संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीएम एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार उरई का औचक निरीक्षण कर अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखने के दिये गये निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर की समग्र स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की स्थिति, भोजन, चिकित्सा , रोजगार परक कार्यक्रम,स्वच्छता तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बंदियों के बैरकों का दौरा किया और वहां की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी बंदियों को मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने जेल अस्पताल का भी जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकीय सेवाओं, उपलब्ध दवाइयों एवं चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि बीमार बंदियों को समय पर उपचार मिलना चाहिए और अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बंदियों से वार्ता कर उनको मिल रही सुविधाओ के बारे में जानकारी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कारागार में अनुशासन, स्वच्छता, सुरक्ष...

जिला जज द्वारा जिला कारागार उरई का मासिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्प्राधिकरण के निर्देशानुसार अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव ने आज जिला कारागार उरई का मासिक भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न बैरकों का भ्रमण किया और वहां निरूद्ध बन्दियों से पूछ-तांछ करते हुये उनकी समस्यों को जाना समझा तथा जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अर्पित सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जालौन स्थान उरई श्री अभिषेक खरे एवं जेल प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण में माननीय जिला जज महोदय ने पाकशाला का निरीक्षण किया। जिसके उपरान्त महिला बन्दी व उनके साथ रह रहे बच्चों की चिकित्सा व खान-पान, बन्दियों के मुकदमों की पैरवी, उनको दी जाने वाली विधिक सहायता/सलाह इत्यादि के बारे में जाना-परखा। इसके बाद जेल चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जिसमें कुछ बन्दी एच0आई0वी0 व एक टी0बी0 रोग से पीड़ित मिला। जिसके सम्बन्ध में जेल अधीक्षक को उनके उपचार हेतु निर्देशित किया गया। 70 वर्ष से अधिक आयु के बन्दी के सम्बन्ध मे सम्पूर्ण जानकारी चाही गयी। महिला बन्दियों के साथ रह रहे 06 वर्ष तक के बच्चों की शिक्ष...

नीट परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन सतर्क, तैयारियां पूर्ण

चित्र
उरई(जालौन)। जनपद में आगामी 4 मई को आयोजित होने जा रही नीट-यूजी को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने दयानंद वैदिक महाविद्यालय (डीवीसी) और आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। जनपद में कुल पाँच परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दयानंद वैदिक महाविद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, सभी उरई में स्थित हैं। इन केंद्रों पर कुल 1440 परीक्षार्थी NEET परीक्षा में शामिल होंगे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाए। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही पेयजल, स्वच्छता, शौचालय और विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के न...

सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करें : जिलाधिकारी

चित्र
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पेंशनरों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की समस्त तहसीलों से प्राप्त हो रही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरि गोविंद दयाल श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद की विभिन्न तहसीलों में कार्यरत पूर्व कर्मचारियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि 15 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का नेशनल वेतन वृद्धि पेंशन संशोधन लंबित है, 11 कर्मचारियों की पेंशन पुनरीक्षण की प्रक्रिया अधूरी है, एक कर्मचारी का प्रोन्नति वेतनमान का सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान होना है, इसके अतिरिकएक इन्क्रीमेंट के भुगतान जैसी समस्याएं सामने आई हैं।जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र...

जालौन की बेटी स्वाती का एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2025 के लिए चयन

चित्र
थाईलैंड में एशियन पैरा बैडमिंटन में दिखाएंगी दम  डीएम द्वारा स्वाती को प्रतियोगिता के लिए दी गई 2 लाख रुपये से अधिक की सहायता व शुभकामनाएं उरई(जालौन)। जनपद के ग्राम अमीटा की होनहार बेटी कु. स्वाती ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। उन्हें थाईलैंड में 17 से 22 जून 2025 तक आयोजित होने वाली एशियन पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2025 के लिए चयनित किया गया है। यह चयन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के माध्यम से किया गया है। मुख्यमंत्री की नीति—जिसमें प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का उद्देश्य है—के अंतर्गत स्वाती को जिला प्रशासन द्वारा रु. 1,70,900/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, खेल उपकरण व किट हेतु रु. 31,948/- की अतिरिक्त धनराशि भी स्वीकृत की गई है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कु. स्वाती को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्वाती जैसी बेटियां जनपद और देश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। पूर्व में भी उन्हें युगांडा में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया था। स्वाती का यह चयन न केवल ज...

प्राथमिक शिक्षक कल बीएसए कार्यालय पर देंगे धरना

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक 1 मई को दोपहर 12:30 बजे बीएसए कार्यालय पर धरना देंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास खंड नदीगांव के अध्यक्ष ओमप्रकाश निरंजन, कृष्णकांत वाजपेयी, उपवन सिंह, प्रेमचंद्र निरंजन ने संयुक्त रूप से बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा एवं जिला मंत्री नरेश निरंजन के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 14 सूत्रीय मांगपत्र दिया जाएगा जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, विद्यालय समय परिवर्तन, मध्यान्ह भोजन निर्माण के लिए धनराशि/खाद्यान्न का समय से भुगतान, पदोन्नति/स्थानांतरण आदि विभिन्न मांगों का समावेश होगा। उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी ताकत दिखाने का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक धरना चलेगा हम सभी फट्टे पर बैठेंगे क्योंकि विगत कई वर्षों से शिक्षकों की मांगों पर शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण शिक्षक समुदाय धरना प्रदर्शन करने पर व...

ई-रिक्शा की आमने-सामने हुई भिड़ंत में पांच घायल

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कोंच-उरई रोड पर गांव पनयारा के पास कार और ई-रिक्शा में भिड़ंत हो गई। उरई से आ रही ऑल्टो कार और कोंच से जा रहे ई-रिक्शा आमने-सामने भिड़ गए जिससे ई-रिक्शा में सवार 5 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को रहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।  सोमवार देर शाम एट थाना क्षेत्र के ग्राम खरूसा निवासी सत्यम पटेल बाबूजी अपनी ऑल्टो कार नंबर यूपी 92 एजे 3671 से उरई से कोंच की तरफ आ रहे थे। इधर एक ई-रिक्शा कोंच से उरई की ओर से जा रहा था। ई-रिक्शा की गांव पनयारा के पास ऑल्टो से जोरदार भिड़ंत हो गई जिससे ई-रिक्शा में सवार 3 पुरूष और 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया। टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बिजली के शॉर्ट-सर्किट से अंडा में दो घरों में लगी आग, तमाम सामान खाक

चित्र
फोटो परिचय-बिजली के शॉर्ट सर्किट से जले मकान के बाहर बैठा पीड़ित परिवार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। अंडा गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो घरों में आग लग गई जिससे घर गृहस्थी के तमाम सामान के साथ गेहूं और दो बाइकें जल गईं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में आत्माराम राठौर का घर बीच बस्ती में है। मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे घर के अंदर अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग पड़ोस में रहने वाले भतीजे कमलेश के घर में भी जा पहुंची। आग से आत्माराम के घर में रखा गृहस्थी का सामान और दो बाइकें जल गई जबकि कमलेश के घर का छप्पर और 4 कुंतल गेहूं जल कर खाक हो गया। आग की ऊंची लपटें और धुएं के गुबार देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने समरसेबिल की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग थी कि पूरी तरह से काबू में नहीं आ रही थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। कोतवाल विजय कुमार पांडे भी मौके पर मौजूद रहे।

भाइयों ने घर में घुसकर पीटा, चार पर रिपोर्ट

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। भाइयों ने घर में घुसकर गाली गलौज कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी आशुतोष ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 8 अप्रैल को मोहल्ले में ही रहने वाले सगे भाई नृपेंद्र सिंह उर्फ छोटू, हिमांशु आदि उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से उसके पिता को बुरी तरह से मारा-पीटा जिससे पिता के पैर की हड्डी टूट गई। मारपीट करने के बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

'आततायियों का प्रतिकार करने की सीख देते हैं भगवान परशुराम'

चित्र
फोटो परीचय-भगवान परशुराम का अभिषेक करते विप्र बंधु  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * ब्राह्मण महासभा परिसर स्थित मंदिर पर मनाया गया भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव  कोंच। भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव यहां ब्राह्मण महासभा परिसर स्थित परशुराम मंदिर पर मनाया गया। महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सर्वाचरण वाजपेयी ने बतौर मुख्य अतिथि कहा, ब्राह्मण 'सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे संतु निरामया' की अवधारणा के साथ समूची सृष्टि के कल्याण की कामना करने वाला है। भगवान परशुराम ने आततायियों का जोरदारी के साथ प्रतिकार करने की शिक्षा दी है। ब्राह्मण महासभा एवं अंतरराष्ट्रीय जुझौतिया ब्राह्मण महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में गोखले नगर स्थित परशुराम मंदिर पर भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव मनाया। सबसे पहले भगवान का अभिषेक किया गया, तत्पश्चात हवन-यज्ञ राम सिया तिवारी के आचार्यत्व में किया गया जिसमें यजमान की भूमिका अलिकेश अवस्थी व अनिरुद्ध मिश्रा ने निभाई। विद्वान पंडित ब्रजमोहन तिवारी खैरी वाले ने भगवान परशुराम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विप्र समुदाय से आग्रह किया कि एक सूत्र में बंध कर सर...

रामस्वरूप रावत स्कूल में सम्मानित किए गए मेधावी छात्र छात्राएं

चित्र
फोटो परिचय-पं. रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलेज में सम्मानित हुए मेधावी छात्र छात्राएं  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। यूपी बोर्ड परीक्षा के हालिया में घोषित परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को पं. रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में कन्हैया विश्वकर्मा 90, हर्ष पटेल 88 और आर्यन द्वारा 86 प्रतिशत अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट में ऋषिका पटेल 77.2, वैशाली गोस्वामी 76.5 और अंशिता द्वारा 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मेधावी प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राममोहन तिवारी, प्रधानाचार्य डॉ. ब्रजेंद्र झा, सचिन झा, अमित तिवारी, अशोक शर्मा, प्रमेंद्र उपाध्याय, मनीषा अग्रवाल, गीता राठौर, काजल राठौर, रामजी पटेल, मोहन पाल, भानु प्रताप, पुनीत नि...

