संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डाढ़ी गांव में चोरी के मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। डाढ़ी गांव में चोरी हो जाने को लेकर दिए गए एक शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी निवासी घनश्याम पुत्र रामलाल अहिरवार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि 29 मार्च की सुबह करीब 10:30 बजे वह अपनी बड़ी बहू को दिखाने कोंच स्थित अस्पताल गया हुआ था। करीब 1 घंटे के बाद वह वापस घर पहुंचा तो देखा कि मेन गेट का ताला खुला हुआ था। अंदर कमरे में रखी अलमारी का लॉक भी खुला हुआ था और अलमारी में रखे तकरीबन 3 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात गायब थे। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट संबंधित धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंदिर की जगह पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पुलिस से की

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कुदरा बुजुर्ग गांव के प्रधान एवं ग्रामीणों ने एक परिवार के लोगों पर मंदिर की जगह पर अवैध कब्जा करने, पूजा पाठ में बाधा उत्पन्न करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग के प्रधान रवींद्र पाल सिंह के साथ ब्रजेंद्र, सुरेंद्र, कृष्णपाल, अवनीत गुर्जर, मानवेंद्र, राममिलन, शंकर, चंद्रपाल, पर्वत, हरदास, सुधीर आदि तमाम ग्रामीणों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में स्थित नरसिंह मंदिर व बाबाजी के स्थान की जगह पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने बेटों के साथ मिलकर अवैध कब्जा कर लिया है और लगातार अतिक्रमण करता जा रहा है तथा उन लोगों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना करने में बाधा खड़ी की जा रही है। विरोध करने पर वह लोग लड़ाई झगड़ा कर हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को ग्रामीण मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन लोगों ने अभद्रता की जिसको लेकर यूपी 112 पीआरबी बुलानी पड़ी लेकिन इससे पहले ही उक्त लोग भाग खड़े हुए। मामले को लेकर क...

मिले नए कपड़े और सिवइयां, गरीबों की भी अच्छे से मन सकेगी ईद

चित्र
फोटो परीचय-दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में गरीब मुस्लिमों को नए कपड़े देते अतिथि  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में गरीब मुस्लिमों को बांटे गए ईद के कपड़े  कोंच। हर साल की तरह इस बार भी दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में गरीब मुस्लिमों को ईद के अवसर पर नए कपड़े और सिवइयां आदि का वितरण किया गया ताकि ईद का त्योहार मनाने में आर्थिक तंगी आड़े न आने पाए। कपड़ों की व्यवस्था समाजसेवी राजेश सिंह राजावत व डॉ. ब्रजेश सिंह राजावत के सौजन्य से की गई थी। संस्था को जेनरेटर दान करने के लिए ब्लॉक प्रमुख कोंच रानी देवी के पति विनोद वर्मा को सम्मानित किया गया। दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में रविवार को  शारदा मास्टर भदारी की अध्यक्षता एवं डॉ ब्रजेश सिंह राजावत के मुख्य आतिथ्य में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित कर उन मुस्लिम बंधुओं जो रोजाना नियमित तौर पर वहां भोजन करने आते हैं, को ईद पर नए कपड़ों का वितरण किया गया। ये कपड़े समाजसेवी राजेश सिंह व डॉ. ब्रजेश सिंह राजावत के सौजन्य से प्रदान किए गए हैं। संचालन करते हुए दरिद्र नारायण सेवा समि...

विश्वास और श्रद्घा से अंत:करण शुद्घ होता है-तनिष्क पाठक

चित्र
फोटो परीचय-भागवत कथा कहतीं तनिष्क पाठक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। यहां श्री भूतेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यासपीठ से कथा सुनाते हुए कथा प्रवक्ता सुश्री तनिष्क पाठक ने सत्संग के महात्म्य को बताते हुए कहा कि सत्संग के बिना हरिकथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हो सकता है क्योंकि भगवान में दृढ प्रेम सत्संग से ही उपजता है, विश्वास होने पर श्रद्घा उत्पन्न होती है तथा विश्वास और श्रद्घा से अंत:करण शुद्घ होता है। संगीतमयी इस कथा के बीच कथा व्यास द्वारा गाए जाने वाले भजनों पर श्रोता समुदाय झूम उठा।  रामनवमी शोभायात्रा एवं राम जवारे समिति के तत्वाधान में संयोजित श्रीमद्भागवत कथा प्रवाह के दौरान कथा व्यास ने कहा, श्रीमद्भागवत सभी मतभेदों का शमन कर समन्वय पैदा करने बाला महान ग्रंथ है, भागवत कथा श्रवण मात्र से ही पापियों के पापों का समूल नाश हो जाता है और उसे सद्गति की प्राप्ति होती है। धुंधकारी को तो प्रेतयोनि से मुक्ति भागवत कथा सुनने से ही मिल गई थी। उन्होंने कहा कि भगवान व्यासजी को भी इसी ग्रंथ की रचना करने के बाद आत्मसंतुष...

तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ठोंका, ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, सवार गंभीर रूप से घायल

चित्र
फोटो परिचय-ग्रामीणों को समझाते कोतवाल विजय कुमार पांडे  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कोंच क्योलारी रोड पर शनिवार की देर रात ग्राम कुंवरपुरा के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने आगे जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर बीच रोड पर आ गया और सामने से आ रही एक बाइक उससे भिड़ गई। घटना में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन डंपर मलिक को बुलवा कर घायल युवक का समुचित इलाज कराने की जिद पर अड़ गए और ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दी। डंपर मलिक को बुला कर उससे बातचीत करने के बाद पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया और जाम खुलवाया। घायल युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी अंकुश पटेल उर्फ भइयन (22) गांव लौना में स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता है। शनिवार की रात साढे आठ बजे वह अपनी बाइक से पैट्रोल पंप से अपने घर जा रहा था। जब वह ग्राम कुंवरपुरा के पास पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार डंपर ने अपने आगे जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक बीच सड़क पर आ...

