संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

'संसार भी सूना लगता है अब तो तेरे बिना'

चित्र
फोटो परिचय-दिवंगत रमेश तिवारी को श्रद्धांजलि देते लोग  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * दूसरी बरसी पर याद किए गए वरिष्ठ पत्रकार व रामलीला विशेषज्ञ रमेश तिवारी  * अजातशत्रु बताया गया दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में  कोंच। नगर के जाने-माने पत्रकार प्रेस क्लब कोंच के संस्थापक सदस्य, बुंदेली संस्कृति एवं लोककला संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष और रामलीला विशेषज्ञ स्व. रमेश तिवारी को उनकी दूसरी बरसी पर शिद्दत से याद किया गया। वक्ताओं ने समाज के प्रति किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के अलावा पत्रकारिता व सांस्कृतिक क्षेत्रों में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें अजातशत्रु बताया। इस अवसर पर दिवंगत तिवारी के परिजनों ने सैकड़ों बेसहारा जरूरतमंदों को भोजन भी कराया। जरूरतमंदों को पिछले अट्ठारह साल से रोजाना निःशुल्क भोजन कराती आ रही नगर की लब्धप्रतिष्ठ सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में बुधवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रियाशरण नगाइच की अध्यक्षता एवं पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शिक्षाविद प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक...

अंतिम यात्रा पर भी सुकून नहीं, रास्ते में दलदल भरा होने के कारण श्मशान नहीं पहुंच सकी अर्थी

चित्र
फोटो परिचय-श्मशान घाट जाने वाले रास्ते का निरीक्षण करते नायब तहसीलदार शादुल्लाह खान  फोटो परिचय-कोंच महेशपुरा रोड पर जाम लगाए ग्रामीणों को समझाती पुलिस  फोटो परिचय-कुदरा गांव में सड़क पर होती अंत्येष्टि  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * खेतों के किनारे ग्रामीणों ने नहीं करने दिया अंतिम संस्कार, दो किमी दूर मेन रोड पर हुई अंत्येष्टि  * व्यवस्था से खिन्न अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने लगा दिया जाम, प्रशासन ने समझा-बुझाकर खुलवाया  कोंच। विकास की कितनी ही बातें कोई कर ले लेकिन जमीनी हकीकत से जब साबका पड़ता है तब इस तरह के दावों की पोल खुलकर सामने आ ही जाती है। बुधवार को दिवंगत हुए लालाराम राठौर को अंतिम यात्रा में भी सुकून नसीब नहीं हुआ। गांव के श्मशान को जाने वाला रास्ता कीचड़ और दलदल में इतनी बुरी तरह सना हुआ है कि वहां तक अंतिम यात्रा पहुंच ही नहीं सकी। दुःखी और परेशान परिजनों तथा नाते-रिश्तेदारों ने गांव के बाहर खेतों के पास सड़क किनारे अंत्येष्टि करनी चाही तो गांव वालों ने नहीं होने दी। मजबूरी में गांव से करीब दो किमी की दूर कोंच-महेशपुरा मेन ...

स्कूलों के पास खड़े होकर छात्रा के साथ अभ्रद टिप्पणी करने बाले शोहादे को लोगों की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा

चित्र
जालौन। कॉलेज के बाहर खड़े हो कर राह चलती लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करने बाले शोहादे की आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को शिकायत किये जाने पर। शोहादे को पुलिस ने पकड़ा।शोहादो को पकड़ने के लिये एंटीरोमियो सेल द्वारा स्कूलों कोचिंग सेंटरों तथा बस स्टैंड चौराहो पर चेकिंग अभियान चला जाता है लेकिन नगर का एंटी रोमियो सैल गायब है।जिसके चलते शोहादो की बल्ले बल्ले है।बीते दिन एक मामला प्रकाश में आया जहां शोहादे द्वारा स्कूल जा रही छात्रा के साथ अभ्रद टिप्पणी की गयी।जिसको वहां खड़े कुछ लोगों ने देखा और सुना उक्त लोगों ने उस शोहादे को पकड़कर इसकी सूचना भी पुलिस को दी तब जाकर पुलिस कुंभकर्णी नींद से जागी और लोगों की शिकायत पर सक्रिय होकर उस शोहादे को पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई की। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई की अक्षदा गार्डन के पास एक कॉलेज के सामने एक युवक खड़े होकर आने जाने वाली लड़कियों से अभद्र टिप्पणी कर रहा है पुलिस ने अपनी कुंभकर्णी नींद को तोडा और मौके उस शोहादे को पकड़कर उससे पूछताछ की।शोहादे ने अपना नाम सचिन वर्मा ग्राम भिटारा बताया। पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की। ...

नगर पालिका द्वारा भवन कर के नाम पर आपत्ति फ़ार्म दिये जाने पर कर रही अवैध वसूली, कांग्रेस ने जताया विरोध दिया ज्ञापन

चित्र
0-नगर पालिकाध्यक्ष मुर्दाबाद के लगाये नारे जालौन। नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से भवन कर वसूले जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तहसील सभागार में एकत्रित होकर नगर पालिका अध्यक्ष मुरादाबाद के नारे लगाते हुए मंडला आयुक्त झांसी मंडल झांसी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव विष्णु चतुर्वेदी के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष राजा भैया दोहरे ,उमेश चंद्र द्विवेदी, अशोक दोहरे, मोहम्मद अकरम ,हाफिज सद्दाम, पवन सोनी, कुलदीप सोनी ,राजीव चौहान, वसीम, अरविंद कुमार ,मुकेश द्विवेदी, प्रमोद चतुर्वेदी, डॉ नरेंद्र शर्मा, दयाशंकर ,बशीर उर रहमान, सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने झांसी मंडल के मंडल आयुक्त को संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका द्वारा दबंगई तथा लोगों से अवैध रूप से भवन कर वसूले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में आवासीय तथा व्यवसाय भवन कर लगाया गया था उसे पर नगर के लोगों द्वारा आपत्ति लगाई गई थी, आपत्ति की आज तक सुनवाई नहीं हुई जो अनाप-शनाप बढ़ा हुआ था नगर पालिका द्वारा पुनः नए तरीके से आपत्ति फार्म वितरण का कार्य शुरू किया ...