'संशोधित कानून से शोषित और वंचित मुसलमानों का भला होगा'

चित्र
फोटो परिचय-पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे, साथ में विधायक व जिलाध्यक्ष  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * भाजपा के तत्वाधान में बक्फ सुधार जन जागरण कार्यशाला का आयोजन हुआ  कोंच। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए बक्फ संशोधन कानून को लेकर आम मुस्लिमों में फैली भ्रांतियों को दूर करने और नए कानून से उनको होने वाले फायदे गिनाने आए भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संतविलास शिवहरे ने कहा, बक्फ संशोधन कानून आम मुसलमान के खिलाफ नहीं है बल्कि उन मठाधीशों के खिलाफ है जो बक्फ की करोड़ों अरबों की संपत्तियों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं। बक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद सबसे ज्यादा दर्द उन्हीं के पेट में हो रहा है क्योंकि उन्हें डर सता रहा है कि उनकी कब्जाई संपत्तियां उनके हाथों से फिसल रहीं हैं। यही कारण है कि वह आम मुसलमान को भ्रमित कर सड़कों पर उतार रहे हैं। यह बात उन्होंने विकास खंड सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। इससे पूर्व भाजपा द्वारा खंड विकास कार्यालय सभागार ...

बोर्ड परीक्षा के कोंच टॉपर्स को सम्मानित किया अश्विनी ने

चित्र
फोटो परिचय-हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कोंच टॉपर्स को सम्मानित करते अश्विनी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में जरूरतमंदों को भोजन भी कराया   कोंच। यूपीएससी में चयनित होने वाले कोंच के टीवी मैकेनिक दिवीश शुक्ला व शशि शुक्ला के होनहार बेटे अश्विनी शुक्ला ने मंगलवार को दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम जाकर जरूरतमंदों को भोजन कराया। उसने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में कोंच टॉप करने वाले छात्र छात्रा को सम्मानित भी किया। दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में आयोजित एक सादे समारोह में अश्विनी शुक्ला ने हाईस्कूल परीक्षा में कोंच टॉप करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र कान्हा गुप्ता और इंटरमीडिएट में कोंच टॉप करने वाली सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा राशि तिवारी को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अश्विनी ने कहा, चूंकि वह भी इसी दौर से गुजरे हैं इसलिए उनके मन में टॉपर्स को सम्मानित करने का विचार आया। यह न सिर्फ मेधा का सम्मान है बल्कि यह सम्मान छात्र छात्राओं को और भी कठो...

ट्रैक्टर ने ठोकी बाइक, भतीजे की मौत चाचा गंभीर घायल

चित्र
कोच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट मामला नदीगांव के कन्हरी के पास का, करई का रहने वाला था मृतक  कोंच। ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला नदीगांव क्षेत्र के गांव कन्हरी के पास का है, मृतक झांसी जिले के करई का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक नदीगांव थानांतर्गत कन्हरी से बंगरा को जाने वाले नहर रोड पर सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने लापरवाही बरतते हुए सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रागीलाल धोबी (50) व उसका चाचा रामगोपाल (65) निवासीगण ग्राम करही थाना समथर जिला झांसी को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदीगांव ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रागीलाल को मृत घोषित कर दिया व रामगोपाल को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि मृतक प्रागी लाल एवं घायल रामगोपाल आपस में चाचा भतीजे हैं जिसमें भतीजे की मृत्यु हो गई ।घटना की सूचना पाकर नदीगांव थ...

एक मई को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ करेंगा धरना प्रदर्शन --लालजी पाठक

चित्र
0-प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर जालौन। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई जालौन के अध्यक्ष लालजी पाठक एवम मंत्री राघवेंद्र निरंजन ने प्रेस को दी विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि 1मई को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय उरई पर अपराह्न 12.30से 3.30तक विशाल धरना देगा जिसमे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन दिया जाएगा।इस धरने में जनपद के परिषदीय तमाम शिक्षक/ शिक्षकायें भाग लेंगी। ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक ने बताया कि  अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर 01 मई 2025 को प्रदेश के सभी जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे मुख्य रूप से 2004 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाली करना, वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करना,सभी प्रकार के अंतर्जनपदीय एवं अंतः जनपदीय स्थानांतरण,सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक बीमा 10 लाख करना, विद्यालय की संचालन अवधि टाइम एवं मोशन के अनुसार ग्रीष्म कालीन प्रा...

पत्नी के साथ मारपीट करने बाले पति पर शांति भंग की कार्रवाई

चित्र
जालौन। पत्नी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने पकड़कर शांति भंग में कार्रवाई की। मोहल्ला कछोरन निवासी पत्नी ज्योति ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति चंदन आए दिन उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करता है मंगलवार की सुबह पति द्वारा उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई, पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की।

सात लोगो के खिलाफ हुई कार्यवाही

चित्र
जालौन। घर में घुसकर एक दूसरे के साथ मारपीट किए जाने पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की। मलकपुरा निवासी राहुल पटेल तथा गौरव दीक्षित के बीच सोमवार की किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए घर में घुसकर मारपीट किए जाने की पुलिस को तहरीर दी ।पुलिस ने दोनों  की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की।

शराबी का हुआ चालान

चित्र
जालौन। शराब पीकर गांव में रास्ते से निकल रहे ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शराबी को पकड़ कर शांति भंग में चालान किया। कुंवर पुरा निवासी ग्रामीणों ने पीआरबी पुलिस को सूचना दी के गांव के ज्ञान सिंह शराब पीकर मोहल्ले में उत्पाद मचा रहे हैं, रास्ते मे हर आने जाने वालो के साथ गाली गलौज कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची112 पुलिस ने शराबी युवक को पकड़ कर कोतवाली ले गये, जहां पर उसके खिलाफ शांति बाग में चालान किया गया।