अखिल भारतीय दृढो़मर वैश्य समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सामूहिक विवाह मे योगदान देने बाले प्रत्येक परिवार को सम्मानित किया गया

चित्र
फोटो-कार्यक्रम में शामिल लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज कालपी द्वारा सम्पन्न हुये सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग प्रदान करने वाले नगर के समाज के प्रत्येक परिवार के लोगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती ममता अवधेश गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक सन्दीप गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। बीते माह बसन्त पंचमी में सम्पन्न हुये सामुहिक विवाह सम्मेलन में कालपी समाज के लोगों का तन,मन,धन से मिले सहयोग के उपलक्ष्य में श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में एक सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें हरिद्वार से आये पूज्य संत स्वामी अक्षयानन्द जी महाराज मौजूद रहे तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया उसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता कार्यक्रम संयोजक सन्दीप गुप्ता, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता अवधेश गुप्ता व नगर अध्यक्ष दीपेन्द्र गुप्ता द्वारा कृष्ण कुमार गुप्ता,हरिशंकर गुप्ता,छोटे गुप्ता,राज नारायण गुप्ता,सीताराम गुप्ता समेत तमाम लोगों को सम्मा...

कचडे के ढेर में बडी संख्या में पालिका द्वारा जारी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र कूडे के ढेर में मिलना चर्चा का विषय बना

चित्र
फोटो-पालिका द्वारा जारी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र कूडे में पडे हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। कचडे के ढेर में बडी संख्या में पालिका परिषद द्वारा जारी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र का मिलना चर्चा का विषय बना है। हालाकि वह रात में ही गायब हो गये थे पर पालिका प्रशासन ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है। नगर के मुहल्ला तरीबुल्दा के बाहर शनिवार रात कचडे़ के ढेर में बडी संख्या में नगरपालिका परिषद द्वारा जारी किये गये जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र तथा अन्य सरकारी कागजात पडे़ होने की जानकारी मुहल्ला वासियों को लगी थी जो धीरे धीरे नगर के अन्य हिस्सों तक पहुँच गयी तो बडी संख्या में जागरूक लोग भी मौके पर पहुँच गये थे। लोगों की माने तो कचडे़ के ढेर में पडे़ यह दस्तावेज नगरपालिका परिषद के आफिस द्वारा जारी किए गए थे जो वर्ष 2007 से लेकर 2024 तक के थे इसके अलावा उसमे अन्य सरकारी दस्तावेज भी थे जिन्हें बनवाने के लिए लोगों को कडी मशक्कत और  कई कई दिनों तक गणेश परिक्रमा भी करनी पडती है। लेकिन इन द...

राष्ट्र के पुनर्निर्माण में जुटें स्वयंसेवक-बोहरे

चित्र
फोटो परीचय-भारत माता मंदिर पर नववर्ष प्रतिपदा मनाते आरएसएस स्वयंसेवक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत माता मंदिर पर मनाया वर्ष प्रतिपदा उत्सव कोंच। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष भर में मनाए जाने वाले छह प्रमुख उत्सवों में सबसे बड़े उत्सव के रूप में वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम रविवार को नगर संघ शाखा स्थल भारत माता मंदिर पर मनाया गया। संघ की स्थापना करने वाले प्रथम सर संघ चालक डॉ. केशवराम बलिराम हेडगेवार के जन्मदिवस/वर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के स्वयंसेवक सागर बोहरे ने स्वयंसेवकों के बीच अपने बौद्धिक में कहा, वर्ष प्रतिपदा के दिन ही प्रथम सर संघ चालक का जन्म हुआ था। डॉ. हेडगेवार ने अपना संपूर्ण जीवन मां भारती के लिए अर्पित कर दिया। उन्होंने भारतीय सनातनी हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवकों से राष्ट्र के पुनर्निर्माण में जुटने का आह्वान किया। संघ प्रार्थना चौरसिया ने संपन्न कराई। इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने भारत माता व डॉ. हेडगेवार के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया...

चैत्र नवरात्र प्रारंभ, देवी मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चित्र
फोटो परिचय-बड़ी माता विराजमान मंदिर  फोटो परीचय-जलाभिषेक करतीं महिलाएं  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * सनातनी घरों में घट स्थापन के साथ शक्ति साधना में जुटे साधक कोंच। प्रमुख सनातनी पर्व चैत्र नवरात्र रविवार से प्रारंभ हो गए हैं, बड़े भोर से ही विभिन्न देवी मंदिरों में जलाभिषेक के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा सनातनी घरों में घट स्थापन के साथ शक्ति की उपासना में साधक लग गए हैं। सायं वेला में भारी संख्या में दर्शनार्थी मंदिरों में मत्था टेकने के लिए पहुंचे। नवरात्र में मंदिरों में विराजमान मैया के विभिन्न स्वरूपों के नयनाभिराम श्रृंगार किए गए। इसी के साथ स्थापित दिवालों में तथा बोलावदी को लेकर शाम को कई जगह जवारे बोए गए। हिंदू पंचाङ्ग के अनुसार रविवार से नव संवत्सर यानी हिंदू नववर्ष भी प्रारंभ हो गया है। लोगों ने नए वस्त्र धारण कर नूतन वर्ष का स्वागत किया और एक दूसरे को शुभकामनायें दीं। शक्ति उपासना के प्रमुख पर्व चैत्र नवरात्र के पहले दिन बड़े भोर में ही देवी मंदिरों में जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया था, महिलाओं की भारी भीड़ मैया के पद प्र...

