॉ. संजय कुमार (नेत्र परीक्षण अधिकारी), जयंत सिंह पाल (लैब टेक्नीशियन) एवं विपिन वाजपेयी (मेल स्टाफ नर्स) की टीम ने सहभागिता की। परीक्षण के दौरान 02 चालकों में शुगर की अधिकता और 01 चालक में उच्च रक्तचाप की पुष्टि हुई, जिन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में उपस्थित राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने चालकों को सड़क सुरक्षा, वैध प्रपत्रों के साथ वाहन संचालन, हेलमेट/सीट बेल्ट के प्रयोग और नशे में वाहन न चलाने जैसे जरूरी विषयों पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और यातायात नियमों के प्रति सजगता से ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इसके साथ ही चालकों से ओवरलोडिंग न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, बिना नंबर प्लेट...

पंखा का प्लग लगाते करंट लगने से वृद्ध ग्रामीण की मृत्यु

चित्र
रामपुरा, जालौन। बिजली का फर्राटा पंखा का प्लग लगाते समय करंट लगने से वृद्ध ग्रामीण की मृत्यु हो गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम खैरई निवासी लल्लूराम पुत्र प्रेमसहाय उम्र लगभग 70 वर्ष आज शनिवार की सुबह समय लगभग 9:30 बजे गर्मी लगने के कारण फर्राटा पंखा की तार का प्लग बोर्ड में लग रहे थे उसी समय उन्हें करंट लग गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय मौजूद घर में एकमात्र उनकी वृद्ध पत्नी के द्वारा सहायतार्थ चीख पुकार मचाए जाने पर  जब पड़ोसी दौड़कर आए उन्होंने बेहोशी की हालत में वृद्ध को आनन-फानन गाड़ी में लिटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले गए वहां परीक्षण के उपरांत डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है कि मृतक लल्लूराम के दो बेटे हैं जो गोहन में सपरिवार निवास करते हैं।

राज्य महिला कल्याण आयोग की अध्यक्षा कमलावती का भाजपाइयों ने कालपी में स्वागत किया

चित्र
फोटो-राज्य महिला कल्याण आयोग की अध्यक्षा का भाजपा के लोग स्वागत करते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। नगर सीमा से गुजर रही राज्य महिला कल्याण आयोग की अध्यक्षा कमलावती सिंह का पार्टीजनों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होनें सभी को पार्टी की नीतियों पर चलने की नसीहत देकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के निर्देश भी दिये। लखनऊ से चलकर शनिवार को  झाँसी क्षेत्र में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही राज्य महिला कल्याण आयोग की अध्यक्षा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शशिकान्त सिंह के आवास पर पार्टीजनों से मुलाकात की ।इस दौरान उन्होनें कार्यकर्ताओं से कहाकि प्रदेश में विपक्षी दल भाजपा सरकार को साजिशों के माध्यम से बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं जिसका उदाहरण कौशाम्बी व इटावा प्रकरण है जिसमे सपा ने अपने खोए जनाधार को वापस पाने के लिए मामूली विवाद को जातीय विद्वेष का रूप देने की कोशिश की है। उन्होने कहा कि पार्टी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है लेकिन विपक्षी दल समाज को जातीय आधार पर बाँटकर अपने चुनावी समीकरण साधने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्होने कार्यकर्ताओ...

कोतवाली कालपी में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को जमीन सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरता से लेने के दिये निर्देश

चित्र
फोटो-जिलाधिकारी शिकायत सुनते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को जमीन सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से लेने की नसीहत दे गये। कहाकि छोटे छोटे मामले गाँवो में घटनाओं का कारण बन जाते हैं। शासन ने जमीन सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को थाना स्तर पर समाधान दिवस की शुरुआत वर्षो पूर्व की थी जिससे छोटे छोटे विवाद पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर मौके पर निपटा सके। इसी के चलते कोतवाली मे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ इस दौरान मौके पर आए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश कुमार ने शिकायतो को सुना। इस दौरान उन्होनें महेवा गांव में विगत कई माह से चल रहे रास्ते के विवाद का समाधान करते हुए कहा कि राजस्व व पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर रास्ते की रूकावट को हटाएगे और जो पक्ष गडबडी करे उसके खिलाफ कडी कार्यवाही भी की जाए। इसके अलावा उन्होनें फूलकुँवर निवासिनी शेखपुर गुढा ने कहा कि गांव के दबंग उसकी पैतृक जमीन पर कब्जा किए हैं इस पर...

थाना समाधान दिवस में आई मात्र चार शिकायत, एक का भी नहीं हुआ मौके पर निस्तारण

चित्र
फोटो परिचय- थाना समाधान दिवस में शिकायतों को सुनते कोतवाल जालौन। कोतवाली में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग की चार शिकायतें दर्ज हुईं। सभी शिकायतों को लेखपालों को सौंपकर समयसीमा में निस्तारित करने के निर्देश कोतवाल ने दिए। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका। कोतवाल अजीत सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली मंे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्गाप्रसाद महिया खास ने सरकारी चकरोड की पैमाइश और चकरोड डलवाने, परशुराम प्रतापपुरा ने विपक्षियों पर खेत की मेड़ तोड़कर अपने खेत में मिलाने, संतरा देवी भवानीराम ने क्रय किए खेत में विपक्षी द्वारा खेती करने से रोकने और रामचरन बिरिया खुर्द ने उनकी जमीन पर विपक्षी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। कोतवाल ने शिकायतों को संबंधित लेखपालों को सौपकर समय सीमा के अंदर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

बम-बम भोले के जयकारे के साथ जालौन से एक जत्था अमर नाथ यात्रा के लिये हुआ रवाना

चित्र
जालौन। मां नवदुर्गा सेवा समिति के तत्वावधान में नगर ममें समय समय पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष भी जय बाबा समिति के तत्वावधान में बर्फानी ग्रुप के बैनर तले अमरनाथ यात्रा का आयोजन किया है। यात्रा नगर के बड़ी माता मंदिर से प्रारंभ की गयी जो तहसील रोड होते हुये काली माता मंदिर से भ्रमण करते हुए देवनगर चौराहा पहुंची, इस बीच अमर नाथ जा रहे भक्तों का जगह जगह स्वागत किया गया।प्रतिबर्ष नगर से अमर नाथ यात्रा के लिये भक्त जाते है इस बार 42 शिव भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन को गये। सभी भक्त बड़ी माता मंदिर पर एकत्रित हुये जहां से यात्रा शुरू की गयी।इस शोभायात्रा में लोग बम-बम भोले के जयकारे लगा कर चल रहे थे।डीजे की धुन में भक्ति गीत हो रहे थे महिलाएं भी इस शोभायात्रा में थी जो देवनगर चौराहे पर खड़ी बस तक आई जो अमर नाथ जा रही थी।यह यात्रा न केवल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभूति का अवसर है, बल्कि नगर के लिए गौरव की बात है।

चोरी गयी बाइक को पुलिस ने चोर सहित पकड़ने में पाई सफलता

चित्र
जालौन। अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई 20 दिन पूर्व बाइक को बादी द्वारा पुलिस में सूचना देने के 24 घंटे के अंदर बाइक बरामद कर आरोपी चोर को भी पुलिस ने पकड़ा, पुलिस की इस कार्रवाई से चोरों में जरूर हड़कंप मचा होगा। भिटारा निवासी रंजीत पुत्र तेजराम ने कोतवाली में 27 जून को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बाइक सरकारी अस्पताल के सामने एक मेडिकल स्टोर से 7 जून को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे काफी तलाश करने पर बाइक का पता नहीं लग सका, जिसकी शिकायत कोतवाली में 27 तारीख को दी गई,तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कोतवाल अजीत सिंह ने एक टीम गठित कर चोर की तलाश शुरू कर दी चारों तरफ से घेराबंदी होने पर चोर बाहर नहीं भाग सके ,पुलिस ने उरई रोड स्थित नहर पुलिया के पास उक्त चोर को तथा चोरी की गई बाइक यूपी 78 BS 7795  सहित धर दबोचा। पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से चोरों में हड़कंप जरूर मचा होगा ,पकड़े गए चोर से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम फैजान पुत्र रमजान निवासी मोहल्ला खटीकन बताया।

पुलिस अधीक्षक ने नगर में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का कराया एहसास

चित्र
जालौन। मोहर्रम के पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भारी फोर्स के साथ नगर में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया, इस भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों से संवाद भी किया। मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है, प्रतिदिन  कोतवाल के साथ पुलिस बल भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास करा रही है, समय-समय पर जिला स्तर के अधिकारी भी भ्रमण कर लोगों को भरोसा दिला रहे हैं। आपसी सौहार्द से त्योहार मनाएं किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी, जिसने भी अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ शक्ति से पेश आया जाएगा । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने नगर के देव नगर चौराहे से होते हुए कांजी हाउस, तहसील रोड, झंडा चौराहा ,आदि में पैदल भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया, इस दौरान उन्होंने लोगों से संवाद भी किया। इस दौरान सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजीत सिंह, अतिरिक्त इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद दुबे, एसआई जितेंद्र, एस आई अमर सिंह आदि सहित भारी पुलिस बल तैनात रही।

छिरिया चौकी के एक गांव से कोतवाली पुलिस ने पकड़ा बड़ा जुआ

चित्र
जालौन से वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट 0-चौकी छिरिया पुलिस की कार्यशैली पर लगा प्रश्न चिन्ह जालौन। छिरिया पुलिस चौकी  कुंभ कर्णीय नींद मैं मस्त, उनके क्षेत्र के एक गांव से कोतवाली पुलिस ने पकड़ा बड़ा जुआ। छिरिया पुलिस चौकी को  नहीं हुई भनक। 27 जून को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में जुआ शराब के अवैध अड्डे संचालित होने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था जिसको कोतवाल अजीत सिंह ने संज्ञान में लेते हुए अपने सटीक मुखबिर से छिरिया क्षेत्र के ग्राम रनुवां में अपनी टीम बनाकर लगभग एक दर्जन से अधिक जुआड़ी पकड़े, जिसकी भनक छिरिया चौकी पुलिस तक को नहीं मिल सकी, पकड़े गए जुआडी की तलाशी पर 75800 बरामद कर चौकी छिरिया में तैनात  पुलिस कर्मियों की नींद हराम कर दी। चौकी छिरिया क्षेत्र के अंतर्गत  लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक गांव आते हैं जिसमें अवैध रूप से जुआ के अड्डे संचालित हो रहे थे इसका समाचार दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 27 जून के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था उक्त समाचार को कोतवाल अजीत सिंह ने संज्ञान में लिया और छिरीया चौकी क्षेत्र में अपनी मुखबिरी तेज कर 27 जू...

वेलकम पार्टी और समर कैंप का रंगारंग समापन हुआ

चित्र
फोटो परिचय-समर कैंप में तीरंदाजी में प्रतिभाग करता नन्हा छात्र कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। वेलकम पार्टी के साथ शनिवार को कस्बे के विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय समर कैंप का रंगारंग समापन हुआ जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की। कैंप के दूसरे दिन भी दिन बच्चों ने शारीरिक एवं खेलकूद गतिविधियों में भाग लेकर अपना टेलेंट दिखाया। कार्यक्रम में शनिवार को अंतिम दिन विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल कोंच के छात्र-छात्राओं ने भरपूर एंजॉय किया इन कार्यक्रमों की सूची में छात्र प्रान्वी कक्षा 2, सेजल पटेल कक्षा 3, आयुष अग्रवाल कक्षा 4, रिद्धि कक्षा 6, देवांश बोहरे, मानसी अग्रवाल कक्षा , जतिन श्रीवास, आदर्श पटेल कक्षा 8, तन्मय गुर्जर कक्षा 9, गार्गी कक्षा 9, कार्तिक पटेल कक्षा 10, ध्वनि गुप्ता, नवनीत अग्रवाल, नैतिक पटेल, रागिनी गुर्जर कक्षा 12, नित्या कुमारी कक्षा 12 ने मुख्य रूप से अपने अपने कक्षा के सभी अन्य बच्चों को लीड किया। जिप लाइन,आर्चरी, गन शूटिंग, मिकी माउस, टेंट पुलिंग, रिवर क्रॉसिंग, डॉट गेम, टनल, रिंगटोंस, स्मार्ट टायर, स्मार्ट पटरा, बर्मा ब्रिज, टग ऑफ वार, मोटू पतलू,...

देश को नई ऊर्जा देने के लिए बच्चों को गढ़ता है शिक्षक-योगेंद्र

चित्र
फोटो परिचय-प्रशिक्षण वर्ग के समापन अवसर पर बोलतीं प्रधानाचार्या आभा तिवारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शिशु मंदिर एवं शिशु वाटिका मंडी परिसर में विद्या भारती योजना के तहत आयोजित आचार्य विषयश: प्रशिक्षण वर्ग का शनिवार को समापन हो गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई के प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने वैदिक गणित, लेशन प्लान आदि के बारे में जानकारियां दीं। कहा कि व्यापार करके महंगी कार तो खरीदी जा सकती है लेकिन संस्कारित होने के लिए शिक्षा को अपनाना पड़ेगा। शिक्षक बच्चों को गढ़कर तैयार करता है ताकि देश को नयी ऊर्जा मिल सके। प्रशिक्षण के समापन सत्र में शामिल शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच सेठ वृंदावन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर की खास मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या आभा तिवारी ने बताया की विद्या भारती कानपुर प्रांत की योजना के अनुसार पिछले पांच दिनों से लगातार विषय विशेषज्ञ शिक्षाविदों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं की परिचर्चा चल रही है जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को नए आ...