झांज मेले से लौटे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, आधा दर्जन घायल

चित्र
जालौन। राजस्थान के झांज से कारस देव बाबा पर लगने वाले चौथ के मेले में शामिल होकर  पिकअप से बैठकर अपने घर आ रहे आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की पिकअप खंदक में गिरी जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने ज्यादा गंभीर एक व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई रिफर किया। शेष का उपचार कर घर जाने दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी से अलू, देव प्रसाद, संतराम, अनमोल, अर्जुन तथा प्रभु दयाल सोनई  परवई एक पिकअप से अपने गांव से राजस्थान के झांज में बना कारस देव देव स्थान पर लगने वाले चौथ के मेले में शामिल होने गए थे ,कारस बाबा के दर्शन कर सभी श्रद्धालु पिकअप में बैठकर बुधवार को अपने घर वापस आ रहे थे तभी अपने गांव के नजदीक आने से पहले  जालौन छेपुला के पास अचानक ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पिकअप खंदक में  जा गिरी पिकअप के गिरने से वह पलट गई जिससे उसमें सवार सभी आधा दर्जन सवारी घायल हो गए, राहगीरों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां देव प्रसाद उम्र 70 वर्ष की गंभीर हालत को देखते हुए उनको उच...

बाइक सवारों ने खाना खा रहे युवक को पीटकर किया लहूलुहान

चित्र
जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी प्रदीप तिवारी पुत्र हरि शरण ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तहरीर देते हुए बताया कि वह बीती रात उरई जा रहा था तभी वह एक होटल पर बैठकर खाना खाने लगा इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग बाइक पर आए जिसका नंबर अप 92 ए ए 3945 था उससे आए और  बेवजह गाली गलौज करने लगे जब मैं गाली देने से मना किया तो वह मारपीट करने लगे जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आई जिसकी उसने 112 पुलिस पर शिकायत दर्ज कराई 112 पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से हम संतुष्ट नहीं है उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की।

वन विभाग द्वारा दो हेक्टेयर में तैयार किया गया अटल वन का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने किया

चित्र
फोटो- आशीष चतुर्वेदी उदघाटन करते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। वन विभाग कालपी द्वारा सुल्तानपुर मौजे में दो हेक्टेयर में तैयार किया गया अटल वन का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी द्वारा फीता काटकर किया गया।उक्त वन में 5 हजार वृक्ष रोपित किये गये। बुधवार को वन विभाग कालपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने सुल्तानपुर मौजे में दो हेक्टेयर में बनायें गये अटल वन जिसमें 5 हजार वृक्ष लगाये गये है उसका फीता काट उद्घाटन करते हुये उन्होंने कहाकि यह वन जिनके नाम से रखा गया वह राजनीति की इस देश की बड़ी सखसियत थे।अटल बिहारी बाजपेई जिनकी राजनैतिक सोच व विचार धारा से चाहे सत्ता दल हो या विपक्ष हो सभी सम्मान करते थे। इस अटल वन के लिये उनका हर प्रकार का सहयोग रहेगा।वही वन रेन्जर संजय यादव ने कहाकि नन्दन वन की तरह अटल वन को तैयार किया जा रहा है तथा इसमें छायादार,फलदार,फूल के वृक्ष रोपित कर सुन्दर तैयार किया जा रहा है।इस दौरान विभागीय अधिकारियों के साथ आशीष चतुर्वेदी ने बर...

अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज महिला इकाई का सावन तीज कार्यक्रम धूमधाम के साथ सम्पन्न

चित्र
फोटो-कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज महिला ईकाई कालपी द्वारा सावन तीज का कार्यक्रम धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में हरे परिधान में महिला में दिखी।बुधवार की शाम नगर के श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज महिला ईकाई कालपी के द्वारा आयोजित हरियाली तीज के कार्यक्रम में महिला अध्यक्ष मोहनी गुप्ता ने सभी का स्वागत किया तथा महिला अंचल अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता ने कहाकि इस तरह का सामाजिक कार्यक्रम कराने की पीछे एक दूसरे से मेल मिलाप को बढ़ाने में बल मिलता है। उन्होंने समाजिक एकता पर बल दिया। इससे पूर्व लड्डू गोपाल के साथ फूलों की होली तथा तमाम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा प्रतियोगिता में विजयी महिलाओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान मधु गुप्ता,अपेक्षा गुप्ता,दीप्ति गुप्ता,बीनू गुप्ता,आराधना गुप्ता,रीना गुप्ता, अर्चना गुप्ता,तृप्ति गुप्ता,उमा गुप्ता,राधा गुप्ता आदि बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंचा लोगों की मुसीबतें बढी प्रशासन सतर्क व अनेक गांवों का सम्पर्क कालपी से टूटा

चित्र
फोटो-अधिकारी बाढ क्षेत्र का जायजा लेते हुए तथा लोगों को सतर्क रहने को कहा हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। यमुना नदी की बाढ अब खतरनाक स्तर पर पहुँच रही है। बुधवार को जलस्तर खतरे के निशान के पास दर्ज किया गया जिससे नदी की तलहटी में बसे लोगों की परेशानी तो बढ ही रही साथ ही प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है और बाढ की सम्भावित स्थिति से निपटने के इंतजाम भी शुरू कर दिए हैं। इस वर्ष जुलाई में राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में औसत से अधिक बरसात हो रही है जिसका असर क्षेत्र से गुजर रही यमुना और बेतवा के जलस्तर पर पडा है और इसी माह में इन नदियों मे कई बार बाढ जैसे हालात दिख चुके हैं और यमुना में तो जुलाई माह में जलस्तर चौथी बार बढा है हालाकि चेतावनी स्तर पर नही पहुँचा था लेकिन सोमवार से बढना शुरू हुई यह नदी इस बार रूकने का नाम नही ले रही है और दो दिनों मे चेतावनी स्तर को पार कर दिया है। केन्द्रीय जल आयोग के प्रभारी रूपेश कुमार के अनुसार बुधवार 1 बजे नदी का जलस्तर 107.68 दर्ज किया गया है और पानी बढने की रफ्तार भी 5 सेमी प्रतिघण्टा बनी हुई है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बुधवार देररात ...