मां के साथ मारपीट करने बाले पुत्र पर हुई कार्यवाही

चित्र
जालौन। मां के साथ मारपीट करने बाले आरोपी पुत्र को मां की शिकायत पर पुलिस ने पकड़कर कार्रवाई की। मोहल्ला तोपखाना निवासी पीड़ित मां कृष्णा देवी ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उसका पुत्र सुमित कुमार ने मंगलवार की सुबह उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर दी पुलिस ने पीड़ित मां की शिकायत पर आरोपी पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की।

दो पक्ष आपस में भिड़े

चित्र
जालौन। पुरानी रंजिश के तहत दो पक्ष आपस में भिड़े,पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर दोनों खिलाफ करवाई थी। मोहल्ला चिमन दुबे निवासी रिजवान और नदीम के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, दोनों पक्षो ने इसकी सूचना कोतवाली में दी थी। इसी बात से नाराज दोनों आज फिर आपस में गाली गलौज करने लगे, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़कर कोतवाली लाई जहां दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

होटल ढाबों पर उपयोग में लाए जा रहे घरेलू सिलेंडर पकड़े, मिठाई का भरा नमूना

चित्र
फोटो परिचय-होटल पर छापेमारी करती अधिकारियों की टीम  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * एसडीएम ने पूरे अमले के साथ होटलों, रेस्टोरेंटों पर की छापामार कार्रवाई, बाजार में मचा हड़कंप  कोंच। एसडीएम ज्योति सिंह ने सोमवार को कस्बे के होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंटों पर पूरे अमले के साथ छापामार कार्रवाई की और व्यवसायिक के बजाए उपयोग में लाए जा रहे घरेलू सिलेंडर पकड़ लिए। कार्रवाई के दौरान मिठाई जा नमूना भी भरा गया। इस छापामार कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया। एसडीएम ज्योति सिंह की अगुवाई में सोमवार की दोपहर आपूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीके राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार व कन्हैयालाल, कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम ने नगर के विभिन्न इलाकों में खुले होटलों और रेस्टोरेंटों पर छापा मारा। टीम ने स्टेट बैंक तिराहे पर राजीव रेस्टोरेंट से बूंदी के लड्डू और बजरिया स्थित बाबा रेस्टोरेंट से बर्फी का नमूना जांच के लिए भरा। मारकंडेयश्वर तिराहे पर शंकर रेस्टोरेंट और अग्रवाल रेस्टोरेंट पर साफ सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर टीम ने सफाई व्यवस्...

कड़ी मेहनत कभी विफल नहीं जाती-रमा आरपी निरंजन

चित्र
फोटो परिचय-मेधावियों को सम्मानित करतीं एमएलसी रमा आरपी निरंजन  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट डीपीएन पब्लिक स्कूल रवा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश एवं जिले में टॉप करने वाले दस छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। एमएलसी ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, परिश्रम कभी विफल नहीं जाता, कठोर परिश्रम करके अपना लक्ष्य प्राप्त करें और देश व समाज की तरक्की में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। रवा स्कूल में आयोजित गरिमापूर्ण कार्यक्रम में स्व. श्रीमती रसकेंद्र देवी इंटर कॉलेज ऊमरी, रामजी लाल पांडे बालिका इंटर कॉलेज, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोंच के जिले में स्थान लाने वाले छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने बच्चों की उपलब्धि को प्रशंसनीय बताते हुए उनके अभिभावकों को भी बधाई दी। विद्यालय की प्रबंधिका प्रज्ञा निरंजन ने जिले से आए सभी विद्यालयों के प्रबंधक कमेटी और अध्यापकों का अभिनंदन किया। रामजी लाल पांडे बालि...

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ गल्ला व्यापारियों ने जुलूस निकाला

चित्र
फोटो परीचय-जुलूस निकालते गल्ला व्यापारी फोटो परिचय-गल्ला मंडी में पसरा सन्नाटा  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भारत सरकार से कर रहे हैं। इसी आक्रोश से खुद को जोड़ते हुए कोंच के गल्ला व्यापारियों ने भी सोमवार को पूरे दिन गल्ला मंडी में अपना व्यापार कार्य बंद रखकर प्रदर्शन किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को गल्ला व्यापारियों ने पूरे दिन गल्ला मंडी में अपना व्यापार कार्य पूरी तरह से बंद रखा जिससे मंडी में चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा। गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल एवं मंत्री विजल अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंडी से लेकर मेन रोड के रास्ते मारकंडेयश्वर तिराहे तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को फांसी दो जैसे नारे लिखे बैनर और तख्तियां हाथों में लिए व्यापारी जोरदार नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। प्रदर्शन के उपरांत व्यापारियों ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागर...