ईद के नमाज का समय हुआ निर्धारित, दी गई जानकारी

चित्र
जालौन। ईदुल फितर पर मजिस्दो में नमाज अदा करने का समय निश्चित होने की जानकारी बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष ने देते हुये बताया कि सभी नमाज अदा करने बाले समय से मजिस्द में पहुंचे। बागबान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राइन ने जानकारी देते हुये बताया कि ईद के दिन ईदगाह पर नमाज 8बजकर 15 मिनट से शुरू होगी।मदरसा रोजतुल चिमनदुवे में 8बजकर 45 मरकज जामा मस्जिद रापटगंज में ईद की नमाज 9बजकर 15 मिनट से शुरू होगी।

कन्हैया लाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्यालय का 45वां वार्षिक दिवस मनाया गया

चित्र
जालौन। कन्हैया लाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्यालय का रविवार को 45 वां वार्षिक दिवस मनाया गया इस दौरान अंक पत्र, प्रमाण पत्र, तथा वर्ष भर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा तथा नायब तहसीलदार गौरव कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित तथा सरस्वती पूजन के साथ किया गया।कार्यक्रम में उषा गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, संजू खत्री समाजसेवी, रामू गुप्ता,आदि मौजूद रहे। विपुल अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया तथा बैज अलंकरण किया‌, विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती खुशबू अग्रवाल ने महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उषा गुप्ता को बैज अलंकरण कर स्वागत किया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड वितरण के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम जैसे रंगोली, मेहंदी, निबंध,खेलकूद, आदि प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र का भी वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।कुमारी पुष्टि दीक्षित एल के जी,श्रेष्ठ यू के जी आधुनिक अग्रवाल कक्षा एक स्तुति द्विवेदी कक्षा 6 को अपने ग्रुप में सबसे अधिकतम अंक पाने पर विद्यालय द्वारा...

खनुवां में श्रीमद भागवत कथा की विशाल कलश यात्रा

चित्र
जालौन। श्रीमद्भागवत कथा की ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खनुवा में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इसमें ग्रामीण भक्तों द्वारा डीजे की धुन पर भक्ति गीतों में जमकर ठुमके लगाए गए। ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खनुवां में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चैत्र नवरात्र के पहले दिन से आयोजित होने पर रविवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गयी।  यह श्रीमद्भागवत कथा गांव के संकट मोचन हनुमान जी मंदिर पर आयोजित किया जा रहा है। जो 30 मार्च जनवरी से शुरू हुआ।जिसकी कलश यात्रा भव्य और विशाल निकाली गयी जिसमें  पूरे गांव के भक्त यात्रा में शामिल होकर भक्ति गीतों में झूम रहे थे, परीक्षित संतराम निरंजन  भागवत पुराण को अपने सिर पर रखकर भक्ति गीतों को गुनगुना कर पैदल पैदल चल रहे थे। श्री मद भागवत कथा व्यास भी रथ पर बैठकर इस कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। इस दौरान पं रामशरण उदैनिया महाराज,हरितिलक नारायण महाराज के अलावा दुर्गा निरंजन भी रथ पर बैठे हुये भक्ति गीतों में लीन थे।।इस दौरान कमलेश निरंजन, प्रदीप,सोनू,प्रधान शिवकुमार , हरिशंकर ,महेंद्र  ,मानवेंद्र, कृपाराम ,योगेश, अनिल ,राहुल राघवेंद्र, सुरेंद्र सहित एक...

आधा दर्जन के खिलाफ गैंगस्टर की हुई कार्यवाही

चित्र
जालौन। पशु चोरी व पशुओं को चोरी करते समय मार देना इतना ही नहीं अवैध शस्त्र रखकर क्षेत्र और समाज में दहशत फैलाने वाले आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई करने से अपराध करने वालों में हड़कंप मचा। कोतवाल अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कोतवाली क्षेत्र में आधा दर्जन ऐसे अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई जो पशुओं की चोरी करते हैं, तथा चोरी करते समय उन्हें मार देते हैं जब कोई विरोध करता है तो तमंचा दिखाकर दहशत फैलाते हैं,ऐ लोग अवैध रूप से शस्त्र रखकर समाज और क्षेत्र में दहशत फैला रहे थे। जिन्हे 2024 में बकरी चोरी करते हुये पकड़ा गया था। पकड़े गये आरोपियों में गैंग लीडर अंतास खान पुत्र फजल काशीराम कॉलोनी महोबा,गैंग सदस्य मलसखा पुत्र फजल काशीराम कॉलोनी महोबा, दीपक उर्फ दीपू पुत्र सिद्ध गोपाल राजेंद्र नगर कबरई महोबा, आकम खान पुत्र फजल सुभाष नगर महोबा, लाल उर्फ जावेद पुत्र सुलेमान महोबा, तौहीद खां पुत्र सुलेमान महोबा, पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।

शनिचर अमावस्या पर हुआ हबन पूजन

चित्र
जालौन। शनिवार को शनिश्चरा अमावस्या पर शनि देव मंदिर गुढ़ा नियामतपुर में गृह क्लेश शांति हेतु हवन पूजन किया गया जिसमें तमाम भक्तों ने पहुंचकर हवन पूजन किया तत्पश्चात प्रसादी वितरण की गई। शनि धाम गुढ़ा नियामतपुर में शनिश्चरी अमावस्या पर गृह क्लेश, पित्र शांति हेतु हवन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू हुआ और देर रात तक चला, भक्तों ने शनि मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा हवन में आहुतियां भी दी। हवन कार्यक्रम के बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें तमाम भक्तों ने प्रसाद वितरण किया।

चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन भक्तों ने मां शैल पुत्री के रुप में की पूजा अर्चना

चित्र
जालौन। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन देवी भक्तों द्वारा माता के प्रथम रूप में मां शैलपुत्री का पूजन अर्चन किया गया ,सुबह से ही भक्त मंदिरों में पहुंचकर शंख घड़ियालों की ध्वनि से जय माता दी के जयकारा लगा रहे थे जय माता दी के जयकारों से पूरा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र गूंजायमन हो रहा था। चैत्र नवरात्रि रविवार को शुरू हुई नवरात्रि के प्रथम दिन देवी भक्तों ने मां शैलपुत्री के रूप में पूजा अर्चना की मां के प्रथम अवतार की पूजा करने से भक्तों को शुभ फलों की प्राप्त होती है सुबह से ही भक्तों ने देवी मंदिर पर पहुंचकर  माता को रोली,चंदन चावल, फूल ,मिष्ठान आदि चढ़कर उनकी पूजा अर्चना की। नगर की छोटी माता मंदिर बड़ी माता मंदिर के मोहल्ले में स्थित देवी मंदिरों पर भक्तों की पूरे दिन भीड़ उमड़ी रही, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी मंदिरों पर भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की तो वहीं कुछ देवी भक्तों ने अपने-अपने घरों में घट स्थापना की।

हिंदू नव वर्ष का हुआ आगाज, बड़ों से पैर छूकर छोटों ने लिया आर्शीवाद

चित्र
जालौन। हिंदू नव वर्ष के आगाज पर तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोगों ने भी एक दूसरे से गले मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं तथा बधाई दी। नव संवत्सर 2082 के प्रथम दिन की शुरुआत पर हिंदूवादी संगठनों ने एक दूसरे से मिलकर और माथे पर तिलक लगाकर बधाई दी, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने  चौराहों पर जाकर नव वर्ष की शुरुआत पर जश्न मनाया। हिंदू नव वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन से शुरू होता है इस नव वर्ष को लेकर हिंदुओं में खासा उत्साह देखने को मिला, लोगों ने कहीं रामचरितमानस का पाठ कराया तो कहीं कीर्तन भजन किया। लोगों ने अपनों से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

सरकारी गेहूं खरीद केंद्र की हुई बौनी, किसान का हुआ जोरदार स्वागत

चित्र
जालौन। सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर हुई बौनी। रविवार को एक महिला किसान ने अपना गेहूं क्रय केंद्र पर बेचा। मंडी कर्मचारी,केंद्र प्रभारी तथा स्वयं उपजिलाधिकारी में मौके पर पहुंचकर महिला किसान को फूलमाला भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम ने सभी क्रय केंदो का निरीक्षण कर सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए भटकना न पड़े,उनकी समस्या का निस्तारण तुरंत किया जाए। इसके बाद उन्होंने मंडी व्यापारियों से बैठक कर उन्हें भी निर्देशित किया कि सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत में किसानों के गेहूं की खरीद न करें, अगर शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन व हिंदू नव बर्ष के प्रथम दिन गल्ला मंडी में लगे सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों की बौनी हुई है।मंडी में महिला किसान गुलाब रानी अपना गेहूं लेकर मंडी में पहुंची वैसे ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर  एसडीएम जालौन विनय कुमार, मंडी सचिव वीरेंद्र, विपणन निरीक्षक भी मौजूद रहे और खरीद केंद्र का शुभारंभ किया गया। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं...

खकसीस में श्री मदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

चित्र
माधौगढ़। जालौन मुकुन्द पुरी माता मंदिर की असीम अनुकम्पा 30 मार्च, से 06 अप्रैल  से आयोजित होने बाली श्रीमद भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा बडे,धूम धाम के साथ निकली जो मुकुन्द पुरी माता मंदिर से   जल लेकर मन्दिर  पर पहुंची जिसमें भारी संख्या में महिलाओं व भक्तजनों ने भाग लिया है। मुकुन्दपुरी माता मंदिर परिसर स्थित  मन्दिर प्रांगण में 30 मार्च से 06 अप्रैल तक कथा का आयोजन  होगा। इस अवसर पर अरुण कुमार शिवहरे, अनिल कुमार शिवहरे ग्राम प्रधान खकसीस  द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा कथा व्यास आचार्य पं मोहन बिहारी शास्त्री जी की अगुवाई में तथा परीक्षित श्री मती राम-जानकी शिवहरे, पत्नी स्मृति शेष श्री भीकम प्रसाद शिवहरे, (चच्चा) की मौजूदगी में दोपहर 12, बजे मन्दिर से बैण्ड बाजों के साथ निकली जिसमें भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों व भक्तजन शामिल हुए नगर में  पहुंची वहां से जल लेकर पुना मुकेन्द पुरी मन्दिर आयी ! इसके बाद कथा व्यास पं, मोहन बिहारी शास्त्री जी ने भक्तजनों व श्रोतागणों को कृष्ण लीलाओं की कथा सुनायी। कलश यात्रा में प्रमुख ...

कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

चित्र
फोटो  परिचय- कानून व्यवस्था तथा अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक करते डीएम एसपी उरई जालौन। कल देर शाम पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्पीडी ट्रायल, लंबित मामलों के निस्तारण, सामान्य वाद एवं राजस्व विवादों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पुराने मामलों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण किया जाए। भूमि विवाद, आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, विवेचना निस्तारण, गुंडा एक्ट, जिला बदर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने और प्रभावी पाबंदी की कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, दहेज प्रथा जैसे गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों, मिथाइल अल्कोहल टैंकरों एवं अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जघन्य अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और जिन अ...

वित्तीय वर्ष समापन पर 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक और कोषागार

चित्र
फोटो परिचय- जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडेय उरई जालौन। वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन को ध्यान में रखते हुए शासन ने 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को सरकारी लेन-देन करने वाली सभी बैंक शाखाओं और कोषागारों को कार्य दिवस की तरह खोलने के निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय वित्तीय वर्ष की समाप्ति से जुड़े महत्वपूर्ण लेन-देन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित बैंक और कोषागार सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करेंगे ताकि सरकारी एवं अन्य आवश्यक वित्तीय लेन-देन प्रभावित न हों। इस निर्णय से सरकारी विभागों, व्यापारियों और आम नागरिकों को अपने वित्तीय वर्ष से जुड़े अंतिम समय के कार्यों को पूरा करने में सुविधा मिलेगी। बैंक और कोषागार से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चित्र
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट परिसर का वार्षिक निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी उरई जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट परिसर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संयुक्त कार्यालय, न्याय पटल, न्याय सहायक पटल और आरए पटल सहित अन्य विभिन्न पटलों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने कर्मचारियों की लंबित देयताओं से जुड़े जीएफ, सर्विस बुक और अवकाश पंजिका की जांच की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मा. परिषद व शासन के कोई भी संदर्भ लंबित नहीं रहने चाहिए। उन्होंने आम जनता से प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि गुण-दोष के आधार पर शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन से जुड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण पारदर्शिता के साथ किया जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक बिना किसी बाधा के पहुंचे। जिलाधिकारी ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, शिकायत निवारण प्रणाली ...

दरिद्र नारायण आश्रम में आज वितरित होंगे ईद के कपड़े

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में 30 मार्च सुबह 11 बजे मुस्मिल समाज के जरूरतमंदों को ईद के नए कपड़ों का वितरण किया जाएगा।

जयपुर से कोंच आ रही सिलीपर बस से बैग चोरी

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। जयपुर से कोंच आ रही सिलीपर बस में सफर कर रही एक सवारी का बैग औरैया से कोंच के बीच चोरी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।  पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम मडोर कलां निवासी गिरेंद्र प्रसाद जयपुर में परिवार के साथ रहकर छोले कुलचे की रेहड़ी लगाता है। शुक्रवार को श्री जगदंबा ट्रैवलर्स की सिलीपर बस से गिरेंद्र प्रसाद परिवार के साथ अपने गांव आ रहा था तभी औरैया से कोंच के बीच किसी ने उसका बैग पार कर दिया। कोंच घुसते ही पंचानन चौराहे पर उसने अपना बैग देखा तो गायब मिला। बैग में नकदी, कपड़े व जरूरी कागजात रखे थे। अपने स्थान पर बस रुकने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मंडी चौकी इंचार्ज नितीश कुमार पहुंचे और मामले के जांच पड़ताल में जुटे गए हैं।

माधव बने भाकियू (अरा.) के कोंच ब्लॉक अध्यक्ष

चित्र
फोटो परीचय-माधव कुशवाहा को मनोनयन पत्र देते दिनेश जैसारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। उत्तर प्रदेश में हरिनाम सिंह वर्मा के अगुवाई वाले किसानों के संगठन भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) में भदेवरा गांव के निवासी माधव कुशवाहा को ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव जैसारी ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के अनुमोदन पर माधव को मनोनयन पत्र देकर उनसे अपेक्षा जताई है कि वह ईमानदारी के साथ मेहनत करते हुए किसानों के हक-हकूक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। माधव को मिली इस जिम्मेदारी को लेकर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।

एबेनेजर स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, पुरस्कार पाकर खुश हुए बच्चे

चित्र
फोटो परीचय-एबेनेजर स्कूल में पुरस्कृत हुए बच्चे  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। एबेनेजर पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में कक्षा स्तर पर स्थान बनाने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल में संजोए गए कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक एएक्स जोसेफ ने दीप प्रज्वलित कर की। घोषित परीक्षा परिणाम में नर्सरी (अ) में जुनैरा हयात, रौनक, परिधि, नर्सरी (व) में रिजा बानो, उजैब, संतोषी, एलकेजी (अ) में दिव्या, हितांश, पार्थ, एलकेजी (ब) में हार्दिक, जुनैद, पार्थ, यूकेजी (अ) में तनु, देवांशी, आर्या, यूकेजी (ब) में देव, सानिध्य, साहिल, कार्तिक, वंश, व्योम, फर्स्ट (ए) में दर्शित, दर्श, जान्हवी, सेकेंड (ए) में यति, युवान, तनिष्क, पूर्णिमा, अनुष्का, सेकेंड (बी) में हरीश, आयुष, अर्पित, थर्ड (ए) में रिशिका, दिव्या, दिव्या निरंजन, थर्ड (बी) में आर्यन, लक्ष्य, सार्थक, फोर्थ (ए) में सना, राखी, श्रद्धा, फोर्थ (बी) में लक्ष्य, आयुष्मान, श्रेयस, फिफ्थ (ए) में झिलमिल, समृद्धि, जिज्ञासा, शिवि, फिफ्थ (बी) में देवांश, रुद्र, शादि...