आत्म हत्या के मामले में मृतक के पिता ने ससुराली जनो के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप

चित्र
जालौन। मोहल्ला शाहगंज में अपने पिता के यहां रह रही 24 वर्ष की युवती द्वारा आत्महत्या कर लेने पर मृतक के परिजनों ने ससुराली जनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर उसे घर से निकाल कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत करते हुए कोतवाली में तहरीर दी ।पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास, जेठ, जेठानी चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। नगर के मोहल्ला शाहगंज में नबी मोहम्मद की 24 वर्षी पुत्री द्वारा घर के कुंदे से लटककर आत्महत्या कर लेने के मामले में मृतका के पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री की शादी थाना रामपुर के कासिम के साथ 3 वर्ष पहले की थी ,तब से लगातार उसकी सास, जेठ ,जेठानी तथा पति अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे हम लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराली जनों ने एक न मानी और मेरी पुत्री को घर से निकाल दिया । मेरी पुत्री पिता के घर रह रही थी कुछ दिन पहले समझौता के मामले को लेकर मैं तथा मेरी पुत्री रामपुरा गए थे लेकिन बहा सास परवीन , जेठ हाशिम, जेठानी जहांगीर, तथा पति कासिम ने झगड़ा शुरू कर दिया और उसे निकाल दिया। उक्त लोगों ने...

जहरीले कीड़े के काटने से 18 वर्षीय बालिका की मौत

चित्र
जालौन। जालौन तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अलाईपुरा में तिलक चन्द्र के पुत्र रविन्द्र कुमार की बेटी गौरी परिवार के साथ सो रही थी तभी उसको किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया और उसकी दुखद मौत हो गई, परिजनों के अनुसार रात्रि करीब 11:00 बजे  बेटी हम सभी के साथ सो रही थी अचानक से उसने परिजनों को जगाया और बताया कि मुझे किसी ने काट लिया है तब उठकर आसपास देखा तो सर्प था परिजन उसको आनन फानन में मेडिकल कॉलेज लाये ,जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों ने  उसको कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में ही दुखद मौत हो गई। गौरी के दो बहिनें और एक भाई है जिसमें गौरी सबसे बड़ी थी, इस घटना से परिवार में सन्नाटा पसरा है और परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।।

नाग पंचमी के पर्व पर भक्तों ने की नाग देवता की पूजा अर्चना

चित्र
जालौन । नाग पंचमी का पर्व ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में बड़ी श्रद्धा और भाव से मनाया गया, सुबह से ही घरों के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में नाग देवता का चित्र बनाकर उनकी पूजा अर्चना की गई तो वहीं तमाम भक्तों ने शंकर जी के मंदिर पर जाकर नाग देवता की पूजा की। नाग पंचमी का पर्व सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है हिंदू मान्यता के अनुसार आज के दिन नाग देवता की पूजा अर्चना की जाती है आज के दिन भक्त नाग देवता को दूध पिलाते हैं शंकर जी के मंदिर में बनी नाग देवता की प्रतिमा की पूजा अर्चना भी करते हैं इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में  महिलाएं अपने घरों के मुख्य द्वार पर काले रंग से नाग की आकृति बनाकर उनकी पूजा अर्चना करती हैं पूरे दिन शंकर जी के मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।

पत्रकार को पितृ शोक, पत्रकार संघ ने शोक संवेदना की व्यक्त

चित्र
जालौन। वरिष्ठ पत्रकार इरफान पठान के 90 वर्षीय पिता अब्दुल वहीद की हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो जाने पर पत्रकार संघ द्वारा एक शोक सभा संपन्न की गई इस दौरान सभी पत्रकार साथियों ने अपने साथी पत्रकार के पिता की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। दैनिक लोकभारती कार्यालय पर पत्रकार संघ की एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आलोक खन्ना ने की, इस दौरान पत्रकार साथी इरफान पठान के 90 वर्षीय पिता अब्दुल वहीद की आकस्मिक निधन होने पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई , दिवंगत आत्मा को शांति मिले तथा उनके परिवारी जनों को इस दुखद घड़ी में धैर्य प्रदान हो। इस मौके पर बबलू सेंगर महिया, महेश स्वर्णकार ,कपिल सोनी, देवेश स्वर्णकार ,महेश चौधरी, जावेद अख्तर, लकी तोमर, कौशल किशोर श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता ,सत्येंद्र, राजेंद्र बाथम, आशीष द्विवेदी, बृजेश उदानियां, विनय निगम, जसवंत प्रधान आदि मौजूद रहे।

खनुवां में सावन के तीसरे सोमवार में हुआ रुद्राभिषेक

चित्र
जालौन। सावन की तीसरे सोमवार को खंनुवा में विद्वान पंडितों द्वारा शिव जी का रुद्राभिषेक किया गया। रात्रि जागरण में शिव भक्तों द्वारा शिव और पार्वती के भक्ति मय भजन गाए गए। श्री श्री 108 महाराज शंकर दास जी करण खेड़ा के सानिध्य में ग्राम खंनुवा में बृजेश उदैनिया के यहां सावन के तीसरे सोमवार को विद्वान पंडितो द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक के बाद रात्रि जागरण में भजन संध्या के कार्यक्रम में शिव और पार्वती के भजन गाये गये।कुठौदा निवासी शिवम नगाइच वृंदावन धाम तथा पं रामराज ने संयुक्त रूप से विधि विधान से शिव का रुद्राभिषेक किया। बृजेश उदैनियां ने अपनी पत्नी के अलावा दमाद हरीश नगाइच पुत्र नवनीत नाती डिग्गू नगाइच तथा पुत्रियां शिल्पी निहारिका तथा अंजलि के साथ रुद्राभिषेक किया। इस मौके पर सुनील श्रीवास्तव पार्वती पटसारिया,नवीन उदैनियां प्रियंका, किरन, वर्षा शुक्ला तथा ध्रुव शुक्ल आदि मौजूद रहे।