सांस्कृतिक विरासत को बचा कर रखना है-डीआईजी

चित्र
फोटो परिचय-कार्यक्रम को संबोधित करते डीआईजी केशव कुमार चौधरी  फोटो परिचय-कोंच के अश्विनी शुक्ला को यूपीएससी में चयनित होने पर सम्मानित करते डीआईजी व एसपी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * भारत विकास परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हुआ  कोंच। पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी केशव कुमार चौधरी ने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचा कर रखना है। परिवार में अपना व्यवहार, संस्कार ऐसा रखें जो वास्तविक रूप से अनुकरणीय रहे और परिवार के सदस्य सामाजिक आचार व्यवहार में अपनी एक अलग पहचान बना सकें। यह बात उन्होंने भारत विकास परिषद शाखा कोंच की नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। सद्भाव मंडपम में रविवार देर शाम आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह की शुरुआत डीआईजी केशव कुमार चौधरी एवं अन्य अतिथियों एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, सीडीओ राजेंद्र श्रीवास, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, संगठन के प्रांतीय महासचिव बुंदेलखंड प्रांत राजेशचंद्र गुप्ता आदि ने स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर की। सरस्वती बालिका विद्...

राजकीय मेडिकल कालेज उरई के एडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

चित्र
उरई (जालौन)। कालपी रोड़ स्थित मेडिकल कॉलेज उरई  के एडिटोरियम में एक राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रयाग नारायण त्रिपाठी ने के मुख्य अतिथि ने बताया कि किसी भी समाज और देश को उत्साह हमारा प्रबुद्ध समाज ही देता है  इससे देश की तरक्की के लिए एक देश एक चुनाव की अत्यंत आवश्यकता है इस देश का आर्थिक विकास होगा और देश के साथ समाज मजबूत होगा उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर हर गांव गली मोहल्ले में इस बात की चर्चा करनी चाहिए कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश को प्रगति के शिखर पर पहुंचाएगा एवं लोकसभा और विधान सभाओं के चुनाव एक साथ होने से चुनाव खर्च में कमी आएगी व मतदाताओं की भागीदारी बढ़ सकती प्रयाग नारायण  त्रिपाठी ने कहा कि देश के विकास के लिए एक राष्ट्रीय एक चुनाव बहुत जरूरी है। मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधायक मूलचंद्र निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी,एम एल सी रमा निरंजन,पूर्व केंद्री...

एसपी द्वारा 66 ग्राम चौकीदारों को साईकिल देकर सूचना तंत्र को किया और मजबूत

चित्र
उरई(जालौन)। जनपद जालौन के ग्राम चौकीदार पुलिस की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत करने व पुलिस विभाग को बेहतर पुलिसिंग में योगदान करते हैं । पुलिस तंत्र को मजबूत करने के लिए समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा ग्राम प्रहरियों, चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाते रहे हैं । इसी क्रम में  27 अप्रैल 2025 को पुलिस लाइन उरई जनपद जालौन में ग्राम चौकीदारों को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर दुर्गेश कुमार द्वारा जनपद के 66 ग्राम चौकीदारों को साइकिल एवं साफा प्रदान किया गया। जिससे वे सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुगमता से कर सकें । इस अवसर अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

परिवार परामर्श केन्द्र पर आते मामलों में से टीम के सहयोग से 3 परिवारों में आपसी सहमति पर हुआ समझौता

चित्र
उरई जालौन। महिला परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने वाले परिवार के विवादों को निरन्तर सुना जा रहा है। इन विवादों में महिला पुलिस अधिकारी व अन्य नामित सदस्यों द्वारा पति/पत्नी एवं अन्य परिजनो के मध्य उपजे विवाद में उनकी काउंसलिंग की गयी। जिसके परिणामस्वरूप दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई-झगड़ा न करने तथा पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए खुशी-खुशी साथ रहने की बात कही गयी । आपसी सुलह होने पर दम्पत्ति जोड़ों को एक-दूसरे के साथ आपस में सामंजस्य स्थापित कर पारिवारिक दायित्वों का सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी।

ऋषभ स्कूल में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न

चित्र
शिक्षा सारे तालों की मास्टर चाबी है - अखिलेश  माधौगढ जालौन। शिक्षा सारे तालों की मास्टर चाबी है । जिससे सभी ताले खुलते है। शिक्षा के बिना मानव जीवन में प्रगति सम्भव नहीं है। यह बात ऋषभ पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के संचालक एडवोकेट अखिलेश सविता ने मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर और  शील्ड देकर सम्मानित करते हुए कही उन्होने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है। जिसका जो भी पान करेगा वह शेर की तरह दहाडेगा उन्होने कहा कि कुछ बच्चों ने प्रथम तो कुछ को द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है । जिन बच्चों को स्थान नहीं मिला वह परेशान न हों मेहनत करें उन्हें भी स्थान बनाने से कोई नहीं रोक सकता है। शिक्षक दीपक सिंह और राजा कोहिनूर सिंह ने कहा कि बच्चों ने  मेहनत कर जो रिजल्ट हासिल किया वह निश्चित ही कीर्तिमान स्थापित है। अब आपको और कडी मेहनत करनी है। जिससे कि आप लोग आगे बघते हुए हर मुकाम हासिल करें इस मौके पर डीके सर शिवदास सविता रामबहादुर गौतम सर नौशीन वानो निधिराज सविता कशिश शिवहरे डोली चौधरी रणकेन्द्र यादव रविन्द्र सिंह दोहरे समेत अन्य लोग मौजूद रहे

चितौरा स्टेंड सड़क पर जाम लगाया आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उतरे पीड़ित परिजन एवं स्थानीय लोग