बोहनी हुई, खरीद केंद्र पर गेहूं बेचने पहुंचे पहले किसान का हुआ स्वागत

चित्र
फोटो परीचय-विपणन केंद्र पर किसान कृष्ण कुमार निरंजन का होता स्वागत  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर पिछले तेरह दिन से पसरा सन्नाटा शनिवार को खत्म हुआ। विपणन शाखा केंद्र पर गेहूं बेचने पहुंचे पहले किसान का माला पहनाकर स्वागत किया गया। किसानों की गेंहूं की उपज एमएसपी पर खरीदने के लिए शासन द्वारा पिछले 17 मार्च से नगर में 4 सहित तहसील क्षेत्र में कुल 11 क्रय केंद्र खोले गए हैं जहां पर किसान अपनी गेहूं की उपज सरकार द्वारा निर्धारित रेट 2425 रुपये प्रति कुंतल में बेच सकता है। क्रय केंद्र 17 मार्च को खुल जरूर गए थे लेकिन किसानों का जबर्दस्त टोटा होने से इन केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। केंद्र खुलने के 13वें दिन शनिवार को गल्ला मंडी परिसर स्थित विपणन क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने पहुंचे पहले किसान का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ग्राम सेता निवासी किसान कृष्णकुमार निरंजन ऐसे पहले किसान बने जिन्होंने क्रय केंद्र की बोहनी कराई। उन्होंने साढ़े 27 कुंतल गेहूं बेचा। एसडीएम ज्योति सिंह की मौजूदगी में केंद्र प्रभारी मनोज कुमार ने किसान का माल्...

आर एफ सी केन्द्र मे गेहू लाने बाले प्रथम किसान को उपजिलाधिकारी ने माला पहना कर सम्मानित किया

चित्र
फोटो-उपजिलाधिकारी किसान को सम्मानित करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। गेहूं खरीद केन्द्रों को खुले 12 दिन पूरे हो जाने के साथ आरएफसी केन्द्र में पहले किसान के रूप में 15 कुन्टल गेहूं की खरीद की गई। उपजिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी की मौजूदगी में पहले किसान को फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। मालूम हो कि शासन प्रतिवर्ष विभिन्न ऐजेन्सीजियो के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद करता है शासन ने इस वर्ष इस जिन्स की एमएसपी 2426 रूपये निर्धारित की गई है तथा कालपी गल्ला मण्डी में पीसीएफ,मण्डी परिषद के अलावा आरएफसी खरीद केन्द्र खोले गये है। खरीद केन्द्र खुले 12 दिन हो जाने के बाद शनिवार को आरएफसी खरीद केन्द्र में पहले किसान के रूप में ग्राम लमसर निवासी विजय सिंह ने अपनी उपज का 15 कुन्टल गेहूं खरीद केन्द्र में जाकर बेचा।इस दौरान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने आरएफसी केन्द्र में पहुंचकर किसान विजय सिंह का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर केन्द्र प्रभारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी बृजेश कनौजिया,सहायक विपणन अधिकारी राम नरेश यादव की मौजूदगी में स्वागत कि...

पूर्व चेयरमैन कमर अहमद ने तरावीह पाने बाले हाफिज इमाम को सम्मानित किया

चित्र
फोटो-कमर अहमद हाफिज सहवाज को सम्मानित करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। 28 दिन में तरावीह में नमाजियों को कुरान पाक सुनाकर मुकम्मल किया गया तथा रोजा इफ्तार के अलावा देश की तरक्की व खुशहाली तथा बुरे काम से दूर रहने की नसीहत दी तथा तरावीह पढ़ाने वाले ईमाम हाफिज शहवाज को पूर्व चेयरमैन कमर अहमद की ओर से नगदी व उपहार देकर सम्मानित किया गया। नगर के कागजीपुरा स्थित पूर्व चेयरमैन कमर अहमद के आवास के समीप बनी मस्जिद में रमजान माह में 28 दिन की तरावीह में नमाजियों को कुराआन पाक सुनाकर इमाम हाफिज शहवाज पाक महिना रमजान पर देश की तरक्की,खुशहाली तथा बुरे कामों से तौबा करने की दुआ मांगी तथा रोजा इफ्तार किया।इस दौरान पूर्व चेयरमैन कमर अहमद ने इमाम हाफिज शहवाज को नगद धनराशि, पहनने का छोरा तथा अन्य उपहार भेंट किये तथा नमाजियों ने भी नजराना दिया। इस दौरान कारी एहसान,कारी सलीम,शहीद अहमद,जमाल अहमद,अजहर बाबा,इम्तियाज समेत बड़ी संख्या में मौलाना इमाम व नमाजी मौजूद रहे।वही दूसरी ओर 27 दिन में तरावीह में नमाजियों को दारूल उलूम गौसिया मजीदिया मदरसे के हाफिज जमाल रजा ने मस्जिद में नम...

मोती चन्द्र वर्मा विद्या निकेतन में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन हुआ बडी संख्या में लोग मौजूद रहे

चित्र
फोटो-कार्यक्रम में मौजूद लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी जालौन। नगर के सदर बाजार स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोती चन्द्र वर्मा विद्या निकेतन में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शनिवार की सुबह विधालय प्रांगण में आयोजित वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान अपने उद्बोधन में उन्होंने कहाकि वास्तव में विद्यालय के टीचरों के अथक प्रयासों बच्चों के भविष्य का ही निर्माण नही हो रहा बल्कि कालपी व देश के भविष्य का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम को उपनिरीक्षक रंजनी चौधरी ने सम्बोधित ने सम्बोधित करते हुये सुन्दर कार्यक्रम के लिये विद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी,शिव बालक सिंह यादव, सुरेश चन्द्र वर्मा,जय खत्री,अमर सिंह चन्देल ने सम्बोधित किया। प्रधानाचार्य ओपी रायक्वार द्वारा आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।इससे पूर्व अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा ...