लंका मीनार प्रांगण में आयोजित दंगल व मेले का उदघाटन डा.अरुण मेहरोत्रा ने किया

चित्र
फोटो-डा.अरुण मेहरोत्रा पहलवानों का परिचय लेते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। नगर के प्राचीन लंका मीनार के प्रांगण में आयोजित दंगल व मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक डाक्टर अरुण मेहरोत्रा द्वारा किया गया। लंका मीनार के प्रांगण में आयोजित दंगल व मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक डा. अरुण मेहरोत्रा ने  बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की उपस्थिति में किया।अपने उद्धबोधन में उन्होंने कहाकि कुश्ती की परम्परा हमारे देश की प्राचीन परम्परा है जो आज बिलुप्त होती जा रही है। उन्होनें कहाकि हम बचपन में देखते थे की कुश्ती के अखाड़े थे आज यह अखाड़े बिलुप्त हो गये लोग मोबाइल पर निर्भर हो गये।  व्यवस्थापक विवेक निगम द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा विवेक व विकास के बीच तथा सूरज व सोनू के बीच कुश्ती सम्पन्न हुई।इस दौरान खाने पीने के सामान के अलावा झूला मुख्य आर्कषण का केंद्र रहा। इस दौरान पालिका अध्यक्ष अरविन्द यादव, उपनिरीक्षक उपेन्द्र शुक्ला,जितेन्द्र सिंह,श्रवण निगम आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

मनोज कुमार सिंह उपजिलाधिकारी कालपी बने तथा मंगलवार को कार्य भार ग्रहण किया

चित्र
फोटो-मनोज कुमार उपजिलाधिकारी हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। मनोज कुमार सिंह कालपी के नये उपजिलाधिकारी बने। मंगलवार को उन्होनें कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विदित हो कि गत माह पहले शासन ने इस परगना के एसडीएम रहे सुशील कुमार सिंह का स्थानान्तरण मथुरा हो गया था जिसके बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने यहां पर न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात एसडीएम अतुल कुमार को गत 3 जुलाई को जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन महज 24 दिन बाद जिलाधिकारी ने इस पद की जिम्मेदारी मनोज कुमार सिंह को सौँपी है। मंगलवार को उन्होने अपना दायित्व सभाँल कर कामकाज शुरू कर दिया है। नव नियुक्त एसडीएम के अनुसार इससे पहले वह माधौगढ मे तैनात थे तथा बिहार प्रदेश के मूल निवासी है। इस दौरान उन्होने कहाकि जनता को जायज समस्या के लिए भटकना नही पडेगा तथा प्राथमिकता से जन समस्याओं का निस्तारण होगा।

ट्रक से चोरी का सरिया ले जारहे चोरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी तथा एक व्यक्ति गोली से घायल होगया उनके पास से 15 कुण्टल सरिया के साथ असलाहा बरामद हुए

चित्र
फोटो-पकडे गये चोर व सरिया लदा ट्रक हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। देररात ट्रक से चोरी का सरिया ले जा रहे अन्तर्जनपदीय चोरो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया तो तीन को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 15 कुन्तल सरिया के साथ अबैध असलहे भी बरामद हुए हैं। विदित हो कि काफी दिनों से क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारतों से सरिया चोरी की वारदाते हो रही थी जिसमे हाईवे स्थित निर्माणाधीन पैट्रोल पम्प और एक भवन में गत माह ही चोरी हुई थी। चोरो की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे मे भी कैद हुई थी। मामला उच्चाधिकारियों के सज्ञाँन में आया तो पुलिस अधीक्षक ने इलाकाई पुलिस के साथ एसओजी टीम को भी चोरो की तलाश में लगाया था। सोमवार देररात कोतवाली प्रभारी परमहँस तिवारी व एसओजी प्रभारी रिँकू चौधरी को सूचना मिली थी कि ट्रक मे सवार चोर सरिया लेकर इटौरा रोड से गुजरने वाले है। सूचना को संज्ञान में लेकर दोनो टीमो ने उक्त रोड स्थित बरदौली गांव को जाने वाले रोड  से कुछ दूरी पर रोड पर ट्रको की चैकिंग शुरू की थी लेकिन जैसे ही एक ट्रक आया और टीम ने रोका तो ट्रक में सवार ...

यमुना नदी का जल स्तर तेजी से बढता हुआ 106 मीटर पर पहुंचा तथा रात्रि मे खतरे के निशान तक पहुंचने की सम्भावना

चित्र
फोटो-पुलिस अधीक्षक बाढ का अवलोकन करते हुए तथा नाविकों को बाढ किट देते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी पुलिस अधीक्षक व एडीएम ने रायड दिवारा के नाले पर भरा पानी का जायजा लिया तथा नाविकों को बाढ किट वितरण किये कालपी(जालौन)। कोटा बैराज  बाँध से साढे तीन लाख क्यूसेक पानी छोडे जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर फिर बढना शुरू हो गया है। मंगलवार को नदी का आँकड़ा 106 के ऊपर दर्ज हुआ जिसके खतरे के निशान के पार जाने की सम्भावना है। राजस्थान में हो रही भारी बर्षा के कारण सावन माह में यमुना का जलस्तर तीन बार बढ चुका है हालाकि पानी खतरे के निशान से काफी नीचे रहा था लेकिन रविवार को चम्बल नदी पर बने कोटा बैराज का जलस्तर अधिक हो जाने के कारण साढे तीन लाख क्यूसेक पानी चम्बल मे छोडा गया था जिसने सोमवार सुबह ही अपना असर दिखा दिया था और क्षेत्र के दो गाँवो का सड़क सम्पर्क पूरी तरह टूट गया था हालाकि लोगों और प्रशासन को इसके और ज्यादा बढने का अनुमान नही था लेकिन मंगलवार को यमुना का जलस्तर खतरनाक स्थित में पहुंच गया है आलम यह है कि महेवा ब्लाक का पडरी गांव और कदौरा ब्लाक का रायढ दिवारा टापू बन गय...