चित्र
माधौगढ़ जालौन। माधौगढ़ में बीते दिन बीएससी की छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली थी जिसके बाद में आज परिजनों ने मुख्य मार्ग चितौरा स्टेंड पर लगाया जाम वही परिजनों का कहना है की मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग का मामला चला था जिसके बाद में उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद में छात्रा की शादी भी छूट गई थी जिसके बाद में छात्रा ने अपने ही घर में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ओर इसके बाद में परिजनों ने आज रोड पर उतरे ओर मोहल्ले के लोगों के साथ में चितौरा स्टेंड माधौगढ़ रोड पर लगाया जाम वही आरोपियों की गिरफ्तारी और जेल भेजने की बात को लेकर लगाया जाम। माधौगढ़ कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला पटेल नगर निवासी शीतल दोहरे उम्र 22 वर्ष ने मोहल्ले के युवक के द्वारा धमकी देने के बाद में फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली इसके बाद में आज मृतक छात्रा के परिजनों एवं मोहल्ले के लोगों ने रोड पर उतरकर लगाया जाम। जाम की सूचना पर मौके पर सीओ माधौगढ़ राम सिंह यादव एवं माधौगढ़ कोतवाली पुलिस बल के साथ में पहुंचे और समझा बूझकर परिजनों को शांत करवाया ओर आश्वा...

शीला एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह सम्पन्न, होनहार छात्र हुए पुरस्कृत

चित्र
माधौगढ़ जालौन। नगर में स्तिथ एसएमजी गार्डन में शीला एकेडमी इंटर कॉलेज माधोगढ़ का वार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आशीष दीक्षित, प्रधानाचार्य मोहित राठौर तथा अभिभावकों की उपस्थिति रही। विद्यालय में कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों को उनकी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं व बारहवीं में सर्बश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र  को 'सर्वश्रेष्ठ छात्र' के खिताब से नवाज़ा गया। प्रबंधक आशीष दीक्षित ने अपने संबोधन में छात्रों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया तथा अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने नृत्य, गीत एवं नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।विद्यालय के इस आयोजन ने बच्चों को नई प्रेरणा दी और उनकी उपलब्धियों का सम्मान कर उन्हें आगे बढ़ने इस मौके पर अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमेन कुँअरलाल, बाबा...

पराली जलाने पर होगी कठोर कार्रवाई

चित्र
माधौगढ़ जालौन। ब्लॉक सभागार में उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा, नौशाद अली ए,डी,ई,एस बी की उपस्थिति में समस्त ग्राम प्रधान एवं सचिवों के साथ बैठक आयोजित की गई उप जिलाधिकारी माधौगढ़ द्वारा बताया गया कि किसी भी ग्राम पंचायत में पराली न जलाई जाए सभी ग्राम प्रधान मुनादी करके सभी किसानों को जानकारी दे खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पराली का भूसा बनवाकर गौशाला को देते हैं तो ग्राम पंचायत की राज्य वित्त से खर्चा  देने का प्रावधान है अगर कोई कृषक नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी  पीएम सूर्य हर घर योजना की दी गई जानकारी खंड विकास अधिकारी माधौगढ़ गणेश कुमार वर्मा के द्वारा पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी विस्तार से दी गई उन्होंने बताया कि जो लोग इसका लाभ लेंगे उनका केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा उन्होंने कहा कि उपस्थित लोग इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें और लोगों को लाभ उठाने के लिए अनुग्रहित करें।   समस्त ग्राम प्रधान, हरिशंकर दिवाकर, अनिल कुमार सिंह, नीरज त...

भाजपा ने किया अनुसूचित जाति के प्रबुद्धजनों को सम्मानित

चित्र
फोटो परिचय-छोटेलाल अहिरवार को सम्मानित करते पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप  कोंचS के वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। संविधान निर्माता भारत रत्न सम्मान से विभूषित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सम्मान सेवा अभियान के तहत रविवार को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर के विभिन्न मोहल्लों में रहने वाले अनुसूचित जाति के प्रबुद्धजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने छोटेलाल अहिरवार एवं विधायक ने काशीराम, रामप्रसाद, हरीमोहन, मुन्नालाल, लक्ष्मी का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, कैलाश मिश्रा, विक्रम सिंह तोमर, बाबूराम पाल, प्रदीप वर्मा सहित तमाम पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सजीव प्रसारण पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ता ब्रजेंद्र कुशवाहा के आवास पर और विधायक ने ...

पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में आज बंद रहेगी गल्ला मंडी

चित्र
फोटो परिचय-मंडी सभापति/एसडीएम व मंडी सचिव को ज्ञापन देते गल्ला व्यापारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * एसडीएम को दिया ज्ञापन, मंडी से मारकंडेयश्वर तिराहे तक करेंगे प्रदर्शन  कोंच। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भारत सरकार से कर रहे हैं। इसी आक्रोश से खुद को जोड़ते हुए कोंच के गल्ला व्यापारियों ने भी अपने व्यापार कार्य बंद करके प्रदर्शन का ऐलान किया है जिसके तहत 28 अप्रैल सोमवार को गल्ला मंडी बंद रहेगी।  पहलगाम की हृदयविदारक घटना को लेकर भारतीयों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनता सरकार से लगातार मांग कर रही है कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाए जिससे दोबारा पहलगाम जैसी घटना घटित न हो। इसी को लेकर रविवार को गल्ला व्यापारी समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल एवं मंत्री विजय अग्रवाल ने मंडी सभापति एसडीएम ज्योति सिंह व मंडी सचिव सोनू कुमार को पत्र देते हुए अवगत कराया कि पहलगाम में घटित आतंकी घटना में निर्दोष लोगों की बर्बर हत्या के विरोध में सभी गल्ला व...