बाछिंत को पुलिस ने पकड़ा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। दबिश के दौरान पुलिस ने एक ममाले में बाछिंत चल रहे युवक को पकड़ कर न्यायालय न्यायालय में पेश किया। ग्राम सहाव निवासी गजेंद्र कुमार किसी मामलों में वांछित चल रहे थे काफी तलाश करने के बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त से दूर थे। पुलिस को सूचना मिली की उक्त युवक घर पर है तो पुलिस ने उसे दविश के दौरान पकड़ा जो न्यायालय द्वारा वांछित चल रहा था।उक्त युवक को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया।

रंजिश के चलते हुई मारपीट

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। रंजिश के चलते गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में  की । पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। ग्राम खर्रा निवासी भरत ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का ही देवेंद्र उससे रंजिश मानता है। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करता रहता है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की शाम वह घर के बाहर काम कर रहा था। तभी देवेंद्र वहां आया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट कर दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

अलग अलग मामलों में पतियों ने की अपनी पत्नियों के साथ मारपीट

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। अलग अलग मामलों में पति द्वारा पत्नी के साथ  शराब पीकर गाली, गलौज व मारपीट किए जाने के मामले में पीड़ित पत्नियों की शिकायत पर पुलिस ने दो पतियों के खिलाफ कार्रवाई की ।ग्राम खर्रा निवासी ऊषा देवी ने अपने पति नबाव सिंह एवं रावतान निवासी मीना ने अपने पति विमलेश की शिकायत करते हुये बताया कि उक्त  शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते हैं तथा गाली, गलौज कर परेशान करते हैं। कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन समझने को तैयार नहीं है। शनिवार की सुबह वह घर के काम कर रही थीं। तभी पति आए और गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित पत्नियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पतियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

ई-रिक्शा वेरिफिकेशन का कार्य युद्ध स्तर पर, चालकों में हड़कंप

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। ई-रिक्शा वेरिफिकेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिससे नगर में ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार तक ढाई सौ ई रिक्शा का वेरिफिकेशन स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा चुका है। सरकार की मंशा के अनुरूप सुरक्षित यात्रा सुरक्षित लोगों की गारंटी के साथ ई रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन कराए जाने की योजना के तहत जनपद में ई- रिक्शा वेरिफिकेशन का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ई- रिक्शा वेरिफिकेशन कार्य भी युद्ध स्तर पर हो रहा है शनिवार तक स्थानीय पुलिस द्वारा ढाई सौ ई रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है। कोतवाल अजीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर में चलने वाले सभी ई रिक्शा का वेरिफिकेशन किया जाएगा तथा उन्हें क्रमांक भी दिये जाने की योजना है। प्रत्येक ई- रिक्शा चालक स्वयं वेरिफिकेशन कराने में पुलिस का सहयोग करें।बगैर वेरिफिकेशन के अगर कोई ई रिक्शा नगर में चलता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वेरीफिकेशन में चालक ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड तथा...

राजपाल का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस से गुजरा, पुलिस प्रशासन रहा मौजूद

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बाई बेन का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस के टोल छिरिया से गुजरने पर भारी पुलिस बल टोल के पास खड़ा रहा, इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस बे सड़क की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल लखनऊ से झांसी जा रही थी जो लखनऊ से एक्सप्रेसवे सड़क से होते हुए कार द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस से होते हुये झांसी शनिवार को सुबह निकाली, राज्यपाल का काफिला जब छिरिया सलेमपुर के टोल से निकला तो उस समय भारी पुलिस बल टोल पर मौजूद रहा। राज्यपाल सीधे झांसी के लिए अपने काफिले साथ निकल गई। इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क पर चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई।

इलाज कराने आए मरीज की अस्पताल से बाइक चोरी

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट जालौन। मरीज दिखाने आए युवक की बाइक अस्पताल परिसर से अज्ञात चोरों ने चुराई, काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली, वाहन स्वामी ने इसकी सूचना कोतवाली में दी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया। सिकरी राजा निवासी विकास सिंह पुत्र रामकिशन 25 मार्च को अपनी बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने मरीज को लेकर आए थे बाइक को अस्पताल परिसर में खड़ा कर मरीज को लेकर अंदर इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास ले गए । जब लौट कर आए तो वहां से बाइक गायब थी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला ,पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया।

भाई भाई में हुआ विवाद,मामला कोतवाली में पहुंचा

चित्र
जालौन। देवस्थान पर पूजा करने को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा निवासी शिवराम ने पुलिस को बताया कि उसका अपने भाई जगराम के साथ देवस्थान पर पूजा करने को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर शनिवार की सुबह भाई उसके साथ विवाद करने लगे। बातचीत से शुरू हुआ विवाद के बाद उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई की है।

डीएम की देखरेख में गेहूं की फसल की क्राप कटिंग कटाई का लिया गया जायजा

चित्र
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की देख-रेख में हुई गेहूं की क्रॉप कटिंग  रबी की फसल में  क्रॉप कटिंग प्रयोग के  द्वारा क्षेत्र के फसल की उत्पादकता का आंकलन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की निगरानी में गेहूं फसल की कटाई की गयी। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव में रबी फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग का जायजा लिया। राजस्व विभाग की ओर से चिह्नित कृषक नरोत्तमदास के गेहूं के खेत में 10 मीटर का समबाहु त्रिभुज प्लॉट बनाकर भारत सरकार के सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई का प्रयोग किया गया। जिसमें अवशेष अलग करने के बाद 20.550 किलो ग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सही आंकड़े शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिससे वास्तविक आंकड़े ही परिलक्षित हो सके। क्रॉप कटिंग या फसल कटाई के प्रयोग द्वारा फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जनपद के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके शासन को भेजे जाते हैं। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारक को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। कृषि विभाग द्वारा जनपद के समस्त ...