अवध बिहारी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा शुभारंभ, कलशयात्रा पर बरसे फूल

चित्र
फोटो परीचय-श्रीमद् देवी भागवत कथा के लिए निकलती कलशयात्रा  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। चंदकुआं चौराहा के समीप स्थित राठौर समाज द्वारा संचालित अवध बिहारी लाल मंदिर में सोमवार से श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इससे पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई। कलश यात्रा दोपहर के समय मंदिर से शुरू हुई। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं आम्रपत्तों एवं पुष्पों से सुसज्जित कलश अपने सिर पर रखकर मंगल गीत गाती हुईं चल रहीं थीं। पुरुष माथे पर चंदन का लेप लगाकर हरि नाम का उच्चारण करते हुए चल रहे थे। बच्चे भी पताकाएं लहराते हुए डीजे पर खूब नाच रहे थे। सबसे आगे कथा के परीक्षित सभासद विनोद सोनी सिर पर भागवत पुराण रख कर चल रहे थे। मोहल्ले का भ्रमण कर कलश यात्रा मंदिर पहुंची जहां श्रीगणेश पूजन के उपरांत कथावाचक आचार्य कृपासिंधु द्विवेदी सिमिरिया, वृंदावन धाम ने अपने मुखारबिंद से प्रथम दिवस की कथा का श्रवण उपस्थित श्रोताओं की कराया। इस दौरान विनोद सोनी घुरा, मनोज राठौर, दिनेश सोनी, नरेश राठौर, सुरेश बजाज, ध्रुव सोनी, भूरी सोनी, ओमकुमारी, राम देवी, रानी...

सूने घर के ताले चटका कर पार किए नकदी जेवर

चित्र
कोंच। सूने पड़े एक घर के ताले चटका कर चोर नकदी व सोने चांदी के जेवर और अन्य कुछ सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित गृहस्वामी ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।  थाना रेंढर क्षेत्र के ग्राम महतवानी निवासी सुंदरम पांचाल पुत्र रामखिलावन बीते कुछ समय से कोंच में मोहल्ला जवाहर नगर में घर बनाकर परिजनों संग रह रहा है। रविवार को वह घर में ताला डालकर परिजनों संग ओरछा मंदिर दर्शन करने गया हुआ था। सोमवार की सुबह जब वह करीब 4 बजे वापस घर पहुंचा तो उसने देखा, घर के मेन गेट व कमरे का ताला टूटा हुआ पड़ा था और बक्से में रखे 60 हजार रुपए, सोने का मंगलसूत्र , कमरपेटी, चांदी की पायलें, पीतल का कुछ सामान गायब था। बच्चे की गुल्लक भी टूटी पड़ी थी जिसमें से भी रुपये गायब थे। सुंदरम ने घटना की सूचना पीआरबी सहित कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरी जांच पड़ताल की। सुंदरम ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सुंदरम ई-रिक्शा चलाकर परिवार की आजीविका चलाता है।

राजकीय महाविद्यालय में रोपे गए लाभदायक पौधे

चित्र
कोंच। पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत सोमवार को महंत नगर इलाके में स्थित राजकीय महाविद्यालय में छाया, औषधि एवं फलदायक तमाम पौधे रोपे गए।  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक, प्रो. मनीष वर्मा एवं डॉ. मनीष पटेल सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मियों व छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में महोगनी, पारस पीपल आंवला, अमरूद, आम, बेलपत्र, जामुन, सागौन आदि के पौधे क्यारियां बनाकर रोपे और उन्हें सींचा। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि पेड़ पौधों का कटना और घने जंगलों का अस्तित्व खत्म होते जाना पर्यावरण और प्रकृति के लिए चिंताजनक है। सभी लोगों को चाहिए कि अपने घर में अथवा आसपास खाली पड़ी भूमि पर पेड़ पौधे जरूर लगाएं और उनका संरक्षण भी करें।

खतौनी कक्ष के बाहर से किसान का पर्स पार किया, पुलिस से शिकायत

चित्र
कोंच। टप्पेबाजों ने भीड़भाड़ के बीच तहसील स्थित खतौनी कक्ष के बाहर एक किसान की जेब में से पर्स पार कर दिया। पर्स में 6 हजार रुपए थे। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।  ग्राम रूपपुरा थाना नदीगांव निवासी आशीष पांडे पुत्र शिवकुमार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे वह तहसील स्थित खतौनी कक्ष से खतौनी निकलवाने गया हुआ था। तभी कक्ष के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पेंट की जेब में से पर्स पार कर दिया। पर्स में 6 हजार रुपए, आधार कार्ड और पोस्ट ऑफिस कार्ड रखा हुआ था। मामले में आशीष ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

'झूलन में आज सज-धज कर युगल सरकार बैठे हैं'

चित्र
फोटो परिचय-गायन की प्रस्तुति देते गायक  फोटो परिचय-झूले में विराजमान रामलला सरकार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * रामलला के आंगन में उतरे राग रागिनियां, झूला महोत्सव में संगीत पर झूम रहे हैं श्रोता कोंच। प्रथम स्वातंत्र्य समर की रणांगना महारानी लक्ष्मीबाई के गुरुद्वारे ऐतिहासिक रामलला मंदिर में आजकल झूला महोत्सव की धूम मची है। पक्के और सुगम संगीत की स्वर लहरियों से समूचा वातावरण गुंजायमान है। करीब पखवाड़े भर चलने वाले इस महोत्सव को लेकर स्थानीय और दूरदराज के संगीत प्रेमी पूरे वर्ष भर बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं। महोत्सव के पहले दिन रविवार रात जहां सुगम संगीत में भजनों और झूलों का गायन हुआ, वहीं शास्त्रीय विधा के जानकारों ने ऐसा समां बांधा कि राग रागिनियां रामलला के आंगन में नृत्य करते से लगे। झूला महोत्सव में तमाम नामवर और संगीत के नवोदित जानकारों ने अपने रागों से श्रोता समुदाय को आनंदित किया। शास्त्रीय संगीत पर अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले अवकाश प्राप्त संगीत शिक्षक ग्यासी लाल याज्ञिक ने मां सरस्वती का आह्वान किया, 'मां शारदे वीणा अपनी बजा दे', उन्होंन...