पहलगाम आतंकी घटना को लेकर कैंडल मार्च निकला

चित्र
फोटो परीचय-पहलगाम की घटना को लेकर कैंडल मार्च निकालते कवि और साहित्यकार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी घटना को लेकर शनिवार शाम वागीश्वरी साहित्य परिषद ने कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और मारे गए बेकसूर सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के शिकार हुए 28 निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर जिस निर्ममता से हत्या की गई उसके विरोध में संगठन के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। लवली चौराहे से शुरू हुआ मार्च सर्कुलर रोड होता हुआ चंदकुआं स्थित महारानी लक्ष्मी बाई स्मारक पर पहुंचा जहां घटना पर दुख जताते हुए घटना में शामिल आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की मांग की गई। इस दौरान नंदराम भावुक, भास्कर सिंह माणिक्य, श्रीराम गुप्ता एडवोकेट, मुन्नालाल अग्रवाल लोहे वाले, आशाराम मिश्रा, संतोष सरल प्रधान चमेंड़ हनुमंत सिंह कुशवाहा, श्रीराम सेठ, आदेश गुप्ता, आनंद सेठ, संजय अग्रवाल बुहारे वाले, प्रफुल्ल रेजा, पप्पू रेजा, आशीष गुप्ता, मयंक गुप्ता, बबलू रेजा, कृष्ण कुमार, चंद्र शेखर नगाइच, संतोष राठ...

अंकित सतोह बने राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जालौन गोरक्षा के जिला अध्यक्ष

चित्र
फोटो परिचय-अंकित पटेल सतोह कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * अभिषेक दिरावटी को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष की कमान  कोंच। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी अनुराग गोस्वामी के अनुमोदन पर अंकित पटेल सतोह को गोरक्षा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व में पांच साल से लगातार संगठन में कार्य कर रहे अंकित पटेल 2022 में जिला मीडिया प्रभारी पद से पदोन्नत होकर जिला महामंत्री बने थे। संगठन ने उनकी सेवाओं और कर्मठ हिंदू सनातनी व सामाजिक कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी ने उनको राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी गोरक्षा जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। इसी के साथ अभिषेक पटेल दिरावटी को युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विगत कई वर्षों से लगातार संगठन में कार्य कर रहे अभिषेक पटेल तीन साल से जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पद पर काम कर रहे हैं। उनकी सामाजिक कार्यों को देखते हुये एक बार पुनः उन्हें यह दायित्व दिया गया है।

उपलब्धियों में जेनेटिक्स का बड़ा योगदान मानते हैं अश्विनी

चित्र
फोटो परिचय-यूपीएससी में सिलेक्ट हुए अश्विनी का मुंह मीठा करातीं उसकी मां शशि शुक्ला, साथ में ताई रेखा व बहन पर्णिका कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। कस्बे के होनहार अश्विनी शुक्ला का यूपीएससी में 423वीं रैंक हासिल करना कोंच नगरवासियों के लिए गौरव का विषय है। अश्विनी के लिए भी यह एक अविश्वसनीय पल था जिसे वे भगवान की कृपा और सभी के आशीर्वाद का परिणाम मानते हैं। उनका यह भी मानना है कि इस तरह की उपलब्धियों में जेनेटिक्स का बड़ा योगदान होता है। अश्विनी शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया। उनका कहना है कि भारत से लेकर ओवरसीज तक फैले हर सदस्य ने उन्हें निरंतर प्रोत्साहन दिया। विशेष रूप से उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह उपलब्धि महत्वपूर्ण बताई, क्योंकि उनके कई मित्रों के लिए यह संभव नहीं हो पाया था। उन्होने कहा, सैनिक स्कूल और देहली यूनिवर्सिटी में शिक्षा ने उनके व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अश्विनी शुक्ला का मानना है कि बच्चों को विविध अवसर और एक्सपोजर मिलना चाहिए। उन्होंने अपने शिक्षकों के योगदान को भी स्वीकार किया जिन्होंने प्...

ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाएं, जर्जर लाइनें बदलें-एसडीएम

चित्र
फोटो परीचय -ग्रामीणों से बात करतीं एसडीएम, साथ में बिजली अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * कैलिया पावर हाउस का निरीक्षण किया, किसानों से बातचीत की  कोंच। बिजली की किल्लत से जूझ रहे कैलिया पावर हाउस से संबद्ध देवगांव फीडर से जुड़े गांव खैरी, किशनपुरा आदि के किसानों के साथ रविवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने बातचीत की। एसडीएम ने साथ गए बिजली विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़वाने और जर्जर बिजली लाइनें बदलने के लिए भी कहा। गांवों के दर्जनों किसानों ने बिजली न मिलने से सिंचाई के अभाव में मूंग की फसल सूखने की शिकायत शनिवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से की थी। किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार को कैलिया पावर हाउस का निरीक्षण किया और परेशान किसानों से संवाद स्थापित किया। एसडीएम ने बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कैलिया पावर हाउस का निरीक्षण कर वहां स्थापित ट्रांसफर की क्षमता की जानकारी ली। रोस्टिंग, ओवरलोडिंग, पोल, बिजली लाइन आदि को लेकर भी एसडीएम ने एसडीओ ...