सर्किल के तीन थानों में आईं छह समस्याएं

चित्र
फोटो परिचय-कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में समस्याएं सुनते अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। महीने के चौथे शनिवार को थानों पर समाधान दिवस आयोजित किए गए जिनमें अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याएं सुनी। सर्किल के तीन थानों में कुछ छह समस्याएं आईं।  कोंच कोतवाली में एसडीएम ज्योति सिंह की अध्यक्षता और प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे की मौजूदगी में संपन्न समाधान दिवस में ऊषा देवी पत्नी अवध बिहारी निवासी ग्राम तूमरा ने बताया कि उसके पड़ोसी अपनी छत पर जमा बारिश के पानी की निकासी उसकी कच्ची दीवार के सहारे नीचे कर रहे हैं जिससे उसकी दीवार कभी भी गिर सकती है। ऊषा देवी ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसडीएम ने शिकायतों का निस्तारण किए जाने के लिए संबंधित चौकी इंचार्जों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम, अशोक कुमार वर्मा, सागर चौकी इंचार्ज राजकुमार, सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे। थाना कैलिया में थानाध्यक्ष वीकेश बाबू की अध्यक्षता में आयोजित समाधान थाना दिवस में 2 शिकायतें दर्ज कराई गईं। दोनों में से किसी का भ...

राठौर समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को आज किया जाएगा सम्मानित

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। तैलिक समाज सेवा फाउंडेशन राठौर समाज सेवा मंडल उरई द्वारा जिले भर के राठौर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह 29 जून रविवार को रॉयल गार्डन कोंच में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। तैलिक समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष उमाशंकर राठौर गुपलापुर ने बताया कि 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। राठौर धर्मादा समिति के अध्यक्ष रोहित राठौर एवं मंत्री धर्मेंद्र राठौर ने समाज के लोगों से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।

कुर्मी कल्याण समिति द्वारा छत्रपति शाहूजी जयंती समारोह आज

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कोल्हापुर नरेश छत्रपति शाहूजी महाराज की जन्म जयंती 29 जून रविवार को सुबह 11 बजे अभिलाषा पैलेस पड़री में धूमधाम के साथ मनाई जाएगी।  बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति जनपद जालौन के तत्वाधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम में सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्तर पर नाम रोशन करने वालों के साथ ही युवा दंपत्ति व मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक मनोहर पटेल किशुनपुरा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष प्रधान शिवराम कैंथी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र कुमार एडिशनल डायरेक्टर कृषि विस्तार उप्र शासन शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथियों में माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, एमएलसी रमा आरपी निरंजन, समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल, जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी आनंद पटेल सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी उपस्थित रहेंगे। 

ब्राह्मण महासभा द्वारा मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह आज

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। ब्राह्मण महासभा द्वारा 29 जून रविवार को मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों एवं यूपीएससी में चयनित प्रियांशु शुक्ला के अलावा सजातीय सभासदों को सम्मानित किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र बबेले एवं महामंत्री रंजन गोस्वामी ने बताया है कि ब्राह्मण समाज के छात्र छात्राओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय करने वाले लोगों को रविवार शाम 4 बजे महासभा परिसर में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, पूर्व राज्यमंत्री उप्र शासन हरिओम उपाध्याय, इंफोपार्क एजूकेशन ग्रुप के डायरेक्टर अभय द्विवेदी एवं झांसी के समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी आदि अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों का आह्वान किया है।

गड्ढायुक्त सड़क से निजात दिलाने की छात्राओं ने उठाई आवाज

चित्र
फोटो परिचय-एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंची छात्राएं  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। सड़क पर पसरे कीचड़ के बीच साइकिल से शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोंच आने वाली चमेंड़ गांव की छात्राओं ने जर्जर सड़क बनवाए जाने की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया है। कोंच विकास खंड के चमेंड़ गांव की छात्राओं ने शनिवार को एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में कक्षा 8 उत्तीर्ण करने के बाद अग्रिम कक्षाओं की शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई विद्यालय नहीं है। मजबूरन दर्जनों छात्र छात्राओं को रोजाना कोंच स्थित विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आना पड़ता है। गांव से कोंच की दूरी करीब 10 किमी है और विद्यार्थियों को प्रतिदिन साइकिल से आने जाने में 20 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। छात्राओं ने एसडीएम को बताया कि चमेंड़ गांव से लेकर जुझारपुरा गांव के बीच की सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं जिनमें बारिश का पानी जमा होने से पता ही नहीं चलता है कि गड्ढा किधर है और सड़क किधर। गड्ढों में साइकिल अनियंत्रित होकर गिर जाती है जिससे चुटहिल हो जाते...