जलाभिषेक और शिवार्चन हुए शिवालयों में, बोल बम की गूंज रही

चित्र
फोटो परिचय-महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते भक्त  कोंच। भगवान शिव के सर्वाधिक प्रिय होने के नाते पूरे सावन के महीने भूतनाथ की उपासना का विधान है। शिव भक्त नाना प्रकार से औघड़ दानी को प्रसन्न करने में जुटे हैं। तीसरे सोमवार को नगर व क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ जुटी। भक्तों ने आशुतोष भगवान भोलेनाथ को बिल्वपत्र, पुष्प और नैवेद्य अर्पित किए। भोर से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्घालुओं का तांता लग गया था, जहां देखो वहां बोल बम और भोलेनाथ के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। बाग-बगीचों, मंदिरों और शिवालयों की नगरी कोंच में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को हर तरफ बम-बम भोले की स्वर लहरियां सुनाई दे रही थीं। इसके अलावा नगर के बाहरी इलाकों में अवस्थित शिव मंदिरों झलेश्वर व पठेश्वर में भी श्रद्घालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। नगर के बीचों बीच चंदकुआं पर स्थित भूतेश्वर मंदिर पर बड़े भोर से ही महिलाओं व अन्य श्रद्धालुओं का तांता जलाभिषेक के लिए शुरू हो गया था जो दिन चढे तक जारी रहा। दीर्घायु के प्रदाता भगवान मारकंडेश्वर महाराज के मंदिर में भी भक्त श्रद्घालु उनक...

दो भाइयों ने नाबालिग से की छेड़छाड़, स्कूल आते-जाते करते हैं तंग

चित्र
कोंच। कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली नाबालिग के साथ दो भाइयों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। स्कूल आते-जाते दोनों भाई किशोरी को लगातार तंग करते आ रहे थे और किशोरी पिछले कई दिनों से इन दोनों भाइयों की हरकतें बर्दाश्त करती आ रही थी। पिछली 5 जुलाई को जब वह स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में उसका हाथ पकड़ लिया और दोनों भाई उसे धमका कर अपने साथ ले गए और ओछी हरकतें की। मामला फिलहाल कोतवाली पहुंच चुका है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कस्बे के एक मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी बेटी जिसकी उम्र करीब सत्रह साल है, कस्बे के एक स्कूल में पढ़ती है। कुछ समय से मोहल्ले के ही रहने वाले दो भाई उसकी नाबालिग बेटी को परेशान करते आ रहे हैं और आए दिन उसके साथ छेड़खानी करते रहते हैं। उसकी बेटी एक दिन हिम्मत करके उन दोनों के घर चली गई और उनकी मां से इस पूरे प्रकरण की शिकायत की लेकिन मां ने अपने बेटों को डांटने के बजाए उसी पर आगबबूला हो गई तथा बेटी की फोटो इंस्टाग्राम पर डाल दी। 5 जुलाई को बेटी के साथ एक बार फिर छेड़छाड़ की गई, स्कूल जाते ...

सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों से दो-दो हाथ करते दिखे दुकानदार

चित्र
फोटो परिचय-अधिकारियों से हॉट टॉक करते दुकानदार फोटो परीचय-स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल देख एसडीएम को फोन करतीं ईओ मोनिका उमराव  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * बिना पुलिस फोर्स और सक्षम अधिकारियों के अभियान को लगा पलीता  * टांय-टांय फिस्स हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान, खानापूर्ति करते दिखे अधिकारी  कोंच। कस्बे में सोमवार को चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान टांय-टांय फिस्स होकर रह गया। बिना पूरी तैयारी के जब अभियान चलेगा तो उसकी भ्रूण हत्या तो होनी ही थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जो अतिक्रमण हटाओ अभियान 26 जुलाई को शुरू होना था वह उस दिन मूसलाधार बारिश के चलते नहीं हो सका था। चूंकि अधिकारी अतिक्रमण हटाने की घोषणा तो कर ही चुके थे सो ले-देकर कुछ तो दिखाना था। सोमवार को बिना किसी तैयारी और सक्षम अधिकारियों के जब पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो उसे सब्जी मंडी में दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा। दुकानदार जब उग्र हुए तो ईओ ने एसडीएम को फोन मिलाया जिस पर नायब तहसीलदार शादुल्लाह खान को भेजा गया जिन्होंने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। सोमवार की दोप...

बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर फूटा लोगों का गुस्सा, जाम लगाकर नारेबाजी की

चित्र
फोटो परिचय-रोड जाम किए लोगों से बात करते पुलिस अधिकारी फोटो परिचय-बिजली घर में ताला लगा कर धरना देते नागरिक  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पुलिस ने धमका कर जाम खुलवाया, एफआईआर की धमकी से डरे नागरिकों ने घेरा बिजली दफ्तर  * मोहल्ले वाले बोले, जलभराव, छतों से गुजरती बिजली की लाइनें, फुंके पड़े ट्रांसफार्मर, फैली पड़ी गंदगी बने उनका मुकद्दर, नहीं सुन रहा कोई कोंच। बदहाली में बसर कर रहे मोहल्ला गांधीनगर के बाशिंदों ने चौपट बिजली व्यवस्था से आजिज आकर सोमवार को इलाकाई सभासद के साथ नगर के प्रमुख चौराहे चंदकुआं पर जाम लगा दिया। जाम में महिलाओं और बच्चों की भी अच्छी खासी संख्या थी। नागरिकों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काफी देर तक जिंदाबाद मुर्दाबाद करते रहे। आवागमन ठप्प पड़ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों को धमका दिया, एफआईआर की धमकी से नागरिक डर गए और वहां से जाम हटा दिया लेकिन पास में ही स्थित बिजली दफ्तर की घेराबंदी कर डाली। कुछ देर बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के आश्वासन के बाद अपने घरों को चले गए। कोंच नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 गांधी नगर...

नव आगुंतक खंड शिक्षा अधिकारी का सम्मान तथा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी का विदाई समारोह मनाया शिक्षक संघ ने

चित्र
जालौन। विकासखंड जालौन के बीआरसी सभागार में नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी  का स्वागत सम्मान समारोह एवं जालौन ब्लॉक से स्थानांतरित पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राजपूत का विदाई समारोह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई जालौन द्वारा बीआरसी भिटारा के सभागार में आयोजित किया गया।शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा ने  पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी के निष्पक्ष और अच्छे सहयोगात्मक कार्यकाल एवं उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक ने नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी से भी सहयोगात्मक निरीक्षण और शिक्षक समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की।अंत में पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति राजपूत को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र निरंजन ने किया।इस मौके पर  विद्यासागर मिश्र, मनीष समाधिया,अरविंद श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह निरंजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह विराट, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जाटव, संयुक्त मंत्री द्वय अरविंद निरंजन/ योगेश कुलश्रेष्ठ, राजीव थापक उमेश पटेल, रूपेंद्र सक्सेना, बलवान सिंह पाल,आ...

अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय महिला ने की आत्म हत्या

चित्र
जालौन। अज्ञात कारणों के चलते 24 वर्षीय महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोहल्ला शाहगंज निवासी तमन्ना पुत्री नवी मोहम्मद उम्र लगभग 24 वर्ष ने रविवार की शाम को अज्ञात कारणों के चलते उस समय घर में लगे कुंदे में रस्सी फसा कर आत्महत्या कर ली जब घर में कोई नहीं था। जैसे ही परिजन घर आए उसे कुंदे से लटका देखा तो चीख पुकार शुरू हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया मृतका की शादी 3 वर्ष पूर्व थाना रामपुरा के कासिम पुत्र अब्दुल हमीद के साथ हुआ था ,पति से विवाद होने पर तमन्ना अपने पिता के यहां रह रही थी कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि युक्त मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित साफ हो पाएगी।

भाजपाइयों ने महिला सांसद के खिलाफ अभ्रद और अमर्यादित टिप्पणी करने बाले मौलाना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग

चित्र
0-मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा जालौन। मौलाना साजिद रशीदी द्वारा महिला सांसद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर नगर के भाजपाइयों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की, जिसने सनातनी महिला के खिलाफ गैर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष अभय राजावत , कुंवर सिंह यादव, यादवेंद्र सिंह, प्रदीप सक्सेना, पवन श्रीवास्तव, आशीष परिहार, राजीव मोहन मिश्रा, नितेश अग्रवाल, आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी विनय मौर्य को सौंपते हुए लिखा कि मौलाना साजिद रशीदी द्वारा लोकसभा में निर्वाचित सनातनी महिला संसद के खिलाफ जो अभद्र तथा अमर्यादित टिप्पणी की है उसे सभ्य समाज कतई स्वीकार नहीं करेगा । इस प्रकार के अमर्यादित बयान से सनातनी लोगों में आक्रोश पनप रहा है, नारी का अपमान सहन नहीं किया जाएगा ,मौलाना के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर उसे दंडित किया जाए।

घाट बाली माता से बिरिया खेड़ा जाने बाले पुल के ऊपर से पानी बहने से आवागमन ठप्प

चित्र
जालौन। घाट वाली माता मंदिर से बिरिया खेड़ा मंदिर तक जाने वाले रास्ते में मलंगा पुल के ऊपर से पानी निकलने से रास्ता बंद हुआ। लगातार हो रही बारिश से अब नदी नाले मलंगा आदि उफनाने लगे हैं। नगर की प्रसिद्ध घाट वाली माता से बिरिया खेड़ा हनुमान जी मंदिर तक जाने के लिए बीच में मलंगा पर पुल बना हुआ है सोमवार को सुबह जब श्रद्धालु दर्शन के लिए गए तो देखा कि पुल के ऊपर एक फीट से अधिक पानी चल रहा है हालांकि अभी पैदल पुल से निकल सकते हैं अगर थोड़ा पानी और बढ़ा तो रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो जाएगा।

डिजिटल व स्मार्ट भारत में जर्मनी की टेक्नोलॉजी पर बना राइन केविल व वायर की बेहतरीन क्वालिटी के चलते रेलवे व वीएसएनएल में सफ्लाई दे रहा

चित्र
फोटो-कम्पनी के लोग प्रमाण पत्र देते हुए हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। डिजिटल व स्मार्ट भारत में जर्मनी की टेक्नोलॉजी पर बना राइन केबिल व बायर की बेहतरीन क्वालिटी की बजह से इण्डियन रेलवे व बीएसएनएल कम्पनी में सप्लाई दे रहा है। उक्त बात कम्पनी के आरएसएम नरेन्द्र निषाद ने कही। नगर के रूद्राक्ष रेस्टोरेंट में राइन केबिल व वायर की डीलर मीट जिसमें कालपी,जालौन,हमीरपुर, कानपुर देहात के आधा सैकड़ा लोगों ने भाग लिया तथा कम्पनी के आरएसएम नरेन्द्र निषाद ने कहाकि यह कम्पनी जर्मन की प्रसिद्ध नदी राइन नदी के नाम से स्मार्ट भारत में स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने की बात कही।वही एएसएम ग्वालियर सम्भाग नितेश जैन ने कहाकि डबल पीबीसी में बना उनका केबिल व तार बड़ी कम्पनियों को मात दे रहा है। कार्यक्रम को एएस एम मारूफ बारसी ने कहाकि हमारी गुणवक्ता ही हमारी पहचान है।वही राजा इलैक्ट्रोनिक के राजा भाई ने सभी डीलरों का आभार व्यक्त किया तथा आये हुये अतिथियों का स्वागत किया।इस दौरान राजा भाई के अलावा फिरोज भाई,मोथरी,साजिद खान,कफील कुरैशी,जीशान,बृजेन्द्र कोष्ठा,अलीम,मामू आदि बड़ी संख्य...

लंका मीनार प्रांगण में 29 जुलाई को मेला व दंगल का आयोजन होगा जिसका उदघाटन विधायक विनोद चतुर्वेदी करेंगे

चित्र
फोटो-लंकामीनार हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। नगर का करीब दो सौ साल पुराना नाग पंचमी मेला व कुश्ती का महा दंगल का उदघाटन 29 जुलाई को क्षेत्रीय विधायक के द्वारा किया जायेगा। उक्त जानकारी लंका मीनार के व्यवस्थापक डाक्टर विवेक निगम ने देते हुये बताया कि इस प्रांगण में नाग पंचमी के मेले व दंगल कुश्ती की प्राचीन परम्परा है जोकि सैकड़ों वर्ष पुरानी है।इस वर्ष नाग पंचमी 29 जुलाई मंगलवार को है इस लिए मेला भी इसी दिन लगेगा तथा शाम चार बजे क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा इस मेले व दंगल का उद्घाटन किया जायेगा तथा जनपद समेत आस पास के जनपदों के नामी-गिरामी पहलवान हिस्सा लेंगी तथा महिला पहलवानों की कुश्ती भी करायी जायेगी।इस मेले में जहां एक ओर लोग कुश्ती का आनन्द लेते हैं।तो वही दूसरी ओर बच्चें झूला झूलते हैं तथा कुछ लोग लंका मीनार के शिखर पर चढ़कर आनन्द लेते हैं।मेले में खाने पीने की चीजों के अलावा खिलौने आदि की भी दुकानें लगाई जाती है।इस प्रांगण में विशाल नाग नागिन की आकृति का जोड़ा है जिसकी बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करतें हैं।वही पुलिस ने भी नाग पंचमी को ल...