भूमिहीनों को गोद लिया बीडीओ ने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे

चित्र
फोटो परीचय-गांव भदेवरा में गोद लेने वालों की सूची बनवाते बीडीओ सर्वेश कुमार वर्मा  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचाने के लिए शासन के निर्देश पर एक नई पहल शुरू की गई है, विकास खंड के गांव भदेवरा में शुक्रवार को बीडीओ सर्वेश कुमार वर्मा ने पहुंचकर ऐसे 24 ग्रामीणों को गोद लिया जिनके नाम एक इंच भी कृषि भूमि नहीं है। गोद लेने के बाद बीडीओ इन सभी ग्रामीणों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला कर उनकी आजीविका चलाने में सहायक बनेंगे। बीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत भूमिहीन ग्रामीणों को गोद लिया गया है, उनकी हर स्तर पर विभागीय मदद की जाएगी। इस दौरान एडीओ देवेंद्र निरंजन, सचिव नरेंद्र पटेल, पंचायत सहायक निकिता सिंह, पंचायत मित्र नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

स्व.शिव बालक सिंह, सुरेंद्र सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महेवा का हाईस्कूल परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा

चित्र
हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है।महेवा में संचालित स्व० शिव बालक सिंह सुरेन्द्र सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का हाईस्कूल परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। महेवा स्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बहादुर राठौर ने बताया की इस बालिका विद्यालय में 62 छात्राएं छात्र शिक्षा पा रहे थे जिसमें से दो छात्रों ने बीच में परीक्षा छोड़ दी थी 60 छात्रों ने परीक्षा दी और गत दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी परिणाम में इस विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत  रहा है। महेवा निवासी गोविन्द सिंह की पुत्री प्रियांशी ने 88% सर्वेश सिंह के पुत्र आलोक सिंह ने 87% एवं गणित में 98 अंक प्राप्त किए हैं इसके अलावा पिपरौंधा निवासी राजू सिंह की पुत्री नेहा ने 82% नूरपुर निवासी जय सिंह की पुत्री प्रियांशी ने 81% टिकावाली निवासी जीतू सिंह की पुत्री रिया ने 80% अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य ने बताया की हर वर्ष इस विद्यालय का रिजल्ट सत्य प्रतिशत रहता है । विद्यालय के प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक भले ही इस विद्यालय में आधुनिकता के सा...

भाजपा द्वारा चलाये जा रहे अम्बेडकर सम्मान के तहत अनुसूचित वर्ग के लोगों का किया सम्मान

चित्र
फोटो-डा.अरुण स्मृति चिन्ह देते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अम्बेडकर सम्मान अभियान के तहत अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ उनकी प्रतिमा भी भेट की गयी। भारतीय संविधान के निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर  जिन्होनें देश व समाज के लिए जो किया उसको जन जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके लिए अम्बेडकर जयन्ती पर तमाम कार्यक्रम भी पार्टी द्वारा आयोजित किए गये थे।अब भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश में लगातार यह कार्यक्रम आयोजित हो रहें हैं।उसी क्रम में रविवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक डाक्टर अरुण मेहरोत्रा ने संगठन के नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सबसे वरिष्ठ पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व सभासद ज्योति प्रसाद अहिरवार के घर पहुंचे जहां उन्हें बाबा साहब की प्रतिमा भेंटकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया इसके उपरांत केसाराम सोनकर,संजय वर्मा,गीताराम ओमरे सहित तमाम लोगों सम्मानित कि...

पत्रकार की माताजी के निधन पर शोक सभा

चित्र
जालौन। पत्रकार की 85 वर्षीय माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई, जिसमें सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।मानवाधिकार मीडिया के जिला ब्यूरो रूपनारायण शास्त्री की 85वर्षीय माताजी  जनक दुलारिया पत्नी वंश गोपाल उम्र 85 वर्ष की मृत्यु हो जाने पर एक शोक सभा का आयोजन कर शोक संवेदना व्यक्त की गई, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई,परिवारी जनों को साहस प्रदान किए जाने की भी कामना की गई। इस मौके पर विपिन, गोलू, रामकुमार, संजू, भानु बादल,अंशु गोस्वामी, हृदेश तिवारी राजू गुप्ता आदि एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

खनुवां में श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन

चित्र
जालौन। ग्रामीण क्षेत्र के खनुवां गांव स्थित शंकर जी मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा के सातवें दिन सुदामा चरित की कथा का वर्णन कथा व्यास पं अमित द्विवेदी ने किया। शंकर जी मंदिर खनुवां में धार्मिक आयोजन की श्रृंखला में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास पं अमित द्विवेदी ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्रीकृष्ण और सुदामाजी से समझ सकते हैं, सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र श्री कृष्ण से मिलने द्वारिका पुरी पहुंचे। सुदामा ने द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे। द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं। इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु श्रीकृष्ण से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है, अपना नाम सुदामा बता रहा है। जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना प्रभु श्रीकृष्ण सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे। सामने सुदामा सखा को देखकर उन्हें अपने सीने से लगा लिया। वह सुदामा को अपने महल में ले गए और उन...