इटावा के पास हुए सड़क हादसे में कोंच के यात्री घायल

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * दिल्ली से कोंच आ रही फौजी स्लीपर बस से टकराया डंफर, तीन लोगों की मौत कोंच। दिल्ली से कोंच आ रही फौजी स्लीपर बस में डंफर ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत बताई जा रही है जबकि दस लोग घायल बताए गए हैं। कोंच-दिल्ली चलने वाली फौजी नामक स्लीपर बस शुक्रवार की रात साढ़े 8 बजे बस दिल्ली से कोंच आ रही थी तभी रात करीब 2 बजे बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा जनपद के नगला खंगर के समीप पहुंची तो टाइल्स लाद कर जा रहे डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसें में अतिरिक्त बस चालक उदयभान (48) निवासी एमपी, मानवेंद्र गौतम (47) निवासी हरदोई जिला जालौन सहित राठ जिला हमीरपुर निवासी एक यात्री की मौत हो जाने की खबर मिली है। जबकि कोंच के जवाहर नगर निवासी यात्री अंशुल कुशवाहा व कोंच के ही दो अन्य यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घायलों का जिला इटावा स्थित नर्सिंग होम में उपचार कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा टीम एवं नगला खंगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर यात्रियों को निकालने में जुट गए। बताया जा रहा है कि जि...

क्या वायरल वीडियो मामले में लीपापोती कर रहा है आपूर्ति विभाग

चित्र
फोटो परिचय-वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट में कांटे पर खाद्यान्न के साथ घटतौली के लिए रखा गया दो किलो वजन से भरा थैला कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * दो किलो खाद्यान्न की घटतौली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं  कोंच। अभी तीन दिन पहले नगरीय क्षेत्र की एक उचित दर की दुकान पर खाद्यान्न में खुलेआम दो किलो की घटतौली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जो आपूर्ति विभाग के भी संज्ञान में आया था लेकिन इस मामले में अब तक किसी भी तरह की कार्रवाई का न होना यह दर्शाता है कि विभाग इस मामले की लीपापोती करने में लगा है। यह स्थिति गरीबों के खाद्यान्न पर खुलेआम डाका डालने जैसी है और अधिकारियों का मौन कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था जिसमें राशन की दुकान पर घटतौली और विरोध करने पर ग्राहक के साथ अभद्रता किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के मुताबिक नगरीय क्षेत्र में स्थित एक सरकारी उचित दर विक्रेता की दुकान पर राशन लेने के लिए कुछ ग्राहक पहुंचे हुए थे। दुकानदार द्...

दबंगई की इंतहा...कमजोर के परनाले का पानी उसी के शौचालय में मोड़ा

चित्र
रामपुरा। जालौन। शारीरिक व आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण के घर की परनाले का पानी आम लोगों के घरों के पानी निकलने वाले स्थान से मोड़कर जबरन उसी के शौचालय में डाल दिया है । विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम उदोतपुरा जागीर निवासी समीक्षा देवी पत्नी उदल सिंह धन-वल एवं जन-वल से कमजोर परिवार की महिला है। इस महिला ने न्याय की गुहार लगाकर रामपुरा थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए अपने मोहल्ले के निवासी भारत सिंह पुत्र रामेश्वर एवं उनकी पत्नी सुनीता देवी पर आरोप लगाया कि यह लोग दबंग व झगड़ालू किस्म के लोग हैं और उसे बहुत परेशान करते हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि मोहल्ले के अन्य घरों के परनालों का पानी जिस पतली गली से होकर निकलता है उसी से उसके घर का भी पानी निकलता था लेकिन भारत सिंह एवं उसके परिवार के लोगों ने उसे परेशान करने के लिए उसके घर के परनाले का रुख मोड़ कर उसकी पक्की दीवाल के सहारे सहारे बहाते हुए उसी के शौचालय में जबरदस्ती डाल दिया है इससे उसका मकान नमी के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है एवं उसके शौचालय का गड्डा भी भरभरा कर बैठक लेने की स्थिति में ...