डाढ़ी गांव में चोरी के मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। डाढ़ी गांव में चोरी हो जाने को लेकर दिए गए एक शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी निवासी घनश्याम पुत्र रामलाल अहिरवार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि 29 मार्च की सुबह करीब 10:30 बजे वह अपनी बड़ी बहू को दिखाने कोंच स्थित अस्पताल गया हुआ था। करीब 1 घंटे के बाद वह वापस घर पहुंचा तो देखा कि मेन गेट का ताला खुला हुआ था। अंदर कमरे में रखी अलमारी का लॉक भी खुला हुआ था और अलमारी में रखे तकरीबन 3 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवरात गायब थे। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट संबंधित धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।