दर्जनों अपराधों में वांछित 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश तमंचा सहित गिरफ्तार

चित्र
माधौगढ़ , जालौन। रामपुरा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 25-25 हजार रुपया के इनामी अंतर्जनपदी दो शातिर बदमाशों को बगैर कागजातों की मोटरसाइकिल व तमंचा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की शातिर किस्म के दो अपराधी रामपुरा के नदिया पार क्षेत्र में घूम रहे हैं । सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार ,वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव ,उप निरीक्षक अनूप कुमार ,उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह, कांस्टेबल अवधेश कुमार ,कांस्टेबल आदित्य कुमार ने तत्काल नदिया पार के हनुमंतपुरा चौराहे तिराहे में मुख्य रोड पर काली माता मंदिर के पास बदमाशों की तलाश में चेकिंग लगा दी इसी दौरान मोटरसाइकिल हीरो होंडा UP 80 GF  4017 पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया ।जामा तलाशी उनके कब्जे से दो अदद तमंचा 315 वोर एवं चार जिंदा कारतूस बरामद हुए , नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शिशुपाल और चंगे पुत्र स्वर्गीय बन्नो उसे बनवारी ला...

एआरटीओ प्रशासन/प्रवर्तन द्वारा बैठक में ई-रिक्शा डीलर्स/वाहन विक्रेताओं के साथ बैठक कर वाहनों का पंजीकरण कराने हेतु दिए गए निर्देश

चित्र
उरई(सू०वि०)। परिवहन आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के पत्र दिनाँक 26 मार्च 2025 द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में दिनाँक 27 मार्च 2025 को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, जालौन स्थान-उरई में वरिष्ठ-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सुरेश कुमार की अध्यक्षता में ई-रिक्शा डीलर्स/वाहन विक्रेताओं के साथ बैठक की गयी। बैठक में श्री विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी व कार्यालयी स्टाफ उपस्थित रहे। उक्त बैठक में ई-रिक्शा डीलर्स के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी वाहन डीलर्स प्वाइंट द्वारा विक्रय किये जायेंगे उनका समय पर पंजीयन करायेंगे एवं इन वाहनों पर एच0एस0आर0पी0 (हाई सिक्योरिटी पंजीयन प्लेट) भी फिट करेंगे। डीलर द्वारा ई-रिक्शा वाहन की पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कराने के उपरान्त ही डीलर प्वाइंट से क्रेता को ई-रिक्शा डिलीवर किया जाए। साथ ही अन्य ऐसे ई-रिक्शा जो डीलर्स प्वाइंट द्वारा विक्रय किये गये हैं और उनका पंजीयन नहीं हुआ है या नहीं कराया गया है तो ऐसे समस्त वाहनों का पंजीयन 03 दिन के भीतर प्रत्येक दशा में कराना सुनिश्चित करें। यदि पंजीयन हो चुका है तो ऐसे वाहनो...

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में 73आर्ड रेजिमेंट, बबीना छावनी के सहयोग से आयोजित की गई रैली, वीर नारियों को किया गया सम्मानित

चित्र
उरई(जालौन)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर नयन सिंह(अ०प्र०) ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में 73 आर्ड रेजिमेंट, बबीना छावनी के सहयोग से भव्य रैली का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के 500 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों, वीरनारियों एवं उनके आश्रितों तथा लगभग 50 आर्ड रेजिमेंट बबीना छावनी के अधिकारी एवं सैनिको ने इस रैली में भाग लिया। जनपद के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर नयन सिंह रावत (सेवानिवृत) ने बताया कि पिछले 10 सालों में पहली बार ऐसा भब्य रैली का आयोजन किया गया है जिसमें 73 आर्ड रेजिमेंट के कमांडेंट कर्नल पी एम जोलिसन के द्वारा सभी वीर नारियों एवं स्वर्गीय भूतपूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं को सूटकेस प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस रैली के दौरान 73 आर्ड रेजिमेंट के सहयोग से जनपद के सभी पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर, निःशुल्क दवाइयां, मोबाइल कैंटीन सुविधा और जलपान की भी व्यवस्था की गई एवं पेंशन शिकायत निवारण की भी सुविधा प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि आर्मी के सहयोग से आने वाले समय में भूतपर्व सैनिकों, वीर न...

गेहूं की सूखी फसल में लगी आग जलकर हुई खाक

चित्र
महोबा। विकासखण्ड के पनवाड़ी के श्योढ़ी मौजाँ मे नौ बीघा खेत की सूखी फसल  लाइट के फाल्ट होने के कारण  जल कर खाक हो गई किसानो को फसल मे आग लगने से खाक हो जाने का सदमा बना हुआ है। वही फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल से आग पर  काबू पाया है। आप को बता दे की  स्योढ़ी मौजां मे चंद्रपाल यादव की चार बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई वही भीकम यादव की दो बीघा व वसंता यादव की 3 बीघा तथा हल्के यादव उर्फ दादू की दो बीघा की फसल गेहूँ की सूखी फसल जलकर राख हो जाने से किसान सदमे मे बने हुए है बताया की लाइट के फाल्ट होने के कारण  गेहूं की खेत पर खड़ी फसल मे आग लगने जल कर राख हो गई है किसानों के सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया है!