सतोह पर फिर पानी में बह गया निर्माणाधीन पुल का अस्थाई रास्ता, कोंच-एट रोड पर यातायात ठप्प

चित्र
फोटो परिचय-सतोह में सड़क पर चल रहे पानी का मुआयना करतीं एसडीएम ज्योति सिंह  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * मौका मुआयना किया एसडीएम ने, कहा कि रूट डायवर्जन किया गया है  * बड़े वाहन उरई रोड होकर और छोटे वाहन बैरागढ़ के रास्ते आ-जा सकेंगे  कोंच। कोंच-एट सड़क मार्ग पर एक बार फिर यातायात ठप्प हो गया है। ग्राम सतोह के पास निर्माणाधीन पुल के समीप आवागमन के लिए बनाए गए अस्थाई पुल का बारिश के पानी में बह जाना इसका कारण बना है। पिछले साल भी इसी तरह की स्थिति बनी थी और महीनों आवागमन प्रभावित रहा था। एसडीएम ने मौका मुआयना कर फिलहाल बड़े एवं छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया है, साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टि से ग्राम प्रधान को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। एट से भीखेपुर तक वाया कोंच बनाए जा रहे स्टेट हाईवे पर पुल पुलियों का निर्माण कार्य पिछले साल से जारी है जो अभी भी अधूरा है। इसी कड़ी में तहसील कोंच के ग्राम सतोह के पास ब्रिटिश काल का बना पुराना पुल भी तोड़कर नए सिरे से बनाया जा रहा है। पुल के ठीक बगल से आवागमन हेतु पिछले साल अस्थाई रूप से डायवर्जन रास्ता बनाया गया था...

जल्द ही भू-माफिया घोषित होंगे सरकारी जमीनों पर कब्जा किए बैठे लोग

चित्र
फोटो परिचय-एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में निर्देश देतीं एसडीएम  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * टास्क फोर्स की बैठक में बोलीं एसडीएम, सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को तत्काल चिन्हित करें कोंच। सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को जल्द ही चिन्हित कर उनके कब्जे से जमीन निकालने की कार्रवाई शुरू होगी। एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में एसडीएम ने टास्क फोर्स में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। कहा कि जल्द ही ऐसे भू-माफियाओं को चिन्हित करने की कार्रवाई पर अमल करें। तहसील स्थित अपने कार्यालय में शनिवार की देर शाम बैठक कर एसडीएम ज्योति सिंह ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं को चिन्हित करें ताकि उन्हें भू माफिया घोषित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी खलिहान, नाली, चकरोड, खाद के गड्ढों, श्मशान घाट, तालाब आदि की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं ...

निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पानी में ही डूबे गई इंटरलॉकिंग सड़क

चित्र
फोटो परिचय-इंटरलॉकिंग सड़क पर भरे पानी से गुजरता बाइक सवार  कोच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * आठ महीने पहले ही बनवाई थी नगरपालिका ने 18 लाख की लागत वाली सड़क  * साइडों में बिना किसी नाली के बनी है बक्शेश्वर से काली मंदिर तक की इंटरलॉकिंग सड़क  कोंच। नगरपालिका द्वारा लगभग आठ महीने पहले बनवाई गई बक्शेश्वर से काली मंदिर तक की इंटरलॉकिंग सड़क लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। कभी इसके ध्वस्त होने तो कभी पानी में डूबने की खबरें लगातार आम होती रहतीं हैं और एक तरह से आम जनता की खून-पसीने की कमाई का 18 लाख रुपया बंदरबांट का शिकार होकर रह गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने इस इंटरलॉकिंग सड़क की पोल खोल कर रख दी है। इसे इंजीनियरिंग का ही कमाल कहा जाएगा कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे खेतों के पानी में यह सड़क पूरी तरह से डूब गई है और लोगों का आवागमन ठप्प हो गया है। नगरपालिका द्वारा बनवाई गई उक्त इंटरलॉकिंग सड़क बनने के बाद आठ महीने भी ढंग से नहीं चल सकी। अव्वल तो साइडों में सपोर्ट नहीं होने से इसका उखड़ना शुरू हो गया है। दूसरे, सड़क बना...

'झूला झूलें जनक लली हो रामजी के संग'

चित्र
फोटो परिचय-सनातनी घर में झूले में विराजे राधाकृष्ण व लड्डू गोपाल  फोटो परिचय-कल्याणराय महाराज को झूला झुलाते पुजारी अर्जुन पंडित  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * सावन तीज पर मंदिरों में झूले पड़े, महिलाओं ने झूला गीत गाकर मनाया उत्सव कोंच। सावन तीज जिसको हरियाली तीज भी कहते हैं, रविवार को सनातनी घरों और मंदिरों में पूरे श्रद्धा भाव से मनाई गई। मंदिरों में परंपरागत रूप में भगवान के श्रीविग्रहों को झूलों में पधरवाया गया। इसके साथ ही ऐतिहासिक रामलला मंदिर में पखवाड़े भर चलने वाले झूला महोत्सव का भी श्रीगणेश हो गया जिसमें सुगम और शास्त्रीय संगीत की जुगलबंदी का श्रोताओं ने आनंद उठाया। मंदिरों में महिलाओं ने झूला गीत और भजन गाकर भगवान को प्रसन्न करने का उपक्रम किया। सावन तीज पर सनातनी परंपरा वाले घरों में भगवान के श्रीविग्रह हरीतिमा लपेटे और पुष्पाच्छादित झूलों में पधरवा कर उनकी आरती पूजा की गई। परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर भगवान का स्तवन किया। सायं वेला में नगर के विभिन्न मंदिरों में भी झूले पड़े। सीतानाथ मंदिर में झूले में अनुज लक्ष्मण और माता सीता के साथ विहार...