डीएम एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार उरई का औचक निरीक्षण कर अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखने के दिये गये निर्देश

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर की समग्र स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की स्थिति, भोजन, चिकित्सा , रोजगार परक कार्यक्रम,स्वच्छता तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बंदियों के बैरकों का दौरा किया और वहां की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी बंदियों को मूलभूत सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने जेल अस्पताल का भी जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकीय सेवाओं, उपलब्ध दवाइयों एवं चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि बीमार बंदियों को समय पर उपचार मिलना चाहिए और अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बंदियों से वार्ता कर उनको मिल रही सुविधाओ के बारे में जानकारी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कारागार में अनुशासन, स्वच्छता, सुरक्ष...