'संसार भी सूना लगता है अब तो तेरे बिना'

फोटो परिचय-दिवंगत रमेश तिवारी को श्रद्धांजलि देते लोग कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * दूसरी बरसी पर याद किए गए वरिष्ठ पत्रकार व रामलीला विशेषज्ञ रमेश तिवारी * अजातशत्रु बताया गया दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कोंच। नगर के जाने-माने पत्रकार प्रेस क्लब कोंच के संस्थापक सदस्य, बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष और रामलीला विशेषज्ञ स्व. रमेश तिवारी को उनकी दूसरी बरसी पर शिद्दत से याद किया गया। वक्ताओं ने समाज के प्रति किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के अलावा पत्रकारिता व सांस्कृतिक क्षेत्रों में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें अजातशत्रु बताया। इस अवसर पर दिवंगत तिवारी के परिजनों ने सैकड़ों बेसहारा जरूरतमंदों को भोजन भी कराया। जरूरतमंदों को पिछले अट्ठारह साल से रोजाना निःशुल्क भोजन कराती आ रही नगर की लब्धप्रतिष्ठ सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में बुधवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रियाशरण नगाइच की अध्यक्षता एवं पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शिक्षाविद प